10 Lines On Butterfly In Hindi And English Language

आज हम तितली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Butterfly in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Butterfly In Hindi


  1. तितली बहुत ही खूबसूरत और रंग बिरंगी होती है और तितली को कई जगहों पर पाया जाता है।
  2. तितली का औसत जीवनकाल दो से चार हफ्तों का ही होता है।
  3. तितली कभी सुन नहीं सकती, लेकिन हमेशा होने वाले कंपन को पहचान पाती है।
  4. पूरे विश्व में लगभग तितलियों की 25000 प्रजातियां पाई जाती हैं।
  5. तितली 17 फीट प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है और पेड़ों पर जाकर बैठ जाती है।
  6. एक अनुमान के अनुसार तितली की आंखों में लगभग 6000 लेंस होते हैं और इस वजह से वह किसी भी किरण के आरपार देख पाती हैं।
  7. अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड़कर तितली प्रत्येक जगह पाई जाती हैं, क्योकि अत्याधिक ठंड होना तितलियों के लिए सही नहीं होता है।
  8. तितली का वैज्ञानिक नाम ‘’रोपालोसेरा’’ है।
  9. तितलियों के प्रसिद्ध प्रजातियों में एन टीपीएन तितली, अपोलो तितलीसोफिया तितली, मैकन तितली प्रमुख होती है।
  10. सबसे तेज उड़ने वाली तितली में ‘’मोनार्च तितली’’ का नाम सबसे पहले आता है।

5 Lines On Butterfly In Hindi


  1. दुनिया की सबसे बड़ी तितली ‘’जायंट बर्डविंग’’ है।
  2. तितलियों के समूह को ‘’Flutter’’ कहा जाता है।
  3. तितली शाकाहारी होती है और वह फूलों के रस को पीती है।
  4. तितली की जीभ लंबी होती है, जो ट्यूब के आकार की होती है, जिसके माध्यम से तितली तरल पदार्थों को आसानी के साथ ग्रहण कर सकती हैं।
  5. तितली के सिर के ऊपर दो एंटीना होते हैं, जिसके माध्यम से वह सुनने और सूंघने का काम करती हैं।

10 Lines On Butterfly In English


  1. Butterfly is very beautiful and colorful and butterfly is found in many places.
  2. The average lifespan of a butterfly is only two to four weeks.
  3. The butterfly can never hear, but it can detect vibrations that are always occurring.
  4. There are about 25000 species of butterflies found all over the world.
  5. The butterfly flies at a speed of 17 feet per hour and sits on the trees.
  6. It is estimated that there are about 6000 lenses in the eyes of a butterfly and because of this, it is able to see through any ray.
  7. Butterflies are found everywhere except the continent of Antarctica, because extreme cold is not good for butterflies.
  8. The scientific name of the butterfly is “Ropalosera”.
  9. Among the famous species of butterflies, N Tpn butterfly, Apollo butterfly, Sophia butterfly, Macan butterfly are prominent.
  10. The name “Monarch butterfly” comes first in the fastest flying butterfly.

5 Lines On Butterfly In English


  1. The largest butterfly in the world is the “Giant Birdwing”.
  2. A group of butterflies is called “Flutter”.
  3. Butterfly is herbivorous and it drinks the juice of flowers.
  4. The tongue of a butterfly is long, which is tube-shaped, through which the butterfly can easily absorb liquids.
  5. A butterfly has two antennae on top of its head, through which it does the work of hearing and smelling.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया तितली के बारे में। आशा करता हूं कि तितली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Butterfly In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!