10 Lines On Christmas Festival In Hindi And English Language

आज हम क्रिसमस के त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Christmas Festival in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

क्रिसमस त्यौहार जिसे पुरे दुनिया में बहोत ही हर्ष और उल्हास के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार को हमारे भारत में भी मनाया जाता है। जैसा की हम सब को पता है भारत में कही धर्म के लोग रहते है और कही भाषाएँ भी बोली जाती है।

इसके बावजूद भी भारत में सभी धर्म के लोग एक दूसरे के त्यौहार भाई चारे के साथ मानते है। आज हम भारत में मनाये जाने वाले सभी त्योहारों में से एक त्यौहार जो की क्रिसमस है उस पर १० पक्तिया लिखेंगे।

आज जो 10 lines हम क्रिसमस के त्यौहार पर लिखेंगे वह आपको आज के इस लेख में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में मिलेंगे।

10 Lines On Christmas Festival In Hindi


  1. क्रिसमस यह ईसाइ धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार है, इस त्यौहार को भगवान यीशु के जन्म के खुशी में 25 दिसंबर को मनाया जाता है।
  2. क्रिसमस विश्व के सभी ईसाइ धर्म के और दूसरे धर्म के लोगो द्वारा बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
  3. क्रिसमस के दिन लगभग पूरे विश्व में सभी जगह अवकाश रहता है।
  4. यह त्योहार हमें अपने कर्तव्य का पालन करने और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
  5. क्रिसमस के दिन का सभी बच्चे सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि इस दिन सांता क्लॉस उन्हें खिलौने और मिठाईया देता है।
  6. क्रिसमस के दिन सभी लोग मिलकर गिरजाघर को बहुत ही खूबसूरती के साथ रंग बिरंगी रंगो और सजावट के सामान से सजाते है।
  7. गिरजाघर में जाकर सभी लोग अपने इष्ट को याद करते हुए मंगल कामना की प्रार्थना करते हैं।
  8. क्रिसमस के इस दिन बाजार में काफी भीड़भाड़ होती है और सभी बच्चे और बड़े अपने लिए नए-नए कपड़े और केक, मिठाइयां खरीदते हैं।
  9. कई बच्चे एक कागज में अपनी इच्छा को लिख कर तकिए के नीचे रखते हैं, क्योंकि उनको यह विश्वास होता कि सांता क्लॉज उनकी इच्छा पूरी करने आएगा।
  10. क्रिसमस के त्यौहार पर क्रिसमस ट्री का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए क्रिसमस ट्री को रंग बिरंगे कागज से सजाया जाता है और उसके आस पास बहोत से उपहार रखे जाते है।

5 Lines On Christmas Festival In Hindi


  1. ईसा मसीह को परमेश्वर का दूत कहा जाता है।
  2. कई जगह पर ईसा मसीह का जुलूस निकाला जाता है और झांकियां सजाई जाती है।
  3. वर्तमान में क्रिसमस के दिन को ईसाई धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग भी मनाने लगे हैं।
  4. कई लोग सांता क्लॉज का रूप धारण करते हैं, उनके पास एक बैग होता है जिसमें काफी सारे गिफ्ट,चॉकलेट होती है जिसे वह बच्चो और लोगों के बीच में जाकर बांटते हैं।
  5. किसमिस के दिन सभी लोग एक दूसरे के घर पर जाकर क्रिसमस की बधाई देते हैं।

10 Lines On Christmas Festival In English


  1. Christmas is the holiest festival of Christianity, this festival is celebrated on 25 December in joy of the birth of Lord Jesus.
  2. Christmas is celebrated with great pomp and joy by people of all the religions of the world.
  3. On the day of Christmas, In all the world there is holiday.
  4. This festival inspires us to perform our duty and walk on the path of truth.
  5. All the children wait for Christmas day most eagerly, because on this day Santa Claus gives them toys and sweets.
  6. On Christmas day, everyone collectively decorates the church with colorful colors and decorative objects.
  7. All the people go to the church and pray for good, and everyone remembers their gods.
  8. On Christmas day the market is very crowded and all children and elders buy new clothes and cakes and sweets for themselves.
  9. Many children write their will in a paper and place it under the pillow, because they believed that Santa Claus would come to fulfill their wish.
  10. The Christmas tree has a very important place on the Christmas festival, so the Christmas tree is decorated with colorful paper and lots of gifts are placed around it.

5 Lines On Christmas Festival In English


  1. Jesus Christ is called the messenger of God.
  2. In many places the procession of Jesus Christ is taken out and the tableaux are decorated.
  3. Presently, people of religion other than Christianity have started celebrating Christmas day.
  4. Many people take the form of Santa Claus, they have a bag containing a lot of gifts, chocolates which they distribute among children and people.
  5. On Christmas Day everyone visits each other’s house and wishes for Christmas.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया क्रिसमस के त्यौहार के बारे में। आशा करता हूं कि क्रिसमस के त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Christmas Festival In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!