10 Lines On Clouds In Hindi And English Language

आज हम बादल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Clouds in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Clouds In Hindi


  1. बादल प्राकृतिक रूप से पानी की बूंद के रूप में दिखाई देते हैं, जो बारिश के माध्यम से धरती पर आते हैं।
  2. बादल हमेशा अलगअलग टुकड़ों में बने होते हैं, जो छोटे और बड़े भी हो सकते हैं।
  3. मुख्य रूप से बादल सफेद, नीले, भूरे रंग के होते हैं और कभीकभी यह गहरे काले रंग के भी हो जाते हैं।
  4. बादल तीन प्रकार के होते हैं, जिनमें पहला cumulus cloud, दूसरा stractus cloud और तीसरा cirrus cloud होता है।
  5. जब भी हम बादल को देखते हैं, तो वह हमेशा हमें हल्के महसूस होते हैं लेकिन वास्तव में उनका वजन 500000 किलो तक होता है।
  6. कभीकभी हमें बादल सफेद दिखाई देते हैं, जो सूर्य की रोशनी से रिफ्लेक्ट होने के वजह से होते हैं।
  7. सबसे ज्यादा बादल हिंद महासागर के साउथ अफ्रीका आइसलैंड में होते हैं, जहां पर साल में सिर्फ 800 घंटे ही धूप निकल पाती है।
  8. एक अनुमान के अनुसार यदि किसी जगह पर 100 मिली मीटर या 4 इंच से ज्यादा की बारिश हो जाए, तो ऐसे स्थिति को बादल फटना कहा जाता है।
  9. बादल हमेशा चलते रहते हैं और ऐसी स्थिति हवा की वजह से निर्मित होती हैं।
  10. किसी भी बादल के टुकड़े को बनने में 1 मिनट से लेकर 2 से 3 घंटे का समय भी लग सकता है।

5 Lines On Clouds In Hindi


  1. ईरान में बादलों को हमेशा भाग्यशाली माना जाता है और ऐसे में इसे ईश्वर के आशीर्वाद के रूप में देखा जाता है।
  2. जब भी सूर्यास्त और सूर्योदय का समय होता है, तो बादल हमेशा लाल रंग के दिखाई देते हैं।
  3. जब भी बादल आते हैं, तो बारिश होने की संभावना मानी जाती है, जो लोगों के मन में प्रसन्नता लाती हैं।
  4. बादल जल चक्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं, क्योकि बादल के बिना जल चक्र पूरा नहीं हो सकता।
  5. बारिश के मौसम में बादल बनने की प्रक्रिया काफी तेजी से होती है। 

10 Lines On Clouds In English


  1. Clouds appear naturally in the form of water droplets, which come to the earth through rain.
  2. Clouds always form in separate pieces, which can be small or large.
  3. The clouds are mainly white, blue, brown in color and sometimes they become dark black.
  4. There are three types of clouds, in which the first is the cumulus cloud, the second is the stractus cloud and the third is the cirrus cloud.
  5. Whenever we see a cloud, it always feels light to us but in reality they weigh up to 500000 kg.
  6. Sometimes we see clouds as white, which is due to the reflection of sunlight.
  7. The highest clouds are in South Africa, Iceland in the Indian Ocean, where only 800 hours of sunlight can come out in a year.
  8. According to an estimate, if a place receives more than 100 mm or more than 4 inches of rain, then such a situation is called cloudburst.
  9. Clouds are always moving and such conditions are created due to wind.
  10. It may take anywhere from 1 minute to 2 to 3 hours for any cloud fragment to form.

5 Lines On Clouds In English


  1. Clouds are always considered lucky in Iran and as such are seen as a blessing from God.
  2. Whenever it is the time of sunset and sunrise, the clouds always appear red in colour.
  3. Whenever the clouds come, there is a possibility of rain, which brings happiness in the mind of the people.
  4. Clouds play an important role in the water cycle, because without clouds the water cycle cannot be completed.
  5. The process of cloud formation occurs very rapidly during the rainy season.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया बादल के बारे में। आशा करता हूं कि बादल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Clouds In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!