10 Lines On Computer In Hindi And English Language

आज हम संगणक पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Computer in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Computer In Hindi


  1. चार्ल्स बैबेज ने कंप्यूटर का आविष्कार किया था जो एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, कंप्यूटर किसी भी गणना को कम समय में हल करने के लिए सक्षम है। 
  2. कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन शब्द से हुई है और कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है, लेकिन पहले कंप्यूटर का नाम ENIAC था।
  3. कंप्यूटर का फुल फॉर्म “Common Operating Machine Purposely Used For Technological And Educational Research” है।
  4. कंप्यूटर के दो प्रमुख भाग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर होते हैं, जिसमे हार्डवेयर कंप्यूटर के पार्ट्स होते हैं जिन्हें हम छू और देख सकते हैं, जैसे कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि और सॉफ्टवेयर वो भाग होता है जिसे हम केवल देख सकते हैं लेकिन छू नहीं सकते, जैसे कि नोटपैड।
  5. कंप्यूटर आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, जो कि विभिन्न कार्य को करने के लिए सहायता प्रदान करता है और कंप्यूटर का उपयोग बहुत से क्षेत्रों में होता है, जैसे की बैंकिंग, उद्योग, शिक्षा, मनोरंजन आदि।
  6. कंप्यूटर का मस्तिष्क सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) को कहा जाता है।
  7. कंप्यूटर में दो प्रकार की मेमोरी होती हैं, जिसमे पहली प्राइमरी मेमोरी और दूसरी सेकेंडरी मेमोरी होती है।
  8. कंप्यूटर को हमारी भाषा समज में नहीं आती है, उसे सिर्फ 0 या 1 ही समज आता है।
  9. कंप्यूटर सिर्फ हाई लेवल लैंग्वेज को समझता है, जोकि बाइनरी लैंग्वेज होती है।
  10. सबसे बड़ा कंप्यूटर मेनफ्रेम कंप्यूटर होता है और सबसे तेज चलने वाला कंप्यूटर सुपरकंप्यूटर होता है।

5 Lines On Computer In Hindi


  1. कंप्यूटर के द्वारा आप घर बैठे समाचार देख और पढ़ सकते हैं, मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और घर बैठे टिकट की बुकिंग भी कर सकते हैं।
  2. कंप्यूटर के द्वारा आप ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं और खुद भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
  3. इंटरनेट को चलाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है, जिससे हम एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से जोड़ सकते है और जानकारी एक दूसरे को पल भर में साझा कर सकते है। 
  4. देश के रक्षा के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है, जैसे की देश की खुफिया एजेंसीस सैटेलाइट का उपयोग करके जानकारी को इकट्ठा करती हैं।
  5. कंप्यूटर का प्रमुख कार्य जानकारियों को सहेजना और साझा करना होता है, परंतु आज के कंप्यूटर की सहायता से कठिन से कठिन कार्य को हल किया जा सकता है और आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग हर जगह किया जाता है।

10 Lines On Computer In English


  1. Charles Babbage invented the computer which is an electronic machine, the computer is capable of solving any calculation in a short amount of time.
  2. The origin of the word computer is from the Latin word and computer is called Sangnak in Hindi, but the name of the first computer was ENIAC.
  3. The full form of computer is “Common Operating Machine Purposely Used For Technological And Educational Research”.
  4. Two major parts of a computer are hardware and software, in which hardware is the parts of the computer that we can touch and see, such as keyboard, mouse, monitor, etc., and software is the part that we can only see but cannot touch. such as notepad.
  5. Computer has become an important part of modern life, which provides support to perform various tasks and computer is used in many fields, such as banking, industry, education, entertainment etc.
  6. CPU (Central Processing Unit) is called the brain of the computer.
  7. There are two types of memory in a computer, in which the first is primary memory and the second is secondary memory.
  8. Computer does not understand our language, it understands only 0 and 1.
  9. The computer understands only the high level language, which is a binary language.
  10. The largest computer is a mainframe computer and the fastest running computer is a supercomputer.

5 Lines On Computer In English


  1. With the help of computer you can watch and read news, get weather information, fill online forms and book tickets from the comfort of your home.
  2. Through computer you can take online classes and you can also study online.
  3. Computers are used to run the Internet, so that we can connect one computer to another and share information with each other in an instant.
  4. Computers are also used to protect the country, such as the country’s intelligence agencies collect information using satellites.
  5. The main function of the computer is to save, process and share information, but with the help of today’s computer, the most difficult task can be solved and in today’s time, computers are used everywhere.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया संगणक के बारे में। आशा करता हूं कि संगणक पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Computer In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!