10 Lines On Farmer In Hindi And English Language

आज हम किसान पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Farmer in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Farmer In Hindi


  1. भारत एक कृषि प्रधान देश है, भारत मे 70% से अधिक लोग कृषि पर निर्भर करते है।
  2. किसान गाँव मे रहते है और अपना जीवन बहुत ही साधारण तरीके से जीते है और आज देश के गावों में पहले से ज्यादा सुविधाएं मौजूद है।
  3. किसानो का सारा जीवन खेती करने मे ही व्यतीत होता है, वह सुबह उठकर खेतो मे काम करने के लिए जाते है और देर रात घर वापस आते है।
  4. किसानो को अन्नदाता भी कहा जाता है, क्योकि चाहे धुप हो या बारिश का मौसम हो वह खेत मे जाकर मेहनत करके फसलो का उत्पादन करते है।
  5. भारत में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को मनाया जाता है।
  6. किसानो का जीवन संघर्षो से भरा हुआ है, हमें किसानो का सम्मान करना चाहिए।
  7. भारत में कुछ किसान ऐसे भी होते हैं, जो मजदूरी के रूप में खेती किसानी करते हैं और उसके बदले में तनख्वाह लेते हैं।
  8. किसान वर्षा पर निर्भर रहते हैं, क्योकि उनकी खेती वर्षा के कारण फसलों का अच्छा उत्पादन कर पाती है।
  9. भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखने मे भी किसानों का महत्वपूर्ण योगदान है।
  10. किसान खेती करने के लिए विशेष रूप से ट्रैक्टर, हल तथा अन्य आधुनिक उपकरणों का भी उपयोग करते हैं।

5 Lines On Farmer In Hindi


  1. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने किसानो और सैनिको को महत्व देते हुए “जय जवान जय किसान” का नारा दिया है।
  2. भारत का कोई भी व्यक्ति भूखा पेट ना सोयें इसलिए हमारे भारतीय किसान दिन रात मेहनत करते है और हमारे देश की सरकार गरीबो को खाना मिल सके यह सुनिश्चित करती है, यही भारतीय किसान की असली मौलिक पहचान है।
  3. भारत मे सबसे ज्यादा चावल और गेहूं की खेती होती है और इनका निर्यात विदेशो मे भी किया जाता है।
  4. चावल और गेहूं के अलावा भारत मे किसान गन्ना, तिलहान, दाल आदि का उत्पादन भी करते है।
  5. वर्तमान में खेती की पैदावार अच्छी ना होने के कारण किसान खेती छोड़कर अपनी जमीन बेच रहे है, ताकि वह उधारी पैसो का कर्ज चूका सके और इसलिए हमे किसानो की मदद करने की जरूरत है।

10 Lines On Farmer In English


  1. India is an agricultural country, more than 70% of people in India depend on agriculture.
  2. Farmers live in villages and live their life in a very simple way and today there are more facilities in the villages of the country than before.
  3. The whole life of the farmers is spent in farming, they wake up early in the morning and go to work in the fields and come back home late at night.
  4. Farmers are also called food givers, because whether it is sunny or rainy season, they go to the field and work hard to produce crops.
  5. National Farmers Day is celebrated every year on 23 December in India.
  6. The life of farmers is full of struggles, we should respect the farmers.
  7. There are some farmers in India, who do farming as labour and get salary in return.
  8. Farmers depend on rain, because their farming is able to produce crops well due to rain.
  9. Farmers also have an important contribution in keeping the economy of India strong.
  10. Farmers also use special tractors, plows and other modern equipment to do farming.

5 Lines On Farmer In English


  1. Former Prime Minister of India Lal Bahadur Shastri has given the slogan “Jai Jawan Jai Kisan”, giving importance to farmers and soldiers.
  2. No person in India should sleep hungry, that’s why our Indian farmers work hard day and night and the government of our country makes sure that the poor get food, this is the real fundamental identity of the Indian farmer.
  3. Most of the rice and wheat are cultivated in India and they are also exported abroad.
  4. Apart from rice and wheat, farmers in India also produce sugarcane, oilseeds, pulses etc.
  5. At present, due to poor crop yields, farmers are leaving farming and selling their land, so that they can repay the loan of borrowed money and that is why we need to help the farmers.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया किसान के बारे में। आशा करता हूं कि किसान पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Farmer In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!