10 Lines On Golden Temple In Hindi And English Language

आज हम स्वर्ण मंदिर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Golden Temple in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Golden Temple In Hindi


  1. स्वर्ण मंदिर देश के बेहतरीन मंदिरों में से एक है, जो पंजाब के अमृतसर में स्थित है।
  2. स्वर्ण मंदिर को सिखों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के रूप में माना जाता है, जिसके दर्शन करने देश से प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु आते हैं।
  3. स्वर्ण मंदिर के इस धार्मिक स्थल को सिखों के गुरु अर्जुन देव जी ने 1601 इसवी में बनवाया था।
  4. स्वर्ण मंदिर का बाहरी हिस्सा पूर्ण रूप से सोने से बना हुआ है और इसीलिए इसे ‘’स्वर्ण मंदिर’’ का नाम दिया गया है।
  5. स्वर्ण मंदिर में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लंगर लगता है, जहां पर हजारों लाखों लोग आशीर्वाद के रूप में लंगर में खाना खाते हैं।
  6. स्वर्ण मंदिर के चारों तरफ सरोवर स्थित हैं, जिन्हें ‘’अमृत सरोवर’’ के नाम से जाना जाता है और ऐसा माना जाता है कि अगर सच्ची श्रद्धा भक्ति के साथ उस सरोवर में स्नान किया जाए, तो सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं।
  7. स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है।
  8. वर्ष 1802 में महाराजा रणजीत सिंह ने स्वर्ण मंदिर पर दोबारा सोने की परत चढ़ाई थी, जिस वजह से इसकी चमक आज भी बरकरार है।
  9. कुछ मुख्य उत्सवों जैसे शहीदी दिवस, लोहरी और बैसाखी में स्वर्ण मंदिर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
  10. स्वर्ण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा रसोईघर स्थित है, जहां पर प्रतिदिन एक लाख लोगों के लिए निशुल्क भोजन बनाया जाता है।

5 Lines On Golden Temple In Hindi


  1. सिख धर्म के प्रमुख ग्रंथ ‘’गुरु ग्रंथ’’ को सबसे पहले इसी मंदिर में स्थापित किया गया था।
  2. स्वर्ण मंदिर के पहले पुजारी बाबा बुड्ढा जी थे, जिन्होंने काफी दिनों तक स्वर्ण मंदिर में पूजा की थी।
  3. स्वर्ण मंदिर के चार प्रवेश द्वार हैं, जो चारों दिशाओं की तरफ खुलते हैं और ऐसे मैं लोगों को यही संदेश जाता है कि किसी भी जाति और संप्रदाय के लोग इस मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।
  4. स्वर्ण मंदिर के पास ही बहुत सारी घूमने की जगह है, जिसमे मुख्य रुप से बाघा बॉर्डर, भटिंडा किला, रामबाग और दुर्गा मैया मंदिर है।
  5. ऐसा माना जाता है कि स्वर्ण मंदिर में प्रयुक्त सोना बिल्कुल शुद्ध है, जो कि घरों में प्रयुक्त सोने से भी ज्यादा शुद्ध माना जाता है।

10 Lines On Golden Temple In English


  1. The Golden Temple is one of the finest temples in the country, located in Amritsar, Punjab.
  2. The Golden Temple is considered as the biggest religious place of the Sikhs, which is visited by thousands of devotees every year from the country.
  3. This religious place of Golden Temple was built by Guru Arjun Dev Ji of Sikhs in 1601 AD.
  4. The exterior of the Golden Temple is made entirely of gold and hence the name “Golden Temple”.
  5. The world’s third largest langar is held in the Golden Temple, where thousands of millions of people eat food in the langar as a blessing.
  6. There are lakes around the Golden Temple, which are known as “Amrit Sarovar” and it is believed that if one bathes in that lake with true devotion, all wishes are fulfilled.
  7. The Golden Temple is also known as Harmandir Sahib or Darbar Sahib.
  8. In the year 1802, Maharaja Ranjit Singh re-coated the Golden Temple with gold, due to which its shine remains intact even today.
  9. Special programs are organized at the Golden Temple in some of the main festivals like Martyr’s Day, Lohri and Baisakhi.
  10. The world’s largest kitchen is located in the Golden Temple, where free meals are prepared for one lakh people every day.

5 Lines On Golden Temple In English


  1. The main scripture of Sikhism “Guru Granth” was first established in this temple.
  2. The first priest of the Golden Temple was Baba Budha ji, who had worshiped in the Golden Temple for a long time.
  3. There are four entrances to the Golden Temple, which open in all four directions and in this way the message goes to the people that people of any caste and sect can enter this temple.
  4. There are many places to visit near the Golden Temple, mainly Bagha Border, Bhatinda Fort, Rambagh and Durga Maiya Temple.
  5. It is believed that the gold used in the Golden Temple is absolutely pure, which is considered purer than the gold used in homes.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया स्वर्ण मंदिर के बारे में। आशा करता हूं कि स्वर्ण मंदिर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Golden Temple In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!