10 Lines On Good Habits In Hindi And English Language

आज हम अच्छी आदतों पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Good Habits in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

अच्छी आदतों का होना इंसान के जीवन में बहुत ही जरुरी होता है क्युकी यही अच्छी आदते इंसान को सफलताओ की बुलंदियों तक पहुचाती है। इनके वजह से इंसान समाज में एक अलग ही छवि बनाता है। अगर किसी इंसान में अच्छी आदते होगी तो उसे लोग ज्यादा पसंद करेंगे।

अच्छी आदते बहोत बड़ी नहीं होती बल्कि छोटी छोटी आदते ही हमारे जीवन में काफी फ़र्क़ लाती है और इसलिए हम सबको अच्छी आदते अपनानी चाहिए। तो आज हम अच्छी आदतों पर 10 पंक्तियां लिखेंगे। आज के इस लेख में हमने सभी अच्छी आदतों के बारे में 10 Lines में समावेश करने की कोशिश की है।

10 Lines On Good Habits In Hindi


  1. हमें रात को सही समय पर सोना चाहिए, जिससे की हम सुबह जल्दी और सही समय पर जाग सकते हैं और यह आदत हमारे स्वास्थ के लिए काफी अच्छी आदत है। 
  2. हमे प्रातः जल्दी उठकर बैठना चाहिए, अपने हाथ की हथेली को देखते आंख बंद करके अपने हाथों को चेहरे पर फेर कर अपने ईश्वर का ध्यान करना चाहिए। 
  3. हमेशा अपने माता-पिता को प्रणाम करें और उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद ले, इससे आप में अच्छी आदतें बनेंगी इससे आपका दिन अच्छा होगा और सबसे बड़ी बात बड़ो के पैर लग्न भारत की संस्कृति है। 
  4. सुबह-सुबह की हवा ताजा और शुद्ध होती है, हमें रोजाना सुबह घूमने जाना और व्यायाम करना चाहिए क्युकी व्यायाम से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। 
  5. हमें रोजाना नियमित रूप से अपने दांतो की अच्छे से सफाई करनी चाहिए, दातों की सफाई न करने से उसमें कई बीमारियां हो जाती है। 
  6. हम सबको रोजाना नहाना चाहिए, नहाते समय अपने पूरे शरीर पर साबुन लगाकर अच्छे से साफ करना चाहिए जिससे शरीर पर लगी गंदगी साफ हो जाये। 
  7. हमें विद्यालय रोजाना और सही समय पर जाना चाहिए, तथा हमारे शिक्षक ने दिया हुआ होमवर्क हमेशा पूरा करना चाहिए। 
  8. छींकते समय और खांसते समय हमेशा अपने मुंह पर रुमाल लगाना चाहिए, जिससे कि किसी दूसरे को कोई दिक्कत ना हो। 
  9. पढ़ाई वाले कमरे को हमेशा साफ रखना चाहिए और अपनी किताबों को अलमारी में सही से इकट्ठा कर रखना चाहिए, इससे पढाई करने में आपका मन लगेगा। 
  10. बाहर का खाना नुकसानदायक होता है इसलिए घर का बना हुआ खाना ही खाए, जो ज्यादा गुणकारी और पौष्टिक होता है। 

5 Lines On Good Habits In Hindi


  1. खाना खाने से पहले और शौच जाने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साबुन से रगड़ कर धोना चाहिए, इससे आपके हाथो पर मौजूद कीटाणु जो सेहत के लिए हानिकारक होते है वह नहीं रहते। 
  2. हम सबको जीवन में एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, हमे कभी लड़ना झगड़ना नहीं चाहिए हमेशा दुसरो के साथ मधुर रिश्ते बनाना चाहिए और मिल जुल कर रहना चाहिए।  
  3. हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए हमेशा सच का साथ देना चाहिए।  
  4. हमें कभी चोरी नहीं करनी चाहिए और हमेशा ईमानदारी से काम करना चाहिए, ताकि हम कभी अपना और अपने परिवार का सर निचा ना होने दे। 
  5. हमेशा ऐसे कपड़े पहनने की कोशिश करें जो अच्छे, साफ और धुले हुए हों और कपड़े बदलने के बाद उन्हें ठीक से रखना ना भूले।

10 Lines On Good Habits In English


  1. We should sleep at the right time at night, so that we can wake up early and at the right time and this habit is a very good habit for our health.
  2. We should get up early in the morning and sit on the palm of our hand, close the eyes and turn our hands in the face and meditate on our God.
  3. Always follow your parents and take blessings by touching their feet, it will create good habits in you, it will improve your day and most of all, this is the culture of India.
  4. The morning air is fresh and pure, we should go and exercise daily in the morning because our body remains healthy through exercise.
  5. We should clean our teeth regularly, due to not cleaning teeth regularly it causes many diseases.
  6. We should all take bath daily, while bathing, we should clean our entire body with soap so that the dirt on the body gets cleaned.
  7. We should go to school daily and at the right time and always complete the homework given by our teacher.
  8. You should always apply a handkerchief on your mouth while sneezing and coughing, so that no one else has any problem.
  9. The study room should always be kept clean and your books should be properly stored in the cupboard, this will make you feel like studying.
  10. Outside food is harmful, so eat homemade food, which is more beneficial and nutritious.

5 Lines On Good Habits In English


  1. Before eating and after having defecation, you should wash your hands thoroughly with soap, so that germs on your hands which are harmful to health do not remain.
  2. We all should always remember one thing in life, we should never fight with others, we should build a good relationship with others and should live together.
  3. We should never lie, always support the truth.
  4. We should never steal and always work honestly so that we never let ourselves and our family down.
  5. Always try to wear clothes that are nice, clean and washed and do not forget to keep them properly after changing clothes.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया अच्छी आदतों के बारे में। आशा करता हूं कि अच्छी आदतों पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Good Habits In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे social media पर जरूर शेयर करे और हमे आपके सुझाव comment के माध्यम से जरूर बताये।

Sharing is caring!