10 Lines On Guru Nanak Dev Ji In Hindi And English Language

आज हम गुरु नानक देव जी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Guru Nanak Dev Ji in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Guru Nanak Dev Ji In Hindi


  1. गुरु नानक देव जी को सिखों के प्रथम गुरु के रूप में जाना जाता है और आज भी उनकी पूजा पूरे श्रद्धा के साथ की जाती है।
  2. गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल 1469 को रावी नदी के किनारे तलवंडी गांव में हुआ था, जो अब वर्तमान पाकिस्तान में हैं एवं उनकी मृत्यु 7 सितंबर 1539 ईस्वी में हुई थी।
  3. गुरु नानक देव जी के पिता का नाम मेहता कालू चंद खत्री और माता का नाम तृप्ता देवी था।
  4. गुरु नानक देव जी का विवाह 16 वर्ष की आयु में सुलखनी जी से हुआ था और उनके दो बेटे श्रीचंद और लक्ष्मीचंद थे।
  5. सिख समुदाय के लोगों के माध्यम से प्रतिवर्ष कार्तिक महीने की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती का पर्व मनाया जाता है।
  6. गुरु नानक देव जी धर्म प्रचारक के रूप में जाने जाते हैं और उन्होंने भगवान पर हमेशा विश्वास रखने के बारे में बात की है।
  7. गुरु नानक देव जी ने समाज में फैली बुराईयों को समाप्त करने का रास्ता लोगों को दिखाया था।
  8. भारत के पंजाब अमृतसर में गुरु नानक जयंती के दिन लाखों लोग स्वर्ण मंदिर में दर्शन करने आते हैं।
  9. गुरु नानक जयंती को गुरु पर्व के नाम से भी जाना जाता है, जहां गुरुद्वारों में भजन और कीर्तन का आयोजन होता है।
  10. गुरु नानक देव जी ने एक ओंकार का नारा दिया था, जिसका मतलब होता है कि ‘’ईश्वर एक है’’

5 Lines On Guru Nanak Dev Ji In Hindi


  1. गुरु नानक देव जी ने करतारपुर नामक एक नगर को बसाया था, जो अब पाकिस्तान में स्थित है।
  2. गुरु नानक देव जी ने अपनी पहली वितरण यात्रा 1507 ईस्वी में शुरू की थी, जिसे उन्होंने हरिद्वार, अयोध्या, प्रयाग, काशी, गया, पटना, रामेश्वरम, सोमनाथ, जगन्नाथ पुरी, बीकानेर, पुष्कर, दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, लाहौर में भ्रमण करते हुए व्यतीत किया।
  3. गुरु नानक देव जी हमेशा अपने राजनैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विश्वासों के लिए जाने जाते हैं।
  4. गुरु नानक देव जी ने 15 वी शताब्दी में सिख धर्म की स्थापना की थी और उन्होंने ‘’गुरु ग्रंथ साहब’’ लिखा था।
  5. गुरु नानक देव जी ने हमेशा जरूरतमंदों की मदद करने, इमानदारी से जीवन व्यतीत करने और भगवान की भक्ति में लीन रहने की शिक्षा दी है।

10 Lines On Guru Nanak Dev Ji In English


  1. Guru Nanak Dev Ji is known as the first Guru of the Sikhs and even today he is worshiped with full devotion.
  2. Guru Nanak Dev Ji was born on 15 April 1469 in the village of Talwandi on the banks of the Ravi River, which is now in present-day Pakistan, and died on 7 September 1539 AD.
  3. Guru Nanak Dev Ji’s father’s name was Mehta Kalu Chand Khatri and mother’s name was Tripta Devi.
  4. Guru Nanak Dev ji was married at the age of 16 to Sulakhni ji and had two sons, Srichand and Lakshmichand.
  5. The festival of Guru Nanak Jayanti is celebrated every year through the people of the Sikh community on the full moon day of the month of Kartik.
  6. Guru Nanak Dev Ji is known as a religious preacher and has talked about always having faith in God.
  7. Guru Nanak Dev Ji had shown the people the way to end the evils spread in the society.
  8. Lakhs of people come to visit the Golden Temple on the day of Guru Nanak Jayanti in Amritsar, Punjab, India.
  9. Guru Nanak Jayanti is also known as Guru Parv, where Bhajans and Kirtans are organized in Gurudwaras.
  10. Guru Nanak Dev Ji had given the slogan of Ek Omkar, which means “God is one”.

5 Lines On Guru Nanak Dev Ji In English


  1. Guru Nanak Dev Ji had established a city named Kartarpur, which is now located in Pakistan.
  2. Guru Nanak Dev Ji started his first distribution journey in 1507 AD, which he visited Haridwar, Ayodhya, Prayag, Kashi, Gaya, Patna, Rameshwaram, Somnath, Jagannath Puri, Bikaner, Pushkar, Delhi, Panipat, Kurukshetra, Lahore.
  3. Guru Nanak Dev Ji has always been known for his political, social and spiritual beliefs.
  4. Guru Nanak Dev Ji founded Sikhism in the 15th century and he wrote “Guru Granth Sahib”.
  5. Guru Nanak Dev Ji has always taught to help the needy, to lead an honest life and to be absorbed in the devotion of God.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया गुरु नानक देव जी के बारे में। आशा करता हूं कि गुरु नानक देव जी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Guru Nanak Dev Ji In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!