10 Lines On Importance Of Time In Hindi And English Language

आज हम समय का महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Importance Of Time in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Importance Of Time In Hindi


  1. समय का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व होता है, क्योंकि इसके माध्यम से ही हमारा जीवन आगे बढ़ता रहता हैं।
  2. अपने किसी महत्वपूर्ण लक्ष्य को निर्धारित करके उसे हासिल करने के लिए भी समय के महत्व को समझना जरुरी है।
  3. खास तौर से विद्यार्थियों के जीवन में समय का विशेष महत्व होता है, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करके वे अपने जीवन में अपनी मंजिल तक पहुंच पाते हैं।
  4. इस संसार में समय से ज्यादा बलवान कोई भी चीज़ नहीं है, ऐसे में हमेशा हमे अपने समय की कद्र करनी चाहिए।
  5. समय का एकएक पल बहुत ही कीमती होता है और ऐसे में हमेशा हमे अपने हर काम को समय रहते कर लेना चाहिए।
  6. जो भी समय हमने बर्बाद किया होता है, वह कभी मुड़ कर वापस नहीं आता, इसलिए हमे खुद से ही सीख लेते हुए समय का सही उपयोग करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।
  7. जब तक आप समय के महत्व को समझते हुए समय का सदुपयोग नहीं करते, तब तक कोई अच्छी चीज या सफलता हासिल नहीं की जा सकती है।
  8. जो भी व्यक्ति समय की कद्र करते हुए उसे सही तरह से इस्तेमाल करता है, उसकी क़द्र समय भी करता है और वह व्यक्ति हमेशा अपनी मंजिल तक पहुंच जाता है।
  9. समय के महत्व को बरकरार रखने के लिए हमेशा सही समय पर कार्य करना चाहिए और किसी भी प्रकार की उलझन से डरना नहीं चाहिए।
  10. जैसे जैसे जीवन आगे बढ़ता है, हम समय के महत्व को समझने लगते हैं, लेकिन हमें इस बारे में गहराई से विचार करना चाहिए कि अपने कार्य को करने के लिए किस प्रकार समय का सही चयन करें।

5 Lines On Importance Of Time In Hindi


  1. ऐसे विद्यार्थी जो किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें समय रहते ही अपनी परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और समय के महत्व को समझना चाहिए, ताकि वक़्त निकल जाने के बाद किसी भी तरह का पछतावा ना हो।
  2. एक बार गुजरा हुआ समय दोबारा वापस नहीं आता, ऐसे में खुद पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए और समय को व्यर्थ गवाना नहीं चाहिए।
  3. समय हमेशा बदलता है और वह उस व्यक्ति को भी आसमान पर बैठा देता है, जिसकी किसी ने कदर ना की हो, लेकिन इसके लिए आपको समय की कदर होनी चाहिए।
  4. आज विद्यार्थी पुरे समय खेल खुद और मनोरंजन में लगे रहते है और पढाई के लिए बिलकुल भी वक़्त नहीं देते है, जिसका खामयाजा उन्हें आगे चलकर भुगतना पड़ता है और इसिलए बच्चो को समय का महत्व समझाना आवश्यक है।
  5. हमें कभी भी आने वाले समय के बारे सोचकर डरना नहीं चाहिए और अपने काम को करते रहना चाहिए, यदि आप समय का सही इस्तेमाल करते रहेंगे, तो समय आने पर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकेगा।

10 Lines On Importance Of Time In English


  1. Time is very important in our life, because it is only through this that our life keeps on moving forward.
  2. It is also important to understand the importance of time to set any important goal of yours and achieve it.
  3. Especially in the life of students, time has special importance, by using it properly, they can reach their destination in their life.
  4. There is nothing more powerful than time in this world, in such a situation we should always value our time.
  5. Every single moment of time is very precious and in such a situation, we should always do all our work in time.
  6. Whatever time we have wasted, it never comes back, so we should learn from ourselves and use the time properly and move forward.
  7. Unless you understand the importance of time and make good use of time, no good thing or success can be achieved.
  8. Whoever takes care of time and uses it properly, that person always reaches his destination.
  9. To maintain the importance of time, one should always act at the right time and should not be afraid of any kind of confusion.
  10. As life progresses, we start to understand the importance of time, but we should think deeply about how to choose the right time to do our work.

5 Lines On Importance Of Time In English


  1. Such students who want to appear in any competitive exam, they should prepare for their exam in time and understand the importance of time, so that there is no regret of any kind after the time has passed.
  2. The time once passed does not come back, in such a situation, trusting yourself, keep moving forward and should not waste time.
  3. Time always changes and it makes even that person sit on the sky, whom no one has appreciated, but for this you should appreciate the time.
  4. Today students are engaged in sports and entertainment all the time and do not give any time for studies, due to which they have to bear the consequences later and hence it is necessary to explain the importance of time to the children.
  5. We should never be afraid thinking about the time to come and keep doing our work, if you keep using the time properly, then no one will be able to stop you from being successful when the time comes.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया समय का महत्व के बारे में। आशा करता हूं कि समय का महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Importance Of Time In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!