10 Lines On Importance Of Trees In Hindi And English Language

नमस्कार दोस्तों, आज हम पेड़ो के महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Importance Of Trees in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 points class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। इस लेख की जानकारी विद्यार्थियों (students) और बच्चो (kids) के बहोत काम आएगी और उन्हें पेड़ पौधो का महत्व समजायेगी।

10 Lines On Importance Of Trees In Hindi


  1. पेड़ हमारे पृथ्वी पर मौजूद सबसे अनमोल और जरूरी स्त्रोत है, जिस तरह पृथ्वी के जीव जंतु पानी के बिना नहीं रह सकते उसी तरह हम सब पेड़ो के बिना नहीं रह सकते।
  2. पेड़ हमें निरंतर बिना किसी भेदभाव के छाया देते हैं। वह कभी भी अमीर, गरीब, बड़े और छोटे में अंतर नहीं करते।
  3. पेड़ हमारे पर्यावरण की रक्षा करता हैं, पेड़ सूरज से आने वाले खतरनाक रेडीशन से हम सबको बचाता है।
  4. आपको पता नहीं होगा लेकिन एक एकर का जंगल 6 टन carbon dioxide को सोख लेता है और बदले में 4 टन ऑक्सीजन पर्यावरण में छोड़ता है।
  5. पेड़ो से हमें इतने ज्यादा फायदे हैं कि हम सोच तक नहीं सकते। पेड़ हमें छाव देते हैं, खाने के लिए फल देते हैं और पेड़ जंगल के पशु पक्षियों का घर भी होते हैं।
  6. पेड़ हमें जलाने के लिए इंधन देते हैं, खेल के सामान बनाने के लिए लकड़ीया देते हैं, पेड़ हमारे घर के फर्नीचर बनाने के काम आते हैं।
  7. पेड़ कार्बन डाइऑक्साइड लेकर हमें ऑक्सीजन देते हैं, गर्मी के दिनों में बच्चों को अपनी शीतल छांव में सहारा देते हैं।
  8. पेड़ो के फायदे यहीं खत्म नहीं होते। पेड़ से हमें औषधि मिलती है, पेड़ हमारे बीमारियों को दूर करने में और हमें स्वस्थ रखने में मदद करता है।
  9. पेड़ों से ही हमें साफ हवा मिलती है, क्योंकि पेड़ हवा से धूल को अलग कर हवा को साफ करता है।
  10. पेड़ों के वजह से पानी का प्रदूषण कम होता है, पेड़ों से पानी जब गुजरता है तो वह पानी को शुद्ध करने का काम भी करते हैं।

5 Lines On Importance Of Trees In Hindi


  1. पेड़ नहीं रहेंगे तो हम इंसानों, जानवरों और पशुओं का अस्तित्व भी नहीं रहेगा।
  2. वह पेड़ ही है जिनसे प्रदूषण को कम किया जा सकता है, दवाई बनाई जा सकती है, घर बनाए जा सकते हैं।
  3. पेड़ ही है जो हमारे पृथ्वी के दो सबसे बड़े समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। जिसमें से पहला है जलवायु परिवर्तन और दूसरा है वैश्विक तापमान।
  4. पेड़ हमारे शिक्षा में भी बड़े कामगार रहे है। पहले जब बड़ी इमारत नहीं थी तब पढ़ाई पेड़ों की छाया में की जाती थी और आज हमारी किताबो के पन्नों को बनाने के लिए भी पेड़ का इस्तेमाल होता है।
  5. पेड़ हमें जीवन जीने के लिए अन्न, वस्त्र और निवारा तो देते ही है। मगर वह हमें आर्थिक तौर पर मदद भी करते हैं। पेड़ों की वजह से खेतों में काम करने वाले किसानों को पैसे कमाने को मिलते हैं। जिससे वह उसके सभी जरूरतें पूरी कर पाता है।

10 Lines On Importance Of Trees In English 


  1. The tree is the most precious and necessary source on our earth, just as the creatures of the earth cannot live without water, similarly we cannot live without trees.
  2. Trees shade us continuously without any discrimination. He never distinguishes between rich, poor, big and small.
  3. Trees protect our environment, trees protect us from dangerous radiation coming from the sun.
  4. You might not know, but one acre of forest absorbs 6 tons of carbon dioxide and in turn releases 4 tons of oxygen into the environment.
  5. We have so many benefits from trees that we cannot even think. Trees give us shade, give fruits to eat and trees are also home to the animals and birds of the forest.
  6. Trees give us fuel to burn, lumber or wood to make sports goods, trees are used to make furniture in our house.
  7. Trees give us oxygen by taking carbon dioxide, supports children’s in their cool shade during summer.
  8. The benefits of trees do not end here. The tree gives us medicines, the tree helps in curing our diseases and keeps us healthy.
  9. It is from the trees that we get clean air, because the tree separates dust from the air and cleans the air.
  10. Pollution of water is reduced due to trees, when water passes through trees, they also do the work of purifying the water.

5 Lines On Importance Of Trees In English


  1. If trees do not exist then we humans, animals will also not exist.
  2. It is the trees that can reduce pollution, make medicines, houses can be built.
  3. It is only trees that can solve the two biggest problems of our earth. The first is climate change and the second is global warming .
  4. Trees have also been great workers in our education. Earlier, when there was no big building, studies were done in the shade of trees and today trees are also used to make the pages of our books.
  5. Trees give us food, clothing and shelter to live life. But they also help us financially. Due to trees, farmers working in the fields get to earn money. With which he is able to fulfill all his needs.

इन्हे भी पढ़े :-

दोस्तों पेड़ हमारे लिए एक अनमोल तोहफा है, जीसकी कदर हम सबको करनी चाहिए। पेड़ हमें अन्न, वस्त्र और निवारा देते हैं। पेड़ के फायदे 10 से 15 पंक्तियों (Lines) में बताना मुमकिन नहीं है, क्योंकि पेड़ों से हमें असंख्य फायदे होते हैं। आइए सब मिलकर एक प्रण लेते हैं, कि कम से कम हर साल एक पेड़ लगाकर अपने पर्यावरण और इस पृथ्वी की रक्षा करेंगे।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया पेड़ो के महत्व के बारे में। आशा करता हूं कि पेड़ो के महत्व पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Importance Of Trees in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Sharing is caring!