10 Lines On Jungle In Hindi And English Language

आज हम जंगल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Jungle in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Jungle In Hindi


  1. पूरे विश्व भर में जंगलों का विशेष महत्व माना जाता है, क्योंकि जंगलो के माध्यम से हमे अपना जीवन यापन करने के बहोत सी चीजे मिलती हैं।
  2. जंगल में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु, पशु पक्षी अपना निवास बनाते हैं और खुद को सुरक्षित रखते हैं।
  3. एक अनुमान के अनुसार पूरे पृथ्वी के लगभग 9.5% भाग में जंगल पाए जाते हैं।
  4. भारत में मुख्य रूप से शंकुधारी, आर्द्र सदाबहार, पर्णपाती, उष्णकटिबंधीय, समशीतोष्ण जंगल हैं।
  5. दुनिया का सबसे बड़ा जंगल अमेज़न का जंगल है, जो ब्राजील में स्थित है और यह अमेज़न नदी के किनारे है।
  6. जंगल के माध्यम से हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है, जिसके वजह से हम सबको ऑक्सीजन की कमी नहीं झेलनी पड़ती हैं।
  7. प्रतिवर्ष “विश्व वानिकी दिवस” 21 मार्च को मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत जंगलों के सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है।
  8. जंगल के माध्यम से मिट्टी के कटाव को रोका जाता है, जिससे बाढ़ के खतरे से बचा जा सकता है।
  9. जंगलों के होने से ना सिर्फ मनुष्य को फायदा है बल्कि पशु और पक्षियों के लिए भी जंगल का होना जरुरी है, क्योकि यदि जंगल नहीं रहा तो कई पशु पक्षी भी जीवित नहीं रहेंगे।
  10. जंगल में विभिन्न प्रकार की लकड़ी पाई जाती हैं, जिसमें चंदन, टीक, रोजवुड, शीशम आदि लकडिया शामिल हैं।

5 Lines On Jungle In Hindi


  1. जंगलों से प्राप्त औषधि वनस्पति का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगों की दवाई बनाने में किया जाता है, जो प्राचीन काल से ही प्रचलित है।
  2. लगातार जंगलों की कटाई होने से कई सारे जंगली जानवरों की प्रजातियां विलुप्त होने के कगार पर है।
  3. लगातार बढ़ते हुए शहरीकरण के फल स्वरुप जंगलों को विशेष हानि हो रही है, जिससे पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है।
  4. ऐसे में हमें जंगल के महत्व को समझते हुए सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जंगलों की रक्षा करनी चाहिए.
  5. हम सबको सामाजिक रूप से जागरूक होते हुए आगे बढ़ना चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार से जंगल को नुकसान ना होने पाए।

10 Lines On Jungle In English


  1. Forests are considered of special importance all over the world, because through forests we get many things to live our lives.
  2. Different types of animal birds make their habitat in the forest and keep themselves safe.
  3. According to an estimate, forests are found in about 9.5% of the entire earth.
  4. India mainly consists of coniferous, moist evergreen, deciduous, tropical, temperate forests.
  5. The largest forest in the world is the Amazon forest, which is located in Brazil and is located on the banks of the Amazon River.
  6. We get pure oxygen through the forest, due to which we all do not have to face the shortage of oxygen.
  7. Every year “World Forestry Day” is celebrated on 21st March, under which awareness is spread about the protection of forests.
  8. Soil erosion through the forest is prevented, thereby avoiding the risk of flooding.
  9. The existence of forests not only benefits humans, but it is also necessary for animals and birds to have a forest, because if the forest does not exist, then many animals and birds will not survive.
  10. Various types of wood are found in the forest, which include sandalwood, teak, rosewood etc.

5 Lines On Jungle In English


  1. The medicinal plants obtained from the forests are used to make medicines for various types of diseases, which are prevalent since ancient times.
  2. Due to continuous deforestation, many wild animal species are on the verge of extinction.
  3. As a result of increasing urbanization, the forests are suffering special damage, due to which the ecosystem is becoming unbalanced.
  4. In such a situation, realizing the importance of the forest, we should protect the jungles by participating in the various programs started by the government.
  5. We all should move forward being socially aware, so that the forest is not harmed in any way. 

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया जंगल के बारे में। आशा करता हूं कि जंगल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Jungle In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!