10 Lines On Kashmir In Hindi And English Language

आज हम कश्मीर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Kashmir in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Kashmir In Hindi


  1. कश्मीर हमारे देश भारत का एक अभिन्न अंग है और इसेधरती का स्वर्गकहा जाता है।
  2. कश्मीर कोभारत का स्विट्जरलैंडभी कहा जाता है, जहां पर कई सारे सैलानी आकर छुट्टियां मनाते हैं।
  3. कश्मीर उत्तर भारत में झेलम नदी के घाटी पर स्थित है।
  4. कश्मीर में सबसे ज्यादा सेब का उत्पादन होता है, जो भारत के प्रत्येक राज्य में भेजा जाता है।
  5. कश्मीर में अधिकतर कश्मीरी और डोगरी भाषा बोली जाती है।
  6. कश्मीर भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है।
  7. कश्मीर में स्थित गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम, सोनमर्ग और डल झील विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र हैं।
  8. कश्मीर में हिंदुओं का मुख्य धार्मिक स्थल अमरनाथ और वैष्णो धाम भी स्थित है, जहां लाखों श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष दर्शन करने जाते हैं।
  9. कश्मीरी लोगों का मुख्य व्यंजन कश्मीरी पुलाव, कश्मीर साग, दम आलू, रोगन जोश, खट्टे बैगन है।
  10. कश्मीर की लगभग 80% जनसंख्या कृषि कार्य कर अपना जीवन निर्वाह करती है और अपने परिवार का पालन पोषण भी करती है।

5 Lines On Kashmir In Hindi


  1. भारत में सबसे ज्यादा मुस्लिम समुदाय के लोग कश्मीर में रहते हैं और ऐसे में 2011 की जनगणना के अनुसार यहां मुस्लिमों की जनसंख्या लगभग 6640957 है।
  2. कश्मीर के सबसे ऊंचे पर्वत चोटी का नाम ससेर कांगरी है, जिसकी ऊंचाई लगभग 7672 मीटर है।
  3. कश्मीर में बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है, जहां पर तरह तरह के फूल दिखाई देते हैं जो किसी और राज्य में नहीं दिखाई देते।
  4. कश्मीर का इतिहास बेहद पुराना माना जाता है, जहां पर आर्यों का आगमन सबसे पहले हुआ था।
  5. इसके अलावा मुगल शासक जहांगीर ने कश्मीर को परियों का देश माना था और यहां पर उन्होंने समय भी व्यतीत किया था।

10 Lines On Kashmir In English


  1. Kashmir is an integral part of our country India and it is called “heaven on earth”.
  2. Kashmir is also called the “Switzerland of India”, where many tourists come and celebrate their holidays.
  3. Kashmir is located in northern India on the valley of the Jhelum River.
  4. Kashmir is the largest producer of apples, which are sent to every state of India.
  5. Mostly Kashmiri and Dogri languages are spoken in Kashmir.
  6. Kashmir is a union territory of India.
  7. Gulmarg, Srinagar, Pahalgam, Sonmarg and Dal Lake in Kashmir are particularly the center of attraction.
  8. Amarnath and Vaishno Dham are also located in Kashmir, the main religious places of Hindus, where lakhs of devotees visit every year.
  9. The main dishes of Kashmiri people are Kashmiri Pulao, Kashmir Saag, Dum Aloo, Rogan Josh, Khatte Brinjal.
  10. About 80% of the population of Kashmir makes their living by doing agricultural work and also takes care of their family.

5 Lines On Kashmir In English


  1. The largest Muslim community in India lives in Kashmir, and according to the 2011 census, the population of Muslims here is about 6640957.
  2. The name of the highest mountain peak of Kashmir is Saser Kangri, whose height is about 7672 meters.
  3. A very beautiful view is seen in Kashmir, where different types of flowers are seen which are not seen in any other state.
  4. The history of Kashmir is considered to be very old, where the Aryans were the first to arrive.
  5. Apart from this, the Mughal ruler Jahangir considered Kashmir to be a land of fairies and he also spent time here.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया कश्मीर के बारे में। आशा करता हूं कि कश्मीर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Kashmir In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!