10 Lines On Kingfisher Bird In Hindi And English Language

आज हम किंगफिशर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Kingfisher Bird in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Kingfisher Bird In Hindi


  1. किंगफिशर छोटे आकार का नीले रंग का पक्षी होता है, जो विश्व के कई भागों में पाया जाता हैं।
  2. किंगफिशर के पंख बहुत ही चमकीले होते हैं, जो हरे या नीले रंग के दिखाई देते हैं।
  3. किंगफिशर पक्षी 6 इंच लंबा होता है और ये पेड़ों पर घोसले बनाकर रहता है।
  4. अब तक विश्व में लगभग किंगफिशर की 90 प्रजातियां पाई गई हैं।
  5. किंगफिशर का सामान्य नाम राम चिरैया होता है और वैज्ञानिक नाम ‘’Alcedo atthis’’ है।
  6. किंगफिशर की औसतन लंबाई 15 से 30 सेंटीमीटर होती है और उसका जीवनकाल 12 साल का होता है।
  7. ऐसी जगह जहां पर नदी स्थित हो या फिर ठंडे पानी का क्षेत्र हो, वहां पर किंगफिशर पक्षी पाया जाता हैं।
  8. किंगफिशर भोजन के रूप में छोटी मछली, केकड़ा, टैडपोल आदि को खाता हैं।
  9. दुनिया का सबसे बड़ा किंगफिशर ऑस्ट्रेलिया का ‘’Laughing Kookaburra’’ है, जिसका वजन लगभग 500 ग्राम होता है।
  10. किंगफिशर की उड़ने की गति लगभग 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा होती है, जिसका उपयोग वह अपने शिकार का पीछा करने के समय करता हैं।

5 Lines On Kingfisher Bird In Hindi


  1. किंगफिशर की आंखें बहुत तेज होती हैं, जहां पानी के अंदर भी यह कीटों को आसानी से देख सकता हैं।
  2. किंगफिशर पक्षी को किंगफिशर इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह ज्यादातर मछलियों का शिकार करते हैं।
  3. किंगफिशर पक्षी को लोमड़ी और जंगली बिल्ली जैसे जानवर अपना शिकार बनाते हैं।
  4. मादा किंगफिशर आमतौर पर 3 से 6 अंडे देती है और बच्चों के जन्म के दो से तीन महीनों तक वे अपने बच्चों की देखभाल करते हैं।
  5. आज के समय में किंगफिशर पक्षी विलुप्त होने के कगार पर हैं और ऐसे में इन्हें संरक्षित रखना आवश्यक माना गया है।

10 Lines On Kingfisher Bird In English


  1. Kingfisher is a small blue colored bird, which is found in many parts of the world.
  2. Kingfishers have very bright fins, which appear green or blue.
  3. Kingfisher bird is 6 inches long and it makes nests on trees.
  4. So far, 90 species of kingfishers have been found in the world.
  5. The common name of kingfisher is Ram Chiraiya and scientific name is “Alcedo atthis”.
  6. The average length of the kingfisher is 15 to 30 cm and its life span is 12 years.
  7. Kingfisher birds are found in such a place where the river is situated or there is an area of cold water.
  8. Kingfishers eat small fish, crabs, tadpoles, etc. as food.
  9. The world’s largest kingfisher is Australia’s “Laughing Kookaburra”, which weighs about 500 grams.
  10. The flying speed of the kingfisher is about 60 to 70 kilometers per hour, which it uses while pursuing its prey.

5 Lines On Kingfisher Bird In English


  1. The kingfisher has very sharp eyes, where it can easily see insects even under water.
  2. Kingfisher Birds are called kingfishers because they prey mostly on fish.
  3. The kingfisher bird is preyed upon by animals like fox and wild cat.
  4. The female kingfisher usually lays 3 to 6 eggs and takes care of their young for two to three months after they are born.
  5. In today’s time, Kingfisher birds are on the verge of extinction and in such a situation it has been considered necessary to preserve them.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया किंगफिशर के बारे में। आशा करता हूं कि किंगफिशर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Kingfisher Bird In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!