आज हम महाराणा प्रताप पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Maharana Pratap in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Maharana Pratap In Hindi
- महाराणा प्रताप भारत के वीर योद्धाओं में से एक हैं, जिनका नाम बहादुरी, शौर्य और साहस का प्रतीक है।
- महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को कुंभलगढ़ में हुआ था एवं मृत्यु 19 जनवरी 1597 को चावंड में हुई थी।
- महाराणा प्रताप की शादी सिर्फ 17 वर्ष के आयु में हो गई थी, जहां उनकी पहली पत्नी का नाम अजबदे पवार था।
- महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह एवं माता का नाम जयवंता बाई था और उनके पिता उदय सिंह उदयपुर के महाराजा हुआ करते थे।
- बचपन में उन्हें “कीका” नाम से बुलाया जाता था, लेकिन उनका पूरा नाम महाराणा प्रताप सिंह सिसोदिया था।
- महाराणा प्रताप का सबसे प्रिय घोड़ा चेतक था, जिसे वह हर युद्ध में अपने साथ लेकर जाते थे और चेतक भी महाराणा प्रताप के प्रति अपनी ईमानदारी को हमेशा बरकरार रखता था।
- महाराणा प्रताप युद्ध के दौरान 72 किलो का कवच और 82 किलो का भाला अपने हाथ में रखते थे।
- सन 1576 को महाराणा प्रताप और अकबर के बीच में हल्दीघाटी का जबरदस्त युद्ध हुआ था, जिसमें महाराणा प्रताप ने अपना संपूर्ण दमखम दिखाया था।
- महाराणा प्रताप का राज्य अभिषेक 28 फरवरी 1572 में गोगुंदा गांव में हुआ था और उसके बाद दूसरा राज्य अभिषेक 1572 ईस्वी में कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था।
- महाराणा प्रताप की कुल 11 पत्नियां थी और उनके 17 पुत्र और 5 पुत्रियां थी, जिनमें से अमर सिंह सबसे बड़े पुत्र थे।
5 Lines On Maharana Pratap In Hindi
- महाराणा प्रताप हल्दीघाटी के अलावा देवर के लड़ाई के लिए भी प्रसिद्ध हैं और इसके अलावा उन्होंने अकबर को तीन बार हराया था, जब 1577, 1578 और 1579 में युद्ध हुआ था।
- महाराणा प्रताप 7 फीट 5 इंच लंबाई के थे और उनका वजन लगभग 110 किलोग्राम था।
- वैसे तो महाराणा प्रताप के सेना में हिंदुओं का ही वर्चस्व था, लेकिन हकीम खां सूरी नामक एकमात्र मुस्लिम सरदार उनकी सेना में शामिल था।
- महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक का मंदिर हल्दीघाटी पर बना हुआ है, जहां लोग आज भी दर्शन करने जाते हैं और इसके अलावा महाराणा प्रताप की समाधि के पास चेतक की समाधि भी बनाई गई है, जहां प्रतिवर्ष हजारों लोग आकर दर्शन करते हैं।
- महाराणा प्रताप को बंदी बनाने के लिए अकबर ने 30 सालों तक प्रयास किया लेकिन कभी सफल नहीं हो पाया, लेकिन जब महाराणा प्रताप की मृत्यु हो गई, तो उस समय अकबर ने भी खुद के आंसू रोक नहीं पाए थे।
10 Lines On Maharana Pratap In English
- Maharana Pratap is one of the brave warriors of India, whose name is a symbol of bravery, valor and courage.
- Maharana Pratap was born on 9 May 1540 in Kumbhalgarh and died on 19 January 1597 in Chavand.
- Maharana Pratap was married at the age of just 17, where his first wife’s name was Ajabde Pawar.
- Maharana Pratap’s father’s name was Udai Singh and mother’s name was Jaiwanta Bai and his father Udai Singh used to be the Maharaja of Udaipur.
- As a child, he was called by the name “Kika”, but his full name was Maharana Pratap Singh Sisodia.
- Maharana Pratap’s favorite horse was Chetak, which he used to take with him in every war, and Chetak also always maintained his sincerity towards Maharana Pratap.
- Maharana Pratap used to keep 72 kg of armor and 82 kg of spear in his hand during the war.
- In the year 1576, there was a fierce battle of Haldighati between Maharana Pratap and Akbar, in which Maharana Pratap showed his full might.
- Maharana Pratap’s coronation took place on 28 February 1572 in Gogunda village and after that the second coronation took place in 1572 AD at Kumbhalgarh fort.
- Maharana Pratap had 11 wives and had 17 sons and 5 daughters, of which Amar Singh was the eldest son.
5 Lines On Maharana Pratap In English
- Apart from Haldighati, Maharana Pratap is also famous for the Battle of Dewar and also he defeated Akbar thrice, when the battle took place in 1577, 1578 and 1579.
- Maharana Pratap was 7 feet 5 inches tall and weighed around 110 kg.
- Although Hindus dominated the army of Maharana Pratap, but the only Muslim Sardar named Hakim Khan Suri was included in his army.
- The temple of Maharana Pratap’s horse Chetak is built on Haldighati, where people go to visit even today, and apart from this, Chetak’s mausoleum has also been built near Maharana Pratap’s mausoleum, where thousands of people come every year to visit.
- Akbar tried for 30 years to take Maharana Pratap captive but never succeeded, but when Maharana Pratap died, Akbar could not stop his own tears at that time.
इन्हे भी पढ़े :-
- 10 Lines On Akbar In Hindi And English Language
- छत्रपति शिवाजी महाराज पर निबंध (Chhatrapati Shivaji Maharaj Essay In Hindi)
- 10 Lines On Aryabhatta In Hindi And English Language
तो यह थे वह 10 पंक्तिया महाराणा प्रताप के बारे में। आशा करता हूं कि महाराणा प्रताप पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Maharana Pratap In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।