10 Lines On My Country India In Hindi And English Language

आज हम मेरा देश भारत पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Country India in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On My Country India In Hindi


  1. मेरे प्यारे देश का नाम भारत है और  इसे भारतवर्ष और हिंदुस्तान के नाम से भी जाना जाता है।
  2. राजा दुष्यंत और शकुंतला के पुत्र भरत के शूरवीरता के कारण हमारे देश का नाम भारत पड़ा था।
  3. प्राचीन काल में भारत देश आर्यवर्त के नाम से प्रसिद्ध था।
  4. भारत एशिया महाद्वीप में स्थित है और यह विविधता से भरा हुआ देश है, भारत को एक शांतिप्रिय और खूबसूरत देश के रूप में जाना जाता है।
  5. भारत के उत्तर दिशा में हिमालय और दक्षिण दिशा में हिंद महासागर स्थित है।
  6. भारत के राष्ट्रीय ध्वज को तिरंगा कहते हैं, जिसमें 3 रंग होते हैं और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का नारंगी रंग वीरता का प्रतीक, सफेद रंग शांति का प्रतीक और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक माना गया है।
  7. भारत की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है और भारत का राष्ट्रीय पुष्प कमल है, वहीं भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का पेड़ है।
  8. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ लिया गया है, वहीं हमारा राष्ट्रीय खेल हॉकी है।
  9. भारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था और तब से लेकर अभी तक भारत उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
  10. भारत की संस्कृति और सभ्यता अति प्राचीन है, इसका पता आप सिंधु सभ्यता की प्राचीनता से लगा सकते हैं।

5 Lines On My Country India In Hindi


  1. भारत में लगभग 121 करोड लोग निवास करते हैं और हमारा भारत देश तीनों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है।
  2. भारत ही विश्व में इकलौता ऐसा देश है, जहां पर देश को मां की संज्ञा दी जाती है।
  3. भारतवर्ष में इतनी विभिन्नता पाई जाती है कि इसे उपमहाद्वीप के नाम से भी जाना जाता है।
  4. भारतवर्ष में विभिन्न धर्म समुदाय के लोग रहते हैं और लोग एक दूसरे के धर्म का बेहद आदर और सम्मान करते हैं।
  5. भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है, जो कि देखने में बेहद खूबसूरत है और राष्ट्रीय पशु बाघ है।

10 Lines On My Country India In English


  1. The name of my beloved country is India and it is also known as Bharatvarsha and Hindustan.
  2. Due to the bravery of Bharat, the son of King Dushyanta and Shakuntala, our country was named Bharat.
  3. In ancient times India was known as Aryavarta.
  4. India is located in the continent of Asia and it is a country full of diversity, India is known as a peace loving and beautiful country.
  5. The Himalayas are located in the north of India and the Indian Ocean in the south.
  6. The national flag of India is called Tiranga, which has 3 colors and our national flag is considered to be orange color symbolizing valor, white color symbolizing peace and green color symbolizing prosperity.
  7. The national language of India is Hindi and the national flower of India is lotus, while the national tree of India is the banyan tree.
  8. The national emblem of India has been taken as the Ashoka Pillar, while our national sport is hockey.
  9. India became independent on 15 August 1947 and since then India is on the path of progress.
  10. The culture and civilization of India is very ancient, you can trace it from the antiquity of the Indus Civilization.

5 Lines On My Country India In English


  1. About 121 crore people live in India and our country of India is surrounded by sea on all three sides.
  2. India is the only country in the world where the country is called mother.
  3. There is so much diversity in India that it is also known as the subcontinent.
  4. People of different religious communities live in India and people respect each other’s religion very much.
  5. The national bird of India is the peacock, which is very beautiful to see and the national animal is the tiger.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया मेरा देश भारत के बारे में। आशा करता हूं कि मेरा देश भारत पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On My Country India In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!