10 Lines On My Favourite Game Badminton In Hindi And English Language

आज हम मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Favourite Game Badminton in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On My Favourite Game Badminton In Hindi


  1. बैडमिंटन खेल सभी देशों में खेला जाता है, परंतु बैडमिंटन इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल माना जाता है। 
  2. बैडमिंटन खेल का प्राचीन नाम Battledore है, जिसकी शुरुआत सर्वप्रथम 18वीं सदी में भारत से हुई थी।
  3. बैडमिंटन खेल भारत के अलावा अन्य देशो मे भी सबसे ज्यादा खेले जाने वाला खेल है, बैडमिंटन को सबसे अधिक बच्चे खेलना पसंद करते है।
  4. बैडमिंटन खेल खेलने के लिए कम से कम 2 व्यक्तियों की जरूरत पड़ती है और बैडमिंटन का खेल रैकेट तथा शटलकॉक के द्वारा खेला जाता है।
  5. भारत की राजधानी दिल्ली मे बैडमिंटन का अंतराष्ट्रीय स्टेडियम है।
  6. बैडमिंटन खेल सबसे पहले इंग्लैंड मे सन 1873 को खेला गया था और उसके बाद इंडोनेसिया, मलेशिया, डेनमार्क, जापान आदि देशो मे भी खेला जाने लगा।
  7. बैडमिंटन खेल आउटडोर खेल होता है, इसे हम कही पर किसी भी छोटी सी जगह पर खेल सकते है।
  8. बैडमिंटन खेल घर की छत पर, मैदान, पार्क या फिर कॉलेज, स्कूल के ग्राऊंड पर भी खेल सकते है।
  9. बैडमिंटन के कोर्ट की चौडाई लगभग 20 फुट तथा लम्बाई 44 फुट होती है, इसके बीचो बीच एक नेट लगाया जाता है और दोनों तरफ से खिलाडी खड़े होकर बैडमिंटन खेल खेलते है।
  10. बैडमिंटन खेल मे जीतने के लिए 21 अंक बनाने होते है, जो खिलाडी सबसे पहले 21 अंक बनाता है उस खिलाडी को विजेता घोषित किया जाता है।

5 Lines On My Favourite Game Badminton In Hindi


  1. बैडमिंटन को चिड़िया बल्ला के नाम से भी जाना जाता है, बैडमिंटन खेल आधे घंटे से लेकर 45 मिनट तक खेला जाता है।
  2. बैडमिंटन के शटलकॉर्क का वजन लगभग 4.74 से 5.51 ग्राम होता है तथा रैकेट का वजन 79 ग्राम से 91 ग्राम का होता है।
  3. बैडमिंटन खेल खेलने वाले खिलाड़ी पीवी सिद्धू ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंदर भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया था।
  4. बैडमिंटन खेल खेलने से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक शक्ति बढती है तथा बैडमिंटन खेलने से हड्डियां मजबूत होती है।
  5. हृदय रोग से पीड़ित व्यक्ति को बैडमिंटन खेलना चाहिए, क्योकि बैडमिंटन खेलने से धमनियो मे जमा ब्लड का प्रवाह धीरे -धीरे होने लगता है, जिससे हार्ट अटैक की संभावना काफ़ी हद तक कम हो जाती है।

10 Lines On My Favourite Game Badminton In English


  1. Badminton game is played in all countries, but badminton is considered as the national game of Indonesia.
  2. The ancient name of badminton game is Battledore, which first started in India in the 18th century.
  3. Badminton game is the most played game in countries other than India, most children like to play badminton.
  4. At least 2 people are required to play badminton game and the game of badminton is played by racket and shuttlecock.
  5. There is an International Badminton Stadium in Delhi, the capital of India.
  6. Badminton game was first played in England in 1873 and after that it was also played in countries like Indonesia, Malaysia, Denmark, Japan etc.
  7. Badminton game is an outdoor game, we can play it anywhere in any small place.
  8. Badminton can be played on the roof of the house, ground, park or even on the ground of college, school.
  9. The width of the badminton court is about 20 feet and the length is 44 feet, a net is placed in the middle of it and players stand on both sides and play badminton.
  10. To win a badminton game, 21 points have to be scored, the player who first scores 21 points is declared the winner.

5 Lines On My Favourite Game Badminton In English


  1. Badminton is also known as chidiya balla, badminton game is played from half an hour to 45 minutes.
  2. The weight of badminton shuttlecock is about 4.74 to 5.51 grams and the weight of racket is 79 grams to 91 grams.
  3. Badminton player PV Sidhu brought laurels to India by winning gold medal for the first time for India in the World Badminton Championship.
  4. Playing badminton increases the immunity power in our body and playing badminton strengthens the bones.
  5. A person suffering from heart disease should play badminton, because by playing badminton, the flow of blood accumulated in the arteries starts slowly, which reduces the chances of heart attack to a great extent.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन के बारे में। आशा करता हूं कि मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On My Favourite Game Badminton In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!