आज हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Netaji Subhash Chandra Bose in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Netaji Subhash Chandra Bose In Hindi
- क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में उड़ीसा राज्य के कटक शहर में हुआ था।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पिता का नाम जानकी नाथ बोस और माता का नाम श्रीमती प्रभावती बोस था।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पिता जानकी नाथ बोस पेशे से वकील थे।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई बहनों की बात करे तो वे कुल 13 भाई-बहन थे।
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने 1918 में स्कॉटिश चर्च कॉलेज से बी. ए. की डिग्री अर्जित की थी।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 1923 में ऑल इंडिया यूथ के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया था।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम इतिहास में एक महान व्यक्ति और बहादुर स्वतंत्रता सेनानी के रूप लिया जाता है।
- सुभाष चंद्र बोस का आजादी के लिए मानना था की अहिंसा के बल पर आज़ादी नहीं पाई जा सकती।
- देशवासियों को आजादी की लड़ाई में जागरूक करने के लिए उनका दिया गया नारा बेहद मशहूर है, जो है “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”।
- 18 अगस्त 1945 में ताइहोकू में विमान क्रैश के चलते उनकी अचानक से मृत्यु हो गई, लेकिन उनके शव का आज भी कोई पता नहीं है।
5 Lines On Netaji Subhash Chandra Bose In Hindi
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु होने के बाद 1992 को उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
- देश को आजाद करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था।
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस पढ़ाई के मामले में बेहद कुशाग्र बुद्धि के छात्र थे, उन्होंने आईसीएस (ICS) की परीक्षा पास की और बाद में इस पद से इस्तीफा भी दे दिया।
- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने एक अपना न्यूज़ पेपर प्रिंट करना शुरू कर दिया था, इनके इस न्यूज़पेपर का नाम स्वराज था और इसके जरिए वह देशवासियों को आजादी पाने के लिए जागरूक किया करते थे।
- क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी भी रहे थे।
10 Lines On Netaji Subhash Chandra Bose In English
- Revolutionary Netaji Subhash Chandra Bose was born on 23 January 1897 in the city of Cuttack in the state of Orissa.
- Netaji Subhash Chandra Bose’s father’s name was Janki nath Bose and mother’s name was Smt. Prabhavati Bose.
- Netaji Subhash Chandra Bose’s father Janaki Nath Bose was a lawyer by profession.
- Talking about the siblings of Netaji Subhash Chandra Bose, they were a total of 13 siblings.
- Netaji Subhash Chandra Bose obtained his degree of B.A. from Scottish Church College in 1918.
- Netaji Subhash Chandra Bose was elected as the President of All India Youth in 1923.
- Netaji Subhash Chandra Bose’s name is taken in history as a great man and brave freedom fighter.
- Subhas Chandra Bose believed that freedom cannot be achieved on the basis of non-violence.
- The slogan given by him to make the countrymen aware in the fight for freedom is very famous, which is “You give me blood, I will give you freedom”.
- He died suddenly on 18 August 1945 in a plane crash in Taihoku, but his body is still not known today.
5 Lines On Netaji Subhash Chandra Bose In English
- In 1992, after the death of Netaji Subhas Chandra Bose, an initiative was taken by the Government of India to honor him with the Bharat Ratna.
- Netaji Subhash Chandra Bose had formed the Azad Hind Fauj to liberate the country.
- Netaji Subhash Chandra Bose was a student of very acumen in terms of studies, he passed the ICS examination and later resigned from this post.
- Netaji Subhash Chandra Bose had started printing his own newspaper, the name of this newspaper was Swaraj and through this he used to make the countrymen aware to get freedom.
- Revolutionary Netaji Subhash Chandra Bose was also the General Secretary of Congress.
इन्हे भी पढ़े :-
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर निबंध (Netaji Subhash Chandra Bose Essay In Hindi)
- 10 Lines On Chandrashekhar Azad In Hindi And English Language
- 10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi And English Language
- भगत सिंह पर निबंध (Bhagat Singh Essay In Hindi)
- स्वतंत्रता सेनानियों पर निबंध (Freedom Fighters Essay In Hindi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में। आशा करता हूं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Netaji Subhash Chandra Bose In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।