आज हम मोर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Peacock in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
मोर जो की एक बहुत ही सुन्दर पक्षी है और यह ज्यादातर जंगलो में ही पाए जाते है। मोर अपने कई विशेषताओं के लिए जाना जाता है, मोर कही रंगो के होते है। मोर का संबंध वर्षा ऋतु से होता है, मोर हमे वर्षा ऋतु के आगमन के बारे में संकेत देता है।
मोर को देखना काफी मुश्किल होता है, क्युकी यह कभी भी ज्यादा खुली जगह पर नहीं दिखाई देते ये ज्यादा तर जंगलो में घनी जडियो और पेड़ो के बिच में रहना पसंद करते है। मोर को भारत का राष्ट्रीय पक्षी होने का सम्मान मिला है।
और आज हम इसी अद्द्भुत पक्षी मोर के बारे में 10 lines लिखने वाले है। आज जो १० lines हम मोर के ऊपर लिखने वाले है यह आपको आज के लेख में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में मिलेंगे।
Table of Contents
10 Lines On Peacock In Hindi
- मोर बहुत ही सुंदर होता है और मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है।
- मोर के पंख का उपयोग भगवान कृष्ण अपने मुकुट में करते थे, तथा यह भगवान शिव के पुत्र कार्तिके का वाहन है।
- मोर सर्वाहारी पक्षी है, जो बाजरे के दाने और फल के अलावा कीड़े मकोड़े आदि भी खाता है।
- मोर को राष्ट्रीय पक्षी कहलाने का दर्जा 26 जनवरी 1963 को मिला था।
- मोर के पंख से बनी झाड़ू का उपयोग बड़े मंदिरों और घर के मंदिरों में भगवान की प्रतिमा को साफ करने के लिए किया जाता है।
- वर्षा ऋतु में मोर की आवाज को सुना जा सकता है, मोर की आवाज वर्षा आने का संकेत होता है।
- मोर का वजन ज्यादा होता है जिस वजह से वह काफी भारी होता है और इसलिए वह छोटी उड़ान भर के एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता हैं।
- मोर की गर्दन लंबी और मोटी होती है और सिर पर छोटी कलंगी होती है।
- मोर को अक्सर जंगल में या फिर छोटे बड़े पेड़ो के बिच में झुंड के रूप में देखा जा सकता है।
- आपको मै बताना चाहूंगा की लंबे पंखों और नीले रंग का मोर नर होता है, जबकि छोटी पूछ और हल्के हरे और सफेद रंग वाला मोर मादा मोर होती है।
5 Lines On Peacock In Hindi
- मोर का शरीर तो बड़ा होता ही है और भारी भी, लेकिन मोरे के पैर लम्बे और पंजे भी काफी बड़े होते है।
- मोर का जीवनकाल 10 से 25 वर्ष तक का होता है।
- मोर को किसान का मित्र भी कहते हैं, क्योंकि यह खेतों में उपस्थित कीड़ों को खाकर फसल को बचाता है।
- मोर नाचते समय अपने पंखों को इस प्रकार खोलता है, कि एक अर्धवृत्त आकार आकृति बन जाती है और इस दृश्य को देखना काफी मन मोहक होता है।
- मोर बहुत ही खूबसूरत पक्षी है और यह बहुत ही कम पाया जाता है, यह भारत का राष्ट्रीय पक्षी होने के कारण है इसका शिकार करना गैरकानूनी है।
10 Lines On Peacock In English
- The peacock is very beautiful and the peacock is also the national bird of India.
- The peacock feather was used by Lord Krishna in his crown, and is the vehicle of Kartike, son of Lord Shiva.
- The peacock is the omnivorous bird, which eats insects, moths etc. in addition to millet and fruit.
- The peacock was granted the status of a national bird on 26 January 1963.
- A broom made of peacock feathers is used to clean the statue of God in large temples and home temples.
- In the rainy season the peacock can be heard, the peacock is a sign of rain.
- The peacock has a lot of weight due to which it is very heavy and hence he moves from one place to another in a short flight.
- The peacock has a long and thick neck and a short crest on the head.
- Peacock can often be seen as a herd in the forest or in small trees.
- I would like to tell you that a peacock with long wings and blue color is a male, while a peacock with a short tail and a light green and white color is a female peacock.
5 Lines On Peacock In English
- The peacock’s body is large and heavy, and also the legs of the peacock are long and claws too big.
- The peacock has a lifespan of 10 to 25 years.
- The peacock is also called the friend of the farmer, because it saves the crop by eating insects present in the fields.
- The peacock opens its wings in such a way that a semicircular shape is formed and it is quite a sight to see this scene.
- The peacock is a very beautiful bird and it is found very rarely, because it is the national bird of India, it is illegal to hunt it.
इन्हे भी पढ़े :-
- 10 Lines On Cow (गाय) In Hindi And English Language
- राष्ट्रिय पक्षी मोर पर निबंध (National Bird Peacock Essay In Hindi)
- 10 Lines On Parrot In Hindi And English Language
- 10 Lines On Pigeon In Hindi And English Language
तो यह थे वह 10 पंक्तिया मोर के बारे में। आशा करता हूं कि मोर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On peacock In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।