10 Lines On Pigeon In Hindi And English Language

आज हम कबूतर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Pigeon in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Pigeon In Hindi


  1. कबूतर दिखने मे बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है, कबूतर शांत स्वभाव का पक्षी होता है और यह ज्यादातर इंसानी इलाकों मे रहना पसंद करता है।
  2. कबूतर के 2 पैर होते है और 4 उंगलियां होती है, जिनमे से 3 उंगलियां आगे की ओर होती है और पीछे मे 1 ऊँगली होती है। 
  3. कबूतर का उपयोग लोग पुराने ज़माने मे एक स्थान से दूसरे स्थान तक चिट्ठी भेजनें के लिए करते थे।
  4. कबूतर का वैज्ञानिक नाम कलम्बीडे लिवाया है और कबूतर सर्वाहारी पक्षी होते है, यह दाल, गेहूं, छोटे नट्स, फल तथा छोटे कीड़े मौकोड़े खाकर अपना पेट भरते है।
  5. मादा कबूतर सफ़ेद अंडे देती है तथा मादा और नर कबूतर का जीवनकाल 6 से 10 साल तक होता है।
  6. कबूतर बहुत ही बुद्धिमान पक्षी होते है और यह ज्यादातर समशीतोष्ण और उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाये जाते हैं।
  7. विश्व भर में कबूतर की लगभग 3000 प्रजातियां पायी जाती हैं, जिनमें एशिया और ऑस्ट्रेलिया में कबूतर सबसे ज्यादा पाये जाते हैं।
  8. कबूतरों में देखने की क्षमता बहुत तेज होती है और वह 26 किलोमीटर दूर रखी किसी भी वस्तु को आसानी से देख सकते हैं।
  9. कबूतर एक ऐसा प्राणी होता है, जिसमें नर और मादा दोनों ही अपने बच्चे को दूध पिला सकते हैं और बच्चो का सही तरीके से पालन पोषण कर सकते हैं और कबूतरों के दूध को “क्रॉप मिल्क” कहते है।
  10. कबूतर की उड़ने की औसतन रफ्तार 77.8 किलोमीटर प्रति घंटा होती है तथा कबूतर आसमान मे 6000 फिट ऊँचा उड़ सकता है।

5 Lines On Pigeon In Hindi


  1. कबूतर का हृदय लगभग एक मिनट मे 600 बार धड़कता है।
  2. मादा कबूतर 2 अंडे देती है और 19 से 20 दिन के अंदर कबूतर उन अंडो को फोड़ता है, जिससे छोटे -छोटे चूजे निकलते है और उनके खाने के लिए मादा कबूतर बीज, मक्का लाती है।
  3. कबूतर बहुत ही संवेदनशील पक्षी होते है, प्रकृतिक आपदाओ के आने से पहले ही इन्हे प्राकृतिक आपदा के आने का आभास हो जाता है।
  4. हूमर नस्ल का कबूतर सबसे पुराना कबूतर होता है और इसका वजन लगभग 500 ग्राम से लेकर 2 किलो तक हो सकता है।
  5. कबूतरों को लव बर्ड्स के रूप मे जाना जाता है, विश्व भर मे 400 मिलियन से भी अधिक कबूतर है और सबसे ज्यादा कबूतर रॉक डोवे प्रजाति के पाये जाते है।

10 Lines On Pigeon In English


  1. Pigeon looks very beautiful in appearance, pigeon is a bird of calm nature and it mostly likes to live in human areas.
  2. Pigeon has 2 legs and 4 fingers, out of which 3 fingers are towards the front and 1 finger is in the back.
  3. People used pigeons to send letters from one place to another in the olden times.
  4. The scientific name of pigeon is Columbidae liwaya and pigeons are omnivorous birds, they fill their stomach by eating pulses, wheat, small nuts, fruits and small insects.
  5. The female pigeon lays white eggs and the life span of the female and male pigeon is 6 to 10 years.
  6. Pigeons are very intelligent birds and are mostly found in temperate and tropical regions.
  7. There are about 3000 species of pigeons found worldwide, in which pigeons are most commonly found in Asia and Australia.
  8. Pigeons have very sharp vision and they can easily see any object kept 26 kilometers away.
  9. Pigeon is such an animal, in which both male and female can feed milk to their child and nurture children properly and the milk of pigeons is called “crop milk”.
  10. The average flying speed of pigeon is 77.8 kilometers per hour and pigeon can fly 6000 feet high in the sky.

5 Lines On Pigeon In English


  1. Pigeon’s heart beats about 600 times in a minute.
  2. The female pigeon lays 2 eggs and within 19 to 20 days the pigeon breaks those eggs, from which small chicks emerge and the female pigeon brings seeds, maize for their food.
  3. Pigeons are very sensitive birds, even before the occurrence of natural calamities, they feel the coming of natural calamity.
  4. Humer breed pigeon is the oldest pigeon and its weight can range from about 500 grams to 2 kg.
  5. Pigeons are known as love birds, there are more than 400 million pigeons in the world and most pigeons are found in rock dove species.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया कबूतर के बारे में। आशा करता हूं कि कबूतर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Pigeon In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!