10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi And English Language

आज हम सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi


  1. सरदार वल्लभभाई पटेल जी का जन्म 31अक्टूबर 1875 को गुजरात राज्य के नडियाद शहर मे हुआ था।
  2. सरदार वल्लभभाई पटेल जी के पिता जी का नाम झवेर पटेल तथा उनकी माता जी का नाम लाड़बा देवी था।
  3. सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने करमसाद में अपनी मध्य विद्यालय की शिक्षा पूरी की थी और वर्ष 1897 में नडियाद के एक हाई स्कूल से अपनी मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की थी।
  4. सरदार वल्लभभाई पटेल ने वर्ष 1900 मे गोधरा मे वकीली की प्रेक्टिस शुरू की थी।
  5. भारत को आजादी दिलाने में और भारत के अलग अलग राज्यों को जोड़ने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है और इसी के चलते उन्हें भारत का लौह पुरुष भी कहा जाता है।
  6. वर्ष 1917 मे गोधरा मे मोहनदास करमचंद गाँधी से सरदार पटेल की मुलाक़ात हुयी थी और वह गाँधी जी के साथ कांग्रेस मे शामिल हुये थे।
  7. वर्ष 1920 मे सरदार वल्लभभाई पटेल गाँधी जी के साथ असहयोग आंदोलन मे शामिल हुये थे।
  8. वर्ष 1928 में खेड़ा आन्दोलन से सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने प्रथम संघर्ष की शुरुआत की थी और उसी वर्ष 1928 में किसानों के प्रमुख बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व भी सरदार पटेल ने किया था।
  9. सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री रह चुके है और उन्हें वर्ष 1991 मे भारत रत्न की उपाधि देकर सम्मानित भी किया गया है।
  10. वर्ष 1928 में सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया और उस सत्याग्रह में जीत मिलने पर बारडोली की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को सरदार की उपाधि से सम्मानित किया था।

5 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi


  1. 31 अक्टूबर 2014 को प्रतिवर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  2. वर्ष 1947 मे भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, उस वक्त सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के गृह मंत्री थे।
  3. सरदार वल्लभभाई पटेल ने छुआछूत और जातिगत भेदभाव को कम करने का प्रयास किया तथा हिन्दू और मुस्लिम समुदाय की लड़ाई खत्म कि थी।
  4. सरदार वल्लभभाई पटेल को अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण 15 दिसंबर 1950 को उनकी मुंबई मे मृत्यु हो गयी।
  5. वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा गुजरात के नर्मदा जिले में स्थित है, जिसका उद्घाटन 31 अक्तूबर 2018 को किया गया था और इस प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर।

10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In English


  1. Sardar Vallabhbhai Patel was born on 31 October 1875 in Nadiad city of Gujarat state.
  2. Sardar Vallabhbhai Patel’s father’s name was Jhaver Patel and his mother’s name was Ladba Devi.
  3. Sardar Vallabhbhai Patel completed his middle school education in Karamsad and completed his matriculation in the year 1897 from a high school in Nadiad or Petlad.
  4. Sardar Vallabhbhai Patel started his law practice in Godhra in the year 1900.
  5. He has played an important role in India’s independence and in connecting the different states of India, and because of this he is also called the Iron Man of India.
  6. In the year 1917, Sardar Patel met Mohandas Karamchand Gandhi in Godhra and he joined Congress with Gandhiji.
  7. In the year 1920, Sardar Vallabhbhai Patel joined the non-cooperation movement with Gandhiji.
  8. Sardar Vallabhbhai Patel started his first struggle with the Kheda movement in the year 1928 and in the same year Sardar Patel also led the Bardoli Satyagraha.
  9. Sardar Vallabhbhai Patel has been the first Home Minister of independent India and he has also been honored with the title of Bharat Ratna in the year 1991.
  10. In the year 1928, Sardar Vallabhbhai Patel led the Bardoli Satyagraha and after getting victory in that Satyagraha, the women of Bardoli honored Vallabhbhai Patel with the title of Sardar.

5 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In English


  1. Sardar Vallabhbhai Patel’s birth anniversary is celebrated as National Integration Day every year on October 31, 2014.
  2. There was a war between India and Pakistan in the year 1947, at that time Sardar Vallabhbhai Patel was the Home Minister of India.
  3. Sardar Vallabhbhai Patel tried to reduce untouchability and caste discrimination and ended the fight between Hindu and Muslim communities.
  4. Sardar Vallabhbhai Patel died on 15 December 1950 in Mumbai due to a sudden heart attack.
  5. The largest statue of Vallabhbhai Patel is located in Narmada district of Gujarat, which was inaugurated on 31 October 2018 and the height of this statue is 182 meters.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में। आशा करता हूं कि सरदार वल्लभभाई पटेल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!