10 Lines On Tomato In Hindi And English Language

आज हम टमाटर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Tomato in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Tomato In Hindi


  1. टमाटर लाल रंग का और हरे रंग का होता है।
  2. टमाटर का वैज्ञानिक नाम सोलेनम लाइको पोर्सिकान है।
  3. टमाटर मे कैल्शियम, फास्फोरस तथा विटामिन सी भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।
  4. टमाटर का सेवन करने से पाचन शक्ति बढ़ती है और मोटापा काफ़ी हद तक कम होता है।
  5. टमाटर के पेड़ हरे रंग के होते है और पेड़ के ऊपर पीले रंग के फूल लगे होते है।
  6. टमाटर के अंदर छोटे -छोटे बीज पाये जाते है और टमाटर मे विटामिन ए पाया जाता है, जो आँखों की रौशनी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
  7. विश्व भर में टमाटर की 10,000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है।
  8. टमाटर की पतियों का आकार लगभग 4 से 6 इंच तक होता है।
  9. टमाटर स्वाद मे खट्टे होते है और टमाटर का उपयोग चटनी बनाने, सब्जियों मे डालने और सूप बनाने मे किया जाता है।
  10. टमाटर को अंग्रेजी भाषा मे टोमेटो (tomato) कहते है।

5 Lines On Tomato In Hindi


  1. टमाटर मे कई सारे पोषक तत्व पाये जाते है और टमाटर का सेवन करने से एसिडिटी की समस्या दूर हो जाती है।
  2. टमाटर का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर के दाग, धब्बे, झूरियां ठीक हो जाते है।
  3. टमाटर में साइट्रिक एसिड तथा मैलिक एसिड पाया जाता है।
  4. टमाटर का उपयोग ज्यादातर सलाद मे, सौस बनाने मे और जूस बनाने मे किया जाता है।
  5. टमाटर की खेती सबसे पहले मैक्सिको मे हुयी थी और उसके बाद टमाटर की खेती अमेरिका मे हुई और धीरे -धीरे विश्व भर मे टमाटर की खेती होने लगी।

10 Lines On Tomato In English


  1. Tomato is of red color and green color.
  2. The scientific name of tomato is Solanum lyco porsicans.
  3. Tomatoes are rich in calcium, phosphorus and vitamin C.
  4. Consuming tomatoes increases digestion power and reduces obesity to a great extent.
  5. Tomato trees are green in color and yellow flowers are planted on top of the tree.
  6. Small seeds are found inside the tomatoes.
  7. Vitamin A is found in tomatoes, which is very beneficial for eyesight.
  8. There are more than 10,000 species of tomato found around the world.
  9. Tomato leaves range in size from about 4 to 6 inches.
  10. Tomatoes are sour in taste and tomatoes are used for making chutney, adding to dishes and making soup.

5 Lines On Tomato In English


  1. Many nutrients are found in tomato and the problem of acidity goes away by consuming tomato.
  2. Applying tomato face pack on the face cures spots and wrinkles on the face.
  3. Citric acid and malic acid are found in tomatoes.
  4. Tomatoes are mostly used in salads, in making sauces and in making juices.
  5. Tomato was first cultivated in Mexico and after that tomato was cultivated in America and gradually tomato cultivation started all over the world.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया टमाटर के बारे में। आशा करता हूं कि टमाटर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Tomato In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!