स्वच्छ भारत पर निबंध (Clean India Essay In Hindi)

आज हम स्वच्छ भारत पर निबंध (Essay On Clean India In Hindi) लिखेंगे। स्वच्छ भारत पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

स्वच्छ भारत पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Clean India In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कही विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।

स्वच्छ भारत पर निबंध (Clean India Mission Essay In Hindi)


प्रस्तावना

सामान्य तौर पर देखा जाता है कि अगर हमे खुद का सही तरीके से विकास करना है, तो उसके लिए सफाई को महत्व देना अत्यंत जरुरी होता है। जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें आंतरिक और बाहरी रूप से भी स्वस्थ रहने की आवश्यक्ता है, ताकि हम किसी भी प्रकार से खुद का विकास कर सकें।

ऐसे में आज के समय में स्वच्छ भारत अभियान जगह-जगह देखा जा रहा है, जिसको सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी भारतीयों की भी है।

क्या है स्वच्छ भारत?

स्वच्छ भारत एक ऐसा अभियान है, जिसके माध्यम से हमारे देश भारत को साफ सुथरा करने और उसे साफ रखने का प्रण लिया गया है। स्वच्छ भारत के जरिये देशवासी किसी भी प्रकार की स्वास्थ सम्बंधित समस्याएं और रोगो से दूर रह सकते हैं और नियमित रूप से सफाई रखने पर शारीरिक और मानसिक विकास भी सही तरीके से कर सकते है। ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान को कहीं ना कहीं महत्वपूर्ण कदम माना जा सकता है।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत

भारत में सबसे पहले स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को की थी। जिसके बाद से ही लोगों में इस दिन से स्वच्छ भारत के लिए जागरूकता पैदा हुई। ऐसे में स्वच्छ भारत की शुरुआत प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए की गई है, ताकि वे भी स्वच्छता के महत्व को समझें और नियमित रूप से भारत को स्वच्छ रखने के लिए अपना योगदान दें।

स्वच्छ भारत का ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष प्रभाव

आज भी ऐसा देखा जाता है कि स्वच्छता के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में जागरूकता की थोड़ी कमी है। इसका मुख्य कारण उनका अर्धशिक्षित होना भी है। फिर भी काफी हद तक ग्रामीण लोगों में भी अब शिक्षा की भावना आ चुकी है। जिस वजह से उनकी सोचने समझने की शक्ति कहीं ज्यादा विकसित हो चुकी है।

ऐसे में देखा जाता है कि जब स्वच्छ भारत अभियान जैसे किसी योजना का विकास हो रहा हो, तब ग्रामीण क्षेत्रों को भूलना सही नहीं होता। आज के समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसे में समय समय पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्या को समझते हुए उसे दूर करने का प्रयास करना जरुरी है। साथ ही उन्हें सफाई के बारे में भी उचित जानकारी देना जरुरी है, ताकि वे भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रह सके और अपना महत्वपूर्ण योगदान स्वच्छ भारत के लिए दे सके।

आज भारत के बहुत से ग्रामीण क्षेत्र पहले से ज्यादा विकास कर रहे है। यही नहीं बहुत से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छ भारत के प्रभाव से प्रभावित होकर स्वच्छता की और अग्रसर हो चुके है। यदि ऐसे ही चलते रहा, तो सम्पूर्ण भारत जल्द ही पूर्ण रूप स्वच्छ हो जायेगा।

भारत को स्वच्छ रखने की आवश्यक्ता 

पिछले कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि लगातार भारत को स्वच्छ रखने की कवायद शुरू हो चुकी है। जिसके मद्देनजर हर भारतीय का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने देश को सुरक्षित और स्वच्छ रखने के लिए पुरजोर कोशिश करें।

निरंतर रूप से देखने को मिल रहा है कि हमारा देश भारत प्रदूषित हो रहा है और जिसकी मुख्य जड़ हम मनुष्य ही हैं। हम सभी ने ही अपनी इस धरती को पूर्ण रूप से प्रदूषित कर दिया है, जिसके लिए हमें भारत को स्वच्छ रखने की आवश्यक्ता है।

स्वच्छता के ना होने की वजह से पशु पक्षियों को भी हानि हो रही है, जो एक बड़ी समस्या है। आपने गौर किया ही होगा कि जगह जगह पर प्लास्टिक के बैग फेंके हुए होते हैं, जो पशु पक्षियों और मनुष्यों के लिए बहुत घातक होते हैं। ऐसे में स्वच्छ भारत की आवश्यक्ता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। यदि हम स्वच्छ भारत की कल्पना सही तरीके से करें, तो सभी प्राणियों को सुरक्षित रख सकते है।

स्वच्छ भारत के लिए कुछ उपाय

अगर आप अपने भारत देश को स्वच्छ रखना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय किए जा सकते हैं। इसके अंतर्गत सबसे पहले आपको अपने घर और आसपास के जगह को साफ सुथरा बनाना होगा, ताकि किसी भी प्रकार के रोगों से दूर रहा जा सके।

इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी घरों में शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस अभियान के माध्यम से घर-घर शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता बनी रहे।

भारत को स्वच्छ बनाने के लिए प्लास्टिक से बनी हुई चीजो का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए, ताकि प्रदुषण कम हो सके और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सके।

इसके अलावा अगर आप भारत को स्वच्छ रखना चाहते हैं, तो वृक्षारोपण करना एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। जो कहीं ना कहीं हमारे वातावरण के साथ-साथ हमारे संपूर्ण देश को भी स्वच्छ बनाने में भूमिका रखता है। क्युकी प्रदुषण और स्वच्छता सिर्फ गन्दगी और कचरे से ही जुडी नहीं होती, बल्कि इसमें वातावरण में फैले प्रदुषण का भी समावेश है। 

स्वच्छ भारत के लिए किया जाएगा छात्रों को जागरूक

छात्र हमारे देश का भविष्य है। ऐसे में अगर नियमित रूप से उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए, तो निश्चित रूप से ही हमे सफलता प्राप्त होगी। आने वाले समय में युवा वर्ग के लिए विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, ताकि स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देशो को बनाया जा सके।

कई बार तो ऐसा भी होता है कि युवाओं के मन में देश के प्रति किसी भी प्रकार की भावना नहीं होती है, ऐसे में वे निश्चित रूप से ही स्वच्छ भारत अभियान को समझ नहीं पाते है। अगर आप भारत में रहने वाले नागरिक हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप भारत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़े।

उपसंहार

इस प्रकार से आज हमने जाना कि भारत को स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को पहल करनी होगी। ताकि भारत को भी अन्य देशो की तरह साफ स्वच्छ, सुन्दर और सुरक्षित बनाया जा सके। सामान्य रूप से देखा जाता है कि स्वच्छता के प्रति आज प्रत्येक भारतीय इतना जागरुक नहीं है।

लेकिन फिर भी अगर नियमित रूप से स्वच्छ भारत बनाने के इस कार्य को किया जाए, तो भविष्य को सुरक्षित रखते हुए आगे बढ़ा जा सकता है और आने वाले पीढ़ी को भी उचित ज्ञान देते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया जा सकता है।


इन्हे भी पढ़े :-

तो यह था स्वच्छ भारत पर निबंध, आशा करता हूं कि स्वच्छ भारत पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Clean India Campaign) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!