बारिश पर हिंदी निबंध (Rain Essay In Hindi)

आज हम बारिश पर निबंध (Essay On Rain In Hindi) लिखेंगे। बारिश पर लिखा यह निबंध बच्चो (kids) और class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखा गया है।

बारिश पर लिखा हुआ यह निबंध (Essay On Rain In Hindi) आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। आपको हमारे इस वेबसाइट पर और भी कई विषयो पर हिंदी में निबंध मिलेंगे, जिन्हे आप पढ़ सकते है।


बारिश पर निबंध (Rain Essay In Hindi)


प्रस्तावना

मुझे बारिश के दिन बहुत अच्छे लगते है। इन दिनो चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देता है। बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस मौसम में भरपूर रूप से आनंद उठाते है। मुझे तो सड़को पर जब लबालब पानी भर जाता है, तो उस पर कागज की नाव को फैराना खूब अच्छा लगता है।

मुझे आज भी बखूबी याद है जब बारिश होती थी, तो कृषक भाई जमकर झूमने लगते थे। क्योंकि अच्छी बारिश से उनकी फसल लहराती थी। बारिश के दिनो मौसम बहुत सुहावना होता है।

बच्चो को बारिश का दिन खूब अच्छा लगता है, क्योंकि उनको मस्ती करने का खूब समय मिल जाता है। बरसात के दिनो मे लेखकों को नए नए विचार आते है। इसी समय तरह तरह की रचनाएं तैयार होती है।

बारिश से मूड का संबंध

वर्षा ऋतु का आगमन भारत के अधिकांश भागों में होता है। बारिश के होने के बाद पृथ्वी की गर्माहट कम हो जाती है। बहुत से लोगो को पता नही होता की ऋतु का संबंध हमारे मूड से जुड़ा होता है।

जब भीषण गर्मी पड़ती है, तो लोगो का मूड काफी खराब होता है। छोटी छोटी बातो पर लोग आक्रामक हो जाते है। इन दिनो लोगो को खूब पसीना आता है। चिलचिलाती गर्मी से लोगो में हिंसा और क्रोध का जन्म होता है।

वही दूसरी तरफ बारिश का दिन आपको असीम खुशी देता है। आपके मानसिक स्थिति में सुधार लाता है। बारिश का पानी आपकी इंद्रियों का इलाज करने योग्य होता है।

मौज मस्ती के दिन

बारिश का दिन हर किसी को अच्छा लगता है। इस मौसम को नापसंद करने वाला शायद ही कोई होगा। बारिश के होते ही लोग जश्न के मूड में आ जाते है। कुछ लोगों को बारिश के दिनो मे घूमना फिरना अच्छा लगता है।

वही दूसरी ओर लोगो को बारिश में भीगना और नृत्य करना पसंद आता है। मुझे तो बारिश की बूंदों को खिड़की से पृथ्वी पर गिरते हुए देखना काफी अच्छा लगता है। इस मौसम में मुझे गरम गरम चाय या कॉफी के साथ पकौड़िया खाना खूब अच्छा लगता है। हल्की धुन के संगीत मुझे इस मौसम में सुनना काफी अच्छा लगता है।

प्राकृतिक सौंदर्य में वृद्धि

बारिश के रुकने के बाद मुझे प्राकृतिक सौंदर्य को देखना काफी पसंद है। बारिश की बूंदे पेड़ पौधे, पशु पक्षि और मनुष्य इन सभी की प्यास बुझाती है। बारिश हो जाने के बाद प्रकृति में जैसे जश्न का मौहोल बन जाता है। पेड़ पौधों में हरियाली छा जाती है।

बारिश को देखकर किसान खुशी के मारे झूमने लगते है। पहली बारिश होने पर लोग खुश होकर एक दूसरे को आमंत्रित करते है। बारिश के दिनो मे नींद गजब की आती है। बारिश से मौसम बढ़िया हो जाता है। थोड़ी सी ठंडक अच्छी नींद के लिए काफी है।

बारिश से सेहत पर पड़ने वाला फर्क

बारिश के जल से किसी बर्तन में पानी एकत्रित करके, उस पानी से बालो को धोना काफी अच्छा साबित होता है। इससे बाल बेहद मुलायम और देखने में आकर्षक होते है। बारिश के पानी से नहाने से त्वचा की सफाई हो जाती है। वह भी पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से त्वचा की सफाई होती है। इससे आपकी त्वचा साफ होने के साथ स्वस्थ होती है।

बारिश में होने वाली घटनाएं

बारिश में आकाश में कई प्राकृतिक घटनाएं घटित होती है। जैसे बारिश में कोहरा छा जाता है, बिजली चमकती है, ओले गिरते है, बादल फटते है और कभी कभी तो बाढ आने की समस्या भी निर्माण होती है।

बारिश होने पर इंद्रधनुष भी आकाश में दिखाई देता है। अन्य प्राकृतिक घटनाओं में गर्जन होना, तूफानी बारिश होना, रिमझिम बारिश होना और अचानक से कभी हिमपात भी हो जाता है। धरती की सतह पर जब बारिश की बूंदे गिरती है, तब टिप टिप की आवाज सुनाई देती है। बारिश की बूंदे गिरने पर मिट्टी से खुशबू आने लगती है।

सैर सपाटा

बारिश के दिनो मे मुझे सैर सपाटा करना बहुत अच्छा लगता है। जब आकाश में बादल घिर आते है, तो मुझे नदी का किनारा देखना बहुत पसंद आता है। बहुत से लोगो को समुंद्र के किनारे पर बैठकर प्राकृतिक दृश्य देखना खूब अच्छा लगता है। लोग बारिश से पहले या बारिश के बाद ही घरों के बाहर निकलते है।

बारिश की गति

बारिश की एक बूंद घरेलू मक्खी के बराबर आकार की हो सकती है। बारिश की रफ्तार की बात करे तो यह 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पृथ्वी पर गिरती है। बारिश की अधिकतम गिरने की गति 18 से 22 मील प्रति घंटे की होती है।

सर्वाधिक वर्षा वाला राज्य

भारत के राज्यो में मेघालय ही एक ऐसा राज्य है, जहां पर कुछ जगह पर 12 महीने यानी की साल भर बारिश होती है। मेघालय में एक गांव ऐसा है, जहां सालाना 11,873 मिलीलीटर बारिश होती है।

निष्कर्ष

मेरे हिसाब से बरसात के दिन सभी के लिए काफी अच्छे होते है। क्योंकि बच्चे बारिश के दिनो मे घर पर रहते है, जिससे वह खुलकर इस मौसम का आनंद उठा पाते है। प्रकृति हो या जन जीवन सभी के लिए बारिश एक वरदान के समान है। बारिश के दिनो मे हमे अपनो के साथ समय बिताने का समय मिल जाता है। साथी ही पर्यावरण में प्रदुषण भी कम होता है।


इन्हे भी पढ़े :-

तो यह था बारिश पर निबंध (Rain Essay In Hindi), आशा करता हूं कि बारिश पर हिंदी में लिखा निबंध (Hindi Essay On Rain) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!