10 Lines On Child Labour In Hindi And English Language

आज हम बाल मजदूरी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Child Labour in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

बाल मजदूरी एक बहुत ही संवेदनशील विषय है। इस पर लिखते वक्त जो महसूस होता है उसके बारे में बोलना भी नहीं चाहता। लेकिन बाल मजदूरी को रोकने और लोगों के बीच इसकी जानकारी देकर उनको अवगत कराना हम सबकी जिम्मेदारी है और आज मैं इसी विषय पर बाल मजदूरी के बारे में 10 लाइन लिखने वाला हूं।

मेरा आप सब से अनुरोध है कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि सबको बाल मजदूरी क्या होती है और इससे बच्चों और हमारे समाज और देश का क्या नुकसान है इसकी जानकारी मिल सके।

10 Lines On Child Labour In Hindi


  1. बाल मजदूरी उसे कहा जाता है, जब किसी बच्चे से मजबूरी में या फिर खुदके फायदे के लिए कम आयु में काम कराया जाता है।
  2. जब कभी 14 वर्ष के नीचे के बच्चों से काम कराया जाता है, तो यह कार्य बाल मजदूरी की श्रेणी में आता है।
  3. बाल मजदूरी के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने नहीं मिलते और वह बाकी बच्चों की तरह अपना बचपन माता पिता के प्यार और खुशी में नहीं बिता पाते।
  4. बाल मजदूरी के वजह से बच्चों में शिक्षा का अभाव होता है और इस वजह से बच्चों के साथ कुछ गलत होने पर वही बच्चे गलत मार्ग पर चले जाते हैं, जो कि किसी भी देश और समाज के लिए अच्छा नहीं होता।
  5. बाल मजदूरी हमारे समाज के इतने शिक्षित होने के बावजूद भी पनप रही है, जो प्रति दिन बढ़ते ही जा रही है।
  6. बाल मजदूरी के बढ़ने का कारण मुख्य तौर पर गरीबी है, क्योंकि गरीबी की वजह से बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा देने में असफल रहते हैं और इसी वजह से वह बच्चों से काम करवाते हैं।
  7. बाल मजदूरी के कारण बच्चों में शिक्षा का अभाव तो होता ही है, मगर साथ ही मैं उनके शारीरिक विकास पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
  8. बाल मजदूरी आज एक बिजनेस बन गया है, कहीं लोग अनाथ बच्चों को पकड़कर उनसे मजदूरी कराने के लिए उन्हें बेच देते हैं या फिर उनसे भीख मंगवाते हैं।
  9. बाल मजदूरी के पीछे और एक बड़ा कारण है कि बच्चों को मजबूरी की वजह से काम करना पड़ता है, जिस वजह से कुछ लोग अपने फायदे के लिए बच्चों को कम पैसों में काम पर रखते हैं।
  10. बाल मजदूरी हमारे समाज के लिए एक श्राप है, जिसे हमें जड़ से मिटाने की जरूरत है और इसके लिए हम सब को एक होना होगा।

5 Lines On Child Labour In Hindi


  1. बाल मजदूरी को खत्म करने के लिए वैसे तो सरकार ने कई कानून बनाए हैं, मगर उन कानून पर आज भी अमल नहीं किया जाता।
  2. आज हर कोई अपने जीवन में इतना व्यस्त है कि हमारे आंखों के सामने यह सब होने के बावजूद भी हम उसे अनदेखा करते हैं। 
  3. अगर हमें बाल मजदूरी जैसे श्राप को हमारे समाज से नष्ट करना है, तो हमें खुद आगे आना होगा और इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी।
  4. बाल मजदूरी एक गंभीर और चिंता का विषय है, इसे कम करने के लिए हमें बच्चों को मुफ्त शिक्षा देनी होगी और उन माता-पिता को भी अपने बच्चों को काम पर ना भेजकर उन्हें उनका बचपन बाकी बच्चों की तरह जीने देना होगा।
  5. बाल मजदूरी हर एक देश की चिंता है और इससे होने वाले नुकसान को सिर्फ उन मजबूर बच्चों को ही झेलना नहीं पड़ता, बल्कि पूरे समाज और पुरे देश को झेलना पड़ता है।

10 Lines On Child Labour In English


  1. Child labor is called when a child is forced to work at a young age for benefit
  2. Whenever children below 14 years are employed, this work falls in the category of child labor.
  3. Due to child labor, children do not get education and they do not spend their childhood in love and happiness of parents like the rest of the children.
  4. Due to child labor, there is lack of education in the children and due to this, if something goes wrong with the children, the same children go on the wrong path, which is not good for any country and society.
  5. Child labor is flourishing even after our society is so educated, which is increasing day by day.
  6. The main reason for the rise in child labor is poverty, because the parents of children fail to educate their children due to poverty and that is why they get children to work.
  7. There is a lack of education in children due to child labor, but at the same time It also have a bad effect on their physical development.
  8. Child labor has become a business today, some people catch orphaned children’s and sell them in exchange of money.
  9. Another major reason behind child labor is that the children have to work due to compulsion, due to which some people make children work with less salary.
  10. Child labor is a curse for our society, which we need to eradicate and for that we all have to be one.

5 Lines On Child Labour In English


  1. Although the government has enacted many laws to abolish child labor, those laws are still not implemented by the people today.
  2. Today everyone is so busy in their lives that despite all this happening in front of our eyes, we ignore it.
  3. If we have to destroy the curse like child labor from our society, then we have to come forward and raise our voice against it.
  4. Child labor is a serious and a matter of concern, to reduce it, we have to give free education to children and even those parents will not have to send their children to work and let them live their childhood like other children.
  5. Child labor is the concern of every country and the loss of it does not have to be borne by only those forced children, but the entire society and the entire country.

इन्हे भी पढ़े :- 

तो यह थे वह 10 पंक्तिया बाल मजदूरी के बारे में। आशा करता हूं कि बाल मजदूरी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Child Labour In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे और बाल मजदूरी के बारे सब को अवगत करे।

Sharing is caring!