10 Lines On Gautam Buddha In Hindi And English Language

आज हम महात्मा गौतम बुद्ध पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Gautam Buddha in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

गौतम बुद्ध एक महान व्यक्ति थे जिन्होंने पूरे संसार को शांति और अहिंसा का मार्ग दिखाया था। जब पूरा भारत हिंसा और अशांति, अंधविश्वास के बेड़ियों में जकड़ा था। तब गौतम बुद्ध ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने लोगों को इन बेड़ियों से मुक्त किया। 

आज हम इस लेख में गौतम बुद्ध के बारे में 10 Lines लिखेंगे। यह 10 लाइंस आपको इस लेख में हिंदी और इंग्लिश में दोनों भाषाओं में मिल जायेंगे।

10 Lines On Gautam Buddha In Hindi


  1. महात्मा गौतम बुद्ध का नाम बचपन में सिद्धार्थ था और उन्हें गौतम बुद्ध के नाम से भी जाना जाता था।
  2. महात्मा गौतम बुद्ध का जन्म आज से लगभग 3000 साल पूर्व नेपाल में स्थित लुंबिनी नामक स्थान पर हुआ था।
  3. महात्मा गौतम बुद्ध के पिता एक राजा थे, जो कपिलवस्तु के राजा शुद्धोदन थे।
  4. महात्मा गौतम बुद्ध के माता का नाम महारानी महामाया था, जिनका देहांत पुत्र जन्म के 7 दिन बाद हो गया।
  5. जब गौतम बुद्ध की जन्मपत्रिका ज्योतिषीयो ने देखी, तो उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह बालक बड़ा होकर चक्रवर्ती सम्राट बनेगा या फिर महान संत बनेगा।
  6. महात्मा गौतम बुद्ध बचपन से ही करुणा युक्ता और गंभीर स्वभाव के थे और बड़े होने के बावजूद भी उनका यह संभव नहीं बदला था।
  7. महात्मा गौतम बुद्ध का विवाह उनके पिता ने यशोधरा नामक सुंदर कन्या से कर दिया था।
  8. महात्मा गौतम बुद्ध और यशोधरा को एक पुत्र हुआ जिसका नाम राहुल रखा गया था।
  9. सिद्धार्थ या ने कि गौतम बुद्ध, जिनका मन कभी भी गृहस्थी मैं नहीं लगा और 1 दिन रात के समय वह बिना किसी को बताए वन में चले गए।
  10. वन में जाने के बाद उन्होंने तपस्या करनी शुरू की और एक दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई और वह सिद्धार्थ से महात्मा गौतम बुद्ध बन गए।

5 Lines On Gautam Buddha In Hindi


  1. ज्ञान प्राप्ति के बाद महात्मा गौतम बुद्ध सारनाथ गए, जहां उन्होंने अपने शिष्यों को पहला उपदेश दिया।
  2. महात्मा गौतम बुद्ध एक बार कपिलवस्तु गए, जहां उन्हें उनकी पत्नी ने उनका पुत्र राहुल उन्हें भीक्षा के रूप में दे दिया।
  3. महात्मा गौतम बुद्ध उनके 80 वर्ष की आयु में निर्वाण को प्राप्त हो गए।
  4. महात्मा गौतम बुद्ध के दिए हुए उपदेश लोगों पर बहुत बड़ा और गहरा प्रभाव छोड़ गए थे।
  5. बुद्ध के उपदेशों के प्रभाव से कहीं राजा और नागरिक उनके अनुयाई बन गए और तब से वह अनुयाई बौद्ध कहलाये और बौद्ध धर्म का उगम हुआ।

10 Lines On Gautam Buddha In English


  1. Mahatma Gautama Buddha’s name was Siddhartha in childhood and he was also known as Gautama Buddha.
  2. Mahatma Gautama Buddha was born at a place called Lumbini, located in Nepal, about 3000 years ago.
  3. Mahatma Gautama Buddha’s father was a king, who was Shuddhodana, the king of Kapilavastu.
  4. Mahatma Gautama Buddha’s mother’s name was Maharani Mahamaya, and she died after 7 days from giving birth to child.
  5. When astrologers saw the birth chart of Gautama Buddha, he predicted that this child would grow up to become a Chakravarti emperor or a great saint.
  6. Mahatma Gautama Buddha was compassionate and sincere in his childhood and despite his growing up, his behavior never changed.
  7. Mahatma Gautama Buddha was married by his father to a beautiful girl named Yashodhara.
  8. Mahatma Gautama Buddha and Yashodhara had a son named Rahul.
  9. Siddhartha or Gautama Buddha, whose mind never seemed to be a householder, and 1 day at night he went to the forest without telling anyone.
  10. After going to the forest, he started doing austerities and one day he attained enlightenment and he became Mahatma Gautama Buddha from Siddhartha.

5 Lines On Gautam Buddha In English


  1. After attaining enlightenment, Mahatma Gautama Buddha went to Sarnath, where he gave the first sermon to his disciples.
  2. Mahatma Gautama Buddha once visited Kapilavastu, where he was given his son Rahul by his wife as a bhiksha.
  3. Mahatma Gautama Buddha attained nirvana at the age of 80.
  4. The teachings of Mahatma Gautama Buddha left a huge and deep impact on the people.
  5. Due to the influence of Buddha’s teachings, kings and citizens became his followers and since then they was called Buddhist and Buddhism emerged.

इन्हे भी पढ़े :-

गौतम बुद्ध के उपदेश बौद्ध धर्म के रूप में विख्यात है। बौद्ध धर्म को आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में पाया जाता है। गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा को अपनाने की शिक्षा दी है।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया महात्मा गौतम बुद्ध के बारे में। आशा करता हूं कि महात्मा गौतम बुद्ध पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Gautam Buddha In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!