10 Lines On Hospital In Hindi And English Language

आज हम अस्पताल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Hospital in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Hospital In Hindi


  1. सामान्य रूप से अस्पताल ऐसी जगह होती है, जहां पर बीमार लोगों का इलाज किया जाता है और उन्हें ठीक करके घर भेजा जाता है।
  2. मुख्य रूप से अस्पताल दो प्रकार के होते हैं, जो सरकारी और प्राइवेट अस्पताल होते हैं।
  3. दुनिया का पहला अस्पताल बगदाद में 705 में मेंटल इलनेस के लिए बनाया गया था।
  4. सरकारी अस्पताल में मुख्य योजनाओं के तहत कम पैसों में इलाज किया जाता है, तो वही प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने में काफी पैसे खर्च हो जाते है।
  5. अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स होते हैं, जो समय समय पर अपनी सुविधाएं देते हैं।
  6. एक अच्छे अस्पताल में छात्रो को शिक्षा दी जाती है, जिसके माध्यम से वे प्रैक्टिकल करते हुए चीजें सीख पाते हैं।
  7. अस्पतालों की मुख्य इकाइयों में फार्मेसी, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, मेडिसिन शामिल होते हैं।
  8. कोई भी विशिष्ट अस्पताल सामान्य अस्पतालों की तुलना में स्वास्थ्य देखभाल के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देता है, ऐसे में मुख्य रूप से हृदय रोगियों, यकृत रोगियों, डायबिटीज रोगियों के लिए फायदा होता है।
  9. एक अस्पताल में एक से अधिक वार्ड होते है, जिसमें अलगअलग रोगियों के हिसाब से बिस्तर लगे होते हैं।
  10. सरकारी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त में दवाइयां दी जाती हैं और उन्हें दूसरी सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं।

5 Lines On Hospital In Hindi


  1. भारत सरकार द्वारा उन जगहों पर भी सरकारी अस्पताल खोले जा रहे हैं, जहां पर शहर से भी लोग दूर हैं और दूसरी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
  2. भारत के अस्पतालों में लगभग हर बीमारी का इलाज संभव है, जिसके माध्यम से रोगी ठीक हो सकते हैं और अपने किसी भी पुराने रोग से लड़ सकते हैं।
  3. प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा सरकारी अस्पतालों में कहीं ज्यादा भीड़ होती है।
  4. जब भी किसी के घर का कोई सदस्य बीमार होता है, तो उसे पास के अस्पताल में ले जाया जाता है, जहां उसे उचित दवाइयां दी जाती हैं और इलाज किया जाता है।
  5. आज के समय में अस्पतालों के डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन कुछ अस्पताल ऐसे भी होते है, जो सिर्फ लोगो से पैसे लूटने का कार्य करते है।

10 Lines On Hospital In English


  1. Generally, a hospital is a place where sick people are treated and sent home after being cured.
  2. There are mainly two types of hospitals, which are government and private hospitals.
  3. The world’s first hospital was built in Baghdad in 705 for mental illness.
  4. Under the main schemes in a government hospital, treatment is done for less money, where a lot of money is spent in getting treatment in the same private hospital.
  5. The hospital has specialist doctors, nurses, who provide their facilities from time to time.
  6. In a good hospital, students are given education, through which they can learn things while doing practicals.
  7. The main units of hospitals include pharmacy, pathology, radiology, medicine.
  8. Any specialized hospital provides more facilities for health care as compared to the general hospitals, in such a way it is mainly beneficial for heart patients, liver patients, diabetics.
  9. A hospital consists of more than one ward, in which beds are arranged for different patients.
  10. In government hospitals, medicines are given free of cost to the poor and other services are also provided to them.

5 Lines On Hospital In English


  1. Government hospitals are being opened by the Government of India even in those places where people are far away from the city and no other facilities are available.
  2. Treatment of almost every disease is possible in India’s hospitals, through which patients can recover and fight against any chronic disease they may have.
  3. Government hospitals are more crowded than private hospitals.
  4. Whenever a member of one’s household is sick, he is taken to a nearby hospital, where he is given proper medicines and treated.
  5. In today’s time, the doctors of hospitals are given the status of God, but there are some hospitals, which only do the work of looting money from people.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया अस्पताल के बारे में। आशा करता हूं कि अस्पताल पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Hospital In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!