10 Lines On Post Office In Hindi And English Language

आज हम डाकघर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Post Office in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Post Office In Hindi


  1. डाक घर सरकारी संस्था होती है, जिसको इंग्लिश मे पोस्ट ऑफिस कहते है और इसकी मदद से कम खर्च मे हम पत्र या फिर अन्य सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेज सकते है।
  2. डाकिया डाक घरों मे काम करते है, इनका काम होता है लोगो के सही पते पर कोई सामान, पत्र आदि पहुँचाना।
  3. डाकघर मे कई लोग काम करते है, जिनमे चपरासी, क्लर्क, डाकिया आदि शमिल है।
  4. भारत में सर्वप्रथम डाकघर की शुरुआत 1 अप्रैल 1854 को हुयी थी।
  5. डाकघर प्रत्येक जिले मे गाँव, शहर मे होता है और डाकघर में पत्र और अन्य चीजे एक जगह से दूसरे जगह पर सटीकता से भेजनें के लिए पिनकोड प्रणाली का उपयोग किया जाता है।
  6. डाकघर केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक संस्थान है और भारत मे 1854 से लेकर अभी तक 1,55,015 डाकघर बनाये गये है।
  7. भारत मे हर वर्ष अंतराष्ट्रीय डाक दिवस 9 अक्टूबर को मनाया जाता है।
  8. डाकघर के अंदर हमें पोस्ट कार्ड, लिफाफे, डाक टिकेट आदि मिल जाते है और आप चाहे तो डाकघर के अंदर से ही सामान को पार्सल करवा सकते है और भारत के किसी भी कोने में भेज सकते है।
  9. दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिमाचल प्रदेश के हिक्किम जिले में स्थित है और इसकी ऊंचाई लगभग 4500 मीटर है।
  10. डाकघर में काम करने वाले डाकिया की एक ड्रेस होती है, जिसमे वह हमेशा खाकी कलर की पेंट और खाकी कलर की शर्ट पहनता है और सिर पर एक खाकी कलर की टोपी भी होती है।

5 Lines On Post Office In Hindi


  1. डाकघर में एक टिकट काउंटर होता है, जहां से टिकट और स्टाम्प खरीदी जाती है।
  2. डाक घर के बाहर एक लाल रंग की पेटी होती है, जिसमे लोग अपना पत्र ड़ाल सकते है।
  3. डाकघर के बाहर रखी लाल रंग की पेटी में जो खत होते है, उन खतो को डाकिया बाहर निकालकर उन्हें उनके सही पते पर पहुंचाता है। 
  4. आज के समय भारत में सबसे ज्यादा डाकघर पाए जाते है और दुनिया का एकलौता फ्लोटिंग डाकघर भारत में ही है।
  5. डाक घर से हमें कई सारी योजनाओं का लाभ भी मिलता है, जैसे कि सुकन्या योजना, बचत योजना, पेंशन योजना आदि।

10 Lines On Post Office In English


  1. Post office is a government organization, with the help of this we can send letters or other goods from one place to another in less cost.
  2. Postmen work in post offices, their job is to deliver any goods, letters etc. to the correct address of the people.
  3. Many people work in the post office, including peons, clerks, postmen etc.
  4. The first post office in India was started on 1 April 1854.
  5. The post office is located in every district, village, city and pincode system is used in the post office to send letters and other things accurately from one place to another.
  6. The post office is an institution run by the central government and 1,55,015 post offices have been set up in India since 1854.
  7. International Post Day is celebrated in India every year on 9th October.
  8. Inside the post office, we get post cards, envelopes, postage stamps, etc. and if you want, you can get the goods parceled from inside the post office and send it to any corner of India.
  9. The world’s highest post office is located in Hikkim district of Himachal Pradesh and its height is about 4500 meters.
  10. The postman working in the post office has a dress, in which he always wears a khaki color pant and a khaki color shirt and also has a khaki color cap on his head.

5 Lines On Post Office In English


  1. There is a ticket counter in the post office from where tickets and stamps are bought.
  2. There is a red colored box outside the post office, in which people can drop their letters.
  3. The postman takes out the letters from the red box kept outside the post office and delivers them to their correct addresses.
  4. Today, most post offices are found in India and the only floating post office in the world is in India only.
  5. We also get the benefit of many schemes from the post office, such as Sukanya scheme, savings scheme, pension scheme etc.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया डाकघर के बारे में। आशा करता हूं कि डाक घर पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Post Office In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!