आज हम हिंदी दिवस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Hindi diwas in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
अगर आप हिंदी दिवस पर पूरा निबंध लिखना चाहते हैं तो वह भी आपको हमारे इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं हिंदी दिवस के बारे में उन १० प्वाइंट्स को।
Table of Contents
10 Lines On Hindi Diwas In Hindi
- हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है।
- हिंदी दिवस को हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है।
- हिंदी दिवस को हिंदी भाषा के सम्मान के लिए मनाया जाता है।
- हिंदी भाषा को भारत के संविधान में 1949 को अपनाया गया था।
- हिंदी दिवस को विद्यालय, कॉलेज और दफ्तर में मनाया जाता है।
- हिंदी दिवस को 1953 से हर वर्ष मनाया जा रहा है।
- हिंदी दिवस को मनाने का कारण यह भी है कि हिंदी भाषा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।
- इस दिन भारत के राष्ट्रपति उन लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हैं जिन्होंने हिंदी भाषा के क्षेत्र में कोई सफलता हासिल की हो।
- विद्यालयों में इस दिन हिंदी के कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
- इनमें हिंदी निबंध लेखन, भाषण और वाद विवाद की प्रतियोगिता रखी जाती है।
5 Lines On Hindi Diwas In Hindi
- इस दिन हिंदी भाषा का महत्व लोगों को समझाने के लिए भाषण दिए जाते हैं।
- हिंदी भाषा हमारे भारत की संस्कृति को दर्शाती है।
- हिंदी भाषा के वजह से ही आज पूरे भारत में संवाद किया जा सकता है।
- हमारे देश में विविध धर्म और भाषाओं के होते हुए हमारे देश की विविधता में एकता को बरकरार रखने का काम हिंदी भाषा कर रही है।
- हिंदी भाषा पर हमें गर्व होना चाहिए क्योंकि आज पूरे विश्व में सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषाओं में से एक हिंदी भाषा है।
10 Lines On Hindi Diwas In English
- Hindi is our national language.
- Hindi day is celebrated every year on 14 September.
- Hindi Day is celebrated to honor the Hindi language.
- The Hindi language was adopted in the Constitution of India in 1949.
- Hindi day is celebrated in schools, colleges, and offices.
- Hindi Day has been celebrated every year since 1953.
- The reason for celebrating Hindi Day is also to make people aware of the Hindi language.
- On this day, the President of India honors those who have achieved any success in the field of Hindi language.
- Many Hindi competitions are organized in schools on this day.
- These include Hindi essay writing, speech and debate competition.
5 Lines On Hindi Diwas In English
- On this day, people are given speeches to understand the importance of Hindi language.
- The Hindi language reflects the culture of our India.
- Due to the Hindi language, communication can be done across India today.
- Despite having diverse religions and languages in our country, Hindi language is working to maintain unity in the diversity of our country.
- We should be proud of the Hindi language because today Hindi is one of the most spoken languages all over the world.
इसे भी पढ़े :- हिंदी दिवस पर निबंध (Hindi Diwas Essay In HIndi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया हिंदी दिवस के बारे में। आशा करता हूं कि हिंदी दिवस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Hindi diwas in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।