10 Lines On Earth In Hindi And English Language

आज हम पृथ्वी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Earth in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Earth In Hindi


  1. हमारे सौरमंडल का सबसे सुंदर ग्रह पृथ्वी है, जहां पर संपूर्ण मानव जनजाति निवास करती है और सौरमंडल के इसी ग्रह पर जीवन पाया जाता है।
  2. पृथ्वी को ब्लू प्लेनेट के नाम से भी जाना जाता है, अगर अंतरिक्ष से पृथ्वी का जायजा ले तो पृथ्वी का रंग नीला देखने में प्रतीत होता है।
  3. हमारी पृथ्वी में 71% तक पानी उपलब्ध है, कम शब्दों में बयां करें तो तिहाई हिस्से में पृथ्वी पर पानी पाया जाता है।
  4. केवल पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है, जहां पर पौधों के लिए पानी और जानवरों के लिए आवश्यक चीजें उनके भरण-पोषण के लिए मौजूद है और इसी लिए पृथ्वी पर लाखों प्रजातियों का रहन-सहन है।
  5. पृथ्वी पर जीवन का जिक्र करें तो यहां सबसे अधिक मनुष्य निवास करते है। पृथ्वी पर ही सारे प्राकृतिक संसाधन मुहैया होते हैं, जिनका प्रयोग हम अपने दैनिक जीवन में करते हैं। जैसे कि तेल, धातु, खनिज और बेशकीमती पत्थर आदि।
  6. पृथ्वी को एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है और इस घटनाक्रम को सौर दिवस के नाम से जाना जाता हैं।
  7. पृथ्वी पर हमें सभी तरह के संसाधन मिलते है, जिनमें जल, वायु, मिट्टी, लकड़ी, तेल अदि शामिल है।
  8. पृथ्वी के आकार का जिक्र करे तो यह आकर में थोड़ी सी चपटी और अर्ध गोल प्रतीत होती है, यानी कि देखने में अंडाकार के रूप में प्रतीत सी होती है।
  9. हमारी धरती देखने में बेहद सुंदर दिखाई देती है, इसको देखते ही मन खुश हो जाता है और इसकी सुंदरता देखने से हमे काफी मनोहारी लगता है।
  10. सूर्य के प्रकाश से पृथ्वी पर उजाला होता है, सूर्य अपनी चमक से पृथ्वी को प्रकाशित करता है और रात में पृथ्वी को तारे और चंद्रमा प्रकाशित करते है।

5 Lines On Earth In Hindi


  1. पृथ्वी पर आपको दूर दूर तक सुंदर और विशाल पर्वत देखने को मिलेंगे, जिनकी सुंदरता लोगों को अपनी और आकर्षित करती है।
  2. पृथ्वी को आकर्षण का केंद्र बनाने में ऐसी और भी चीजें हैं जो इसकी सुंदरता को बढ़ा देती है, जैसे की नदियां, सागर और दूर-दूर तक छाई हरियाली आदि।
  3. पृथ्वी पर कुछ प्राकृतिक संसाधन ऐसे हैं जो कि बहुत सीमित है, जिनका अति उपयोग करने से यह संसाधन कम होते जा रहे हैं, इसलिए हमें इनके संरक्षण के विषय में सोचना चाहिए।
  4. पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है जहा जीवन पाया जाता है, इसलिए हमें पृथ्वी और इसके प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा के प्रति ध्यान रखना चाहिए और प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना चाहिए।
  5. पृथ्वी हमारी अमूल धरोहर है, इस नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी बखूबी देख रेख़ करे, क्योकि पृथ्वी के सुरक्षित होने पर ही सपूर्ण मानव जाति और पशु पक्षियों का जीवन संभव है।

10 Lines On Earth In English


  1. The most beautiful planet in our solar system is Earth, where the entire human tribe lives and life is found on this planet of the solar system.
  2. Earth is also known as the Blue Planet, if the Earth is observed from space, then the color of the Earth appears to be blue.
  3. Up to 71% water is available in our earth, to say in less words, water is found in the third part of the earth.
  4. Earth is the only planet where water for plants and essential things for animals is present for their sustenance and that is why millions of species live on earth.
  5. Talking about life on earth, most humans live here. All the natural resources are available on earth, which we use in our daily life. Such as oil, metals, minerals and precious stones etc.
  6. It takes about 24 hours for the Earth to complete one revolution and this event is known as a solar day.
  7. We get all kinds of resources on earth, which include water, air, soil, wood, oil etc.
  8. Talking about the shape of the earth, it appears to be slightly flat and semi-round in shape, that is, it appears as an oval in appearance.
  9. Our earth looks very beautiful to see, the mind becomes happy on seeing it and we feel very beautiful by seeing its beauty.
  10. The Earth is illuminated by the Sun’s light, the Sun illuminates the Earth with its radiance and the stars and the Moon illuminate the Earth at night.

5 Lines On Earth In English


  1. On earth you will get to see beautiful and huge mountains far and wide, whose beauty attracts people to itself.
  2. In making the earth the center of attraction, there are other things that enhance its beauty, such as rivers, oceans and greenery spread far and wide.
  3. There are some natural resources on the earth which are very limited. Due to their overuse these resources are decreasing, so we should think about their conservation.
  4. Earth is a planet where life is found, so we should take care to protect the earth and its natural resources and try to prevent pollution.
  5. Earth is our invaluable heritage, so it is our responsibility to take good care of it, because life of entire human race and animals and birds is possible only when the earth is safe.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया पृथ्वी के बारे में। आशा करता हूं कि पृथ्वी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Earth In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!