10 Lines On Save Earth In Hindi And English Language

आज हम पृथ्वी को बचाओ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Save Earth in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

हमारे आकाशगंगा में सिर्फ पृथ्वी ही ऐसा ग्रह है जहा जीवन है। ऐसे में बढ़ते हवा प्रदुषण, पानी प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को कम करना काफी आवश्यक है, तभी हमारी पृथ्वी सुरक्षित रह सकेगी।

तो आज हम पृथ्वी को बचाने के लिए क्या जरूरी है, पृथ्वी को आगे होने वाले विनाश से कैसे बचाएं इस पर 10 पंक्तियां लिखेंगे। आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश करने की कोशिश की है।

10 Lines On Save Earth In Hindi


  1. पृथ्वी हमारे सौरमंडल का एक मात्र ऐसा ग्रह है जहां हम जीवित रह सकते हैं और इसलिए इसे बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है।
  2. पृथ्वी पर आज प्रदुषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि आज मनुष्य को सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।
  3. पृथ्वी हमें और बाकी जीव जंतु को जीवित रहने लायक वातावरण देती है, साथ ही में हमारे जीवन के लिए जरूरी संसाधन भी प्रदान करती है।
  4. पृथ्वी को बचाना इसलिए जरूरी है क्योंकि पृथ्वी हमें जीवित रहने के लिए जो संसाधन देती है, वह आज खत्म होते जा रहे हैं।
  5. पृथ्वी को हवा प्रदुषण, पानी प्रदुषण, ग्लोबल वार्मिंग जैसी बड़ी समस्याओं से बचाने के लिए हमें ढेर सारे पेड़ लगाने की जरूरत है।
  6. पृथ्वी को बचाने के लिए हमें पृथ्वी पर मौजूद संसाधन जैसे कि पानी, पेड़ इन्हें बचाने की जरूरत है और इसके लिए हमें इनका उपयोग सही तरह से और कम करना चाहिए।
  7. आज जो प्लास्टिक हम इस्तेमाल कर रहे हैं, इसकी वजह से हमारा पर्यावरण खतरे में आ गया है।
  8. हम सबको बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का उपयोग कम करना होगा और इस्तेमाल किए हुए प्लास्टिक को फेकने की जगह रिसाइकल करके इस्तेमाल करना होगा।
  9. हमारे पृथ्वी के वातावरण में मौजूद प्रदूषण को कम करने के लिए हमें ऐसे टेक्नोलॉजीज को इस्तेमाल करना चाहिए जो पर्यावरण के अनुकूल है।
  10. हमारी पृथ्वी हमें जीवन के लिए पानी, हवा, अन्न और निवारा देती है और बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेती, यह हमारी जिम्मेदारी है की हम इसे सुरक्षित रखें।

5 Lines On Save Earth In Hindi


  1. दुनिया में लोगों के बीच पृथ्वी को बचाने की बात लाने के लिए और उन लोगों को पृथ्वी पर आते खतरे से अवगत करने के लिए save earth (पृथ्वी को बचाओ) स्लोगन लाया गया था।
  2. आपको जानकर हैरानी होगी आज पृथ्वी पर पानी इतना कम बचा है कि हमारे आने वाले पीढ़ियों को इसके लिए काफी संघर्ष करना होगा।
  3. आज अगर पृथ्वी को बचाने के लिए हम सब ने मिलकर कदम नहीं उठाया तो वह दिन दूर नहीं जब जीवन के लिए पृथ्वी पर जरुरी संसाधन नहीं बचेंगे।
  4. आज हमारी पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरनाक समस्याएं आ गई है, जिसका निवारण करना बहुत जरूरी हो गया है।
  5. पृथ्वी को बचाने के लिए हमें बहुत बड़े कदम उठाने की जरूरत नहीं है, हम सिर्फ पेड़ लगाकर, पानी बचाकर, बिजली बचाकर हमारे पृथ्वी को बचाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

10 Lines On Save Earth In English


  1. Earth is the only planet in our solar system where we can survive and hence it is our responsibility to save it.
  2. Today the level of pollution on the earth has increased so much that it has become difficult for humans to even breathe.
  3. The Earth gives us and other living animals an environment worth living, as well as provides the necessary resources for our lives.
  4. Saving the Earth is important because the resources that the Earth gives us to survive are ending today.
  5. To protect the Earth from major problems like air pollution, water pollution, global warming, we need to plant lots of trees.
  6. To save the earth, we need to save the resources on the earth like water, trees and for this we should use them properly and use them less.
  7. Due to the plastic that we are using today, our environment is in danger.
  8. We all have to reduce the use of plastic on a large scale and instead of throwing away the used plastic, we have to use it by recycling.
  9. To reduce the pollution present in our Earth’s environment, we should use technologies that are environmentally friendly.
  10. Our earth gives us water, air, food and shelter for life and does not take anything from us in return, it is our responsibility to keep it safe.

5 Lines On Save Earth In English


  1. Save Earth slogan was introduced to bring the matter of saving the earth among the people in the world and to make them aware of the danger coming to the earth.
  2. You will be surprised to know that today there is so little water left on the earth that our coming generations will have to struggle a lot for it.
  3. Today, if all of us did not take steps together to save the earth, then the day is not far when the necessary resources on earth will not be saved for life.
  4. Today, dangerous problems like climate change, global warming have come on our earth, which has become very important to prevent.
  5. We do not have to take huge steps to save the Earth, we can contribute to save our Earth by just planting trees, saving water, saving electricity.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया save earth के बारे में। आशा करता हूं कि save earth पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on save earth in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर जरूर शेयर करे और हमे आपके सुझाव comment के माध्यम दे।

Sharing is caring!