10 Lines On Environment In Hindi And English Language

आज हम पर्यावरण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Environment in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Environment In Hindi


  1. पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है, इसका संधि विच्छेद करे तो परि +आवरण है, जिसका सीधा अर्थ ‘चारो ओर से घिरा हुआ’ होता है।
  2. पर्यावरण के अंतर्गत नदी, तालाब, भूमि, वायु, पौधे, पशु -पक्षी आदि सभी आते हैं और इन्हीं से पर्यावरण का निर्माण होता है।
  3. पर्यावरण प्रकृति के प्रत्येक जीव को प्रभावित करता है, क्योंकि हमें सब कुछ पर्यावरण से ही प्राप्त होता है। अनाज से लेकर जीवनदायिनी ऑक्सीजन हमें पर्यावरण में मौजूद पेड़-पौधों से मिलती है।
  4. पर्यावरण के महत्व को समझते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए सन 1973 से प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
  5. पर्यावरण के तहत सभी प्रकार के जैविक व अजैविक घटको को शामिल किया गया है।
  6. मानव की विभिन्न गतिविधियों ने पर्यावरण को बड़े स्तर तक प्रभावित किया है। मनुष्य ने पर्यावरण को विभिन्न प्रकार से हानि पहुंचाई है, जिनमें जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण आदि शामिल है।
  7. पर्यावरण को बचाने के लिए और वायु को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना चाहिए, पेड़ों को लगाने से वायु स्वच्छ होती है और मिट्टी का कटाव भी रुकता है।
  8. पर्यावरण को शुद्ध बनाने में पेड़ों का अधिक महत्व होता है, जिसका अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि पेड़ों को लगाने से बाढ़ का खतरा कम होता है।
  9. हमारे पर्यावरण में अनगिनत वनस्पतियां पाई जाती है और पर्यावरण में ही विभिन्न प्रकार के पशु -पक्षियों का निवास स्थान है, वही पर्यावरण में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियां पर्यावरण का संतुलित बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
  10. पर्यावरण के महत्व को हमारे पूर्वज भी अच्छे से समझते थे और यही वजह है कि उन्होंने पर्यावरण को पूजना शुरू कर दिया था। उन्होंने गंगा नदी को देवी के रूप में और सूर्य को देवता के रूप में पूजकर पर्यावरण को संस्कृति में शामिल किया था।

5 Lines On Environment In Hindi


  1. आदिवासी लोग पर्यावरण पर पूरी तरह से निर्भर है, क्योंकि उनका निवास स्थान प्रकृति की गोद में होता है।
  2. हमारे कृषक भाई फसलों को उत्पादित करने के लिए वर्षा के जल पर निर्भर रहते हैं और उनका भरण पोषण कृषि से ही होता है, इसलिए पर्यावण को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।
  3. पर्यावरण को बचाने के लिए भारत सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन है।
  4. गाड़ियों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार की ओर से फेम इंडिया जैसी बड़ी पहल की गई है और इसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल वाहनों को खूब बढ़ावा दिया जाएगा।
  5. वैसे एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते प्रत्येक नागरिक का फर्ज है कि पर्यावरण को बचाने के लिए वह अपना योगदान दे।

10 Lines On Environment In English


  1. Environment is made up of two words, if you break its treaty, then it is the Pari + Aavaran, which means ‘surrounded from all sides’.
  2. The environment includes rivers, ponds, land, air, plants, animals and birds etc.
  3. Environment affects every living being in nature, because we get everything from the environment itself. From grains to life-giving oxygen, we get it from the trees and plants  present in the environment.
  4. Realizing the importance of the environment, World Environment Day is celebrated every year on 5th June since 1973 to make people aware.
  5. All types of biotic and abiotic components are included under the environment.
  6. Various human activities have affected the environment to a great extent. Humans have harmed the environment in various ways, including water pollution, air pollution, soil pollution etc.
  7. To save the environment and to keep the air pure, we should plant more and more trees, planting trees cleans the air and also stops soil erosion.
  8. Trees have more importance in making the environment pure, which you can guess in such a way that planting trees reduces the risk of floods.
  9. Countless vegetation is found in our environment and the environment itself is the habitat of different types of animals and birds, the different species found in the environment contribute significantly in maintaining the balance of the environment.
  10. Our ancestors also understood the importance of the environment very well and this is the reason why they started worshiping the environment. They incorporated the environment into the culture by worshiping the river Ganga as the goddess and the Sun as the deity.

5 Lines On Environment In English


  1. The tribal people are completely dependent on the environment, as their habitat is in the lap of nature.
  2. Our farming brothers depend on rain water to produce crops and their sustenance is done by agriculture, so it is our responsibility to keep the environment safe.
  3. The Government of India has taken many big steps to save the environment, the living example of which is the International Solar Alliance.
  4. To reduce the air pollution caused by vehicles, big initiatives like FAME India have been taken by the government and under this, electric vehicles will be given a lot of promotion.
  5. By the way, as a responsible citizen, it is the duty of every citizen to contribute towards saving the environment.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया पर्यावरण के बारे में। आशा करता हूं कि पर्यावरण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Environment In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!