10 Lines On Lord Ganesha In Hindi And English Language

आज हम भगवान गणेश पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Lord Ganesha in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Lord Ganesha In Hindi


  1. हिंदू धर्म में भगवान गणेश को एक शुभकारी देवता के रूप में जाना जाता है।
  2. भगवान गणेश जी का जन्म अन्य देवताओं की तरह अपनी मां के गर्भ से नहीं बल्कि उनके तन के मैल से हुआ था।
  3. जन्म के समय सामान्य शिशु की तरह गणेश जी का शीष भी देव तुल्य ही था, लेकिन भगवान शिव जो इनके पिता है, उन्होंने गणेश जी का शीश काट दिया, जिसके बाद में गज का शीष गणेश जी को लगाया गया था।
  4. भगवान गणेश अपने मां के प्रति बहुत भक्ति रखते थे और यही वजह है कि उनको सभी देवताओं ने गौरी पुत्र का आशीर्वाद दिया और इसके अलावा सभी देवताओं ने इन्हें प्रथम पूज्य होने का आशीर्वाद भी दिया था।
  5. भगवान गणेश विघ्नहर्ता के नाम से जाने जाते है, क्योकि वह सभी भक्तों के दुख, बाधाओं को हर लेते हैं।
  6. भगवान गणेश को कई नाम से श्रद्धालु पुकारते हैं, जैसे सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन।
  7. भगवान श्री गणेश की रचना एकदम भिन्न है, जो कि देखने में बहुत मनमोहक लगती है और सभी अच्छे कार्यो में भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा की जाती है।
  8. भगवान गणेश के जन्म उत्सव को भारतवर्ष के कई हिस्सों में बहुत धूम-धड़ाके से मनाया जाता है।
  9. हिंदुओं का दीपावली त्यौहार भगवान गणेश और माता लक्ष्मी पर समर्पित है और इस पर्व पर भगवान गणेश की माता लक्ष्मी के साथ विधि विधान से पूजा की जाती है।
  10. भगवान श्री गणेश की दो पत्नियां है, जिनका नाम रिद्धि और सिद्धि है और गणेश जी के दो पुत्र है, जिनका नाम शुभ और लाभ है।

5 Lines On Lord Ganesha In Hindi


  1. भगवान श्री गणेश को मोदक, लाल फूल, दूर्वा आदि बहुत प्रिय है। भगवान गणेश के मुख्य अस्त्र पाश व अंकुश है।
  2. भगवान गणेश को हाथी का सिर लगाए जाने के बाद इन्हे गजानन और इनका उदर बड़ा होने के कारण इनको लंबोदर कहा जाने लगा।
  3. भगवान गणेश के जन्मदिन के दिन गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।
  4. भगवान श्री गणेश के पिता भगवान शिव और माता पार्वती है और इनके भाई श्री कार्तिकेय तथा बहन का नाम अशोकसुंदरी है|
  5. भगवान गणेश को बच्चे बेहद पसंद है, यही वजह है की लोग उन्हें मित्र गणेश कहकर पुकारते है। भगवान गणेश पर आधारित दूरदर्शन पर तरह तरह के प्रोग्राम आते है, जिन्हे बच्चो से लेकर बूढ़े भी बड़े चाव से देखते है।

10 Lines On Lord Ganesha In English


  1. In Hinduism, Lord Ganesha is known as an auspicious deity.
  2. Lord Ganesha was not born from his mother’s womb like other gods.
  3. At the time of birth, the head of Ganesh ji was similar to that of normal baby, but Lord Shiva, who is his father, cut off the head of Ganesh ji, after which the head of Gaja was imposed on Ganesh ji.
  4. Lord Ganesha had great devotion towards his mother and this is the reason that all the gods blessed him with the son of Gauri and apart from this, all the gods also blessed him to be the first worshipped.
  5. Lord Ganesha is known as Vighnaharta, because he takes away the sorrows and obstacles of all the devotees.
  6. Devotees call Lord Ganesha by many names, such as Sumukh, Ekadanta, Kapila, Gajakarnak, Lambodar, Vikata, Vighnnash, Vinayaka, Dhumraketu, Ganadhyaksha, Bhalchandra, Gajanan.
  7. The composition of Lord Shri Ganesha is very different, which looks very attractive and in all good works, Lord Ganesha is worshipped first.
  8. The birth festival of Lord Ganesha is celebrated with great enthusiasm in many parts of India.
  9. The Diwali festival of Hindus is dedicated to Lord Ganesha and Mata Lakshmi and on this festival Lord Ganesha along with goddess Lakshmi is worshipped in a ritualistic manner.
  10. Lord Ganesha has two wives, whose names are Riddhi and Siddhi and Ganesha has two sons, whose names are Shubh and Labh.

5 Lines On Lord Ganesha In English


  1. Modak, red flowers, durva etc are very dear to Lord Shri Ganesh. The main weapons of Lord Ganesha are Pasha and Ankush.
  2. He was called Gajanan after the elephant head was attached with Lord Ganesha and was called Lambodar because of his long trunk.
  3. The festival of Ganesh Chaturthi is celebrated on the birthday of Lord Ganesha.
  4. Lord Ganesha’s father is Lord Shiva and mother is Parvati and his brother Shree Kartikeya and sister’s name is Ashoksundari.
  5. Lord Ganesha loves children very much, that is why people call him friend Ganesha. Various types of programs come on Doordarshan based on Lord Ganesha, which are watched with great interest by children to old people.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया भगवान गणेश के बारे में। आशा करता हूं कि भगवान गणेश पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Lord Ganesha In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!