10 Lines On My Favorite Teacher In Hindi And English Language

आज हम My Favorite Teacher (मेरे पसंदीदा शिक्षक) पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Favorite Teacher in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

बचपन से लेकर जवानी तक हम शिक्षा प्राप्त करते हैं। शिक्षा हमें या तो किसी के तहत मिलती है या फिर हम खुद किताबें पढ़कर ज्ञान प्राप्त करते हैं। हमे मिलने वाले शिक्षा में हमारे गुरु और शिक्षक का बहुत ही बड़ा योगदान होता है।

हमारे जीवन के पहले गुरु और शिक्षक हमारे माता-पिता होते हैं। उसके बाद हमें पढ़ाने के लिए हमारे माता-पिता हमें विद्यालय में दाखिल करते हैं और इस बीच हमारे जीवन में बहुत से शिक्षक आते और जाते हैं।

लेकिन उनमें से कुछ शिक्षक हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व रखते हैं। वह शिक्षक जो हमें शिक्षा देते हैं और हमें जीवन में सफल होने में मदद करते हैं, उन्हें हम कभी भुला नहीं सकते।

तो हम सब के जीवन में आए हुए उन गुरु और शिक्षकों के बारे में आज हम कुछ 10 लाइंस लिखेंगे। तो चलिए ज्यादा समय व्यर्थ किये बगैर जानते हैं उन lines को।

इसे भी पढ़े :- शिक्षक दिवस पर निबंध (Teachers Day Essay In Hindi)

10 Lines On My Favorite Teacher In Hindi


  1. शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति है जो देश के बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनाता है। 
  2. मेरे शिक्षक का नाम R. देसाई है। 
  3. मेरे शिक्षक मुझे हिंदी विषय पढ़ाते है। 
  4. मेरे शिक्षक हमें काफी बार हिंदी में मजेदार कहानियां भी पढ़ाते है और कहानी के अंत में हमें उस कहानी से मिलने वाले सीख के बारे में बताते है। 
  5. मेरे शिक्षक पढ़ाई के मामले में काफी सख्त है, लेकिन वह मुझसे और बाकी विद्यार्थियों से बहुत प्यार करते है।
  6. मेरे शिक्षक हमेशा मेरी मदद करते है, चाहे वह कितने भी व्यस्त रहें वह मेरी मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते। 
  7. मेरे शिक्षक के पढ़ाने का तरीका सबसे निराला है, वह हमें पढ़ाई करते वक्त आलस नहीं आने देते। 
  8. मेरे शिक्षक हम सब विद्यार्थियों को समानता से पढ़ाते हैं, वह कभी किसी विद्यार्थी में भेदभाव नहीं करते। 
  9. मेरे शिक्षक के इस अच्छे स्वभाव और अच्छे व्यक्तित्व के कारण उन्हें सभी विद्यार्थी पसंद करते हैं। 
  10. देसाई जी के वजह से हमारी हिंदी इतनी अच्छी हो पाई है, वह हमे हमेशा उसी चीज के लिए प्रोत्साहित करते है जिसमें हमारी रुचि होती है। 

5 Lines On My Favorite Teacher In Hindi


  1. मेरे शिक्षक हमें पिकनिक के लिए भी ले जाते है, जहां हम सब एक साथ अच्छे-अच्छे जगह पर जाते हैं और पढ़ाई से दूर होकर पिकनिक का आनंद लेते हैं। 
  2. मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक देसाई सर है, जिस किसी दिन वह हमें पढ़ाने नहीं आते तो उस दिन हमें उनकी बहुत याद आती है। 
  3. मैं मेरे शिक्षक के तरह ही एक अच्छा व्यक्ति बनना चाहता हूं। 
  4. मैं मेरे शिक्षक से किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले राय जरूर लेता हूं, क्योंकि मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि वह हमेशा मुझे अच्छी सलाह ही देंगे। 
  5. मेरे शिक्षक मेरे लिए मेरे माता पिता की तरह है और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और करता रहूंगा। 

10 Lines On My Favorite Teacher In English


  1. A teacher is a person who makes the children of the country a good citizen.
  2. My teacher’s name is R. Desai.
  3. My teachers teach me Hindi subject.
  4. My teacher often teach us funny stories in Hindi and at the end of the story they tell us about the learning that comes from that story.
  5. My teacher is very strict in studies, but he loves me and the rest of the students.
  6. My teacher always help me, no matter how busy they are, they never hold back in helping me.
  7. My teacher’s way of teaching is the most unique, he does not let us get lazy during studies.
  8. My teacher teaches all of us equally, he never discriminates against any student.
  9. All the students like my teacher because of his good nature and good personality.
  10. Because of Desai ji, our Hindi has become so good, he always encourages us to do only what we are interested in.

5 Lines On My Favorite Teacher In English


  1. My teachers also take us for a picnic, where we all go to a nice place together and get away from studying and enjoy a picnic.
  2. My most favorite teacher is Desai Sir, we miss him very much the day he does not come to teach us.
  3. I want to be a good person just like my teacher.
  4. I definitely consult my teacher before taking any major decision, because I have full faith in him that he will always give me good advice.
  5. My teacher is like my parents to me and I respect him very much and will continue to do so.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया My Favorite Teacher (मेरे पसंदीदा शिक्षक) के बारे में। आशा करता हूं कि Favorite Teacher (मेरे पसंदीदा शिक्षक) पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Favorite Teacher in Hindi and English) आपको पसंद आए है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे दुसरो के साथ social media पर जरूर शेयर करे।

Sharing is caring!