10 Lines On My School In Hindi And English Language

आज हम My School (मेरा विद्यालय) पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My School in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

दोस्तों स्कूल हम सब जाते हैं, दोस्त बनाते हैं, पढ़ाई करते हैं और इन स्कूलों की यादों के साथ जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। अगर आपको भी स्कूल में जाना पसंद है और आप भी अपने स्कूल में खूब पढ़ाई करते हैं और दोस्तों के साथ खेल भी खेलते हैं तो अपने इन स्कूल के दिनों का आनंद ऐसे ही लेते रहे।

तो चलीये अब जानते हैं 10 बातें my School के बारे में । आज के इस लेख में हमने मेरा विद्यालय पर कुछ Lines में लिखा है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं उन points को।

10 Lines On My School In Hindi


  1. मेरे स्कूल का नाम विवेकानंद हाई स्कूल है।
  2. मेरा स्कूल मेरे घर से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।
  3. मेरे स्कूल का वक्त सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक का है।
  4. मेरे स्कूल में वर्ग 1 से लेकर वर्ग 10 की पढ़ाई की जाती है।
  5. मेरे स्कूल में स्कूल बस, पीने का पानी, खेल के लिए मैदान की व्यवस्था है।
  6. हमारे स्कूल में हर वर्ष स्पर्धा आयोजित की जाती हैं, जिसमें मैं हर वर्ष भाग लेता हूं और कही बार स्पर्धा में जीत के आता हूं।
  7. मेरे स्कूल में हम सबको संगणक इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। हमारे शिक्षक हमें संगनक कक्षा में लेकर जाते हैं और संगणक चलाना सिखाते हैं।
  8. मेरे स्कूल में कुल मिलाकर 35 कक्षा है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक और इतर सदस्यों का कार्यालय भी शामिल है।
  9. मेरे स्कूल में एक बड़ा सा बगीचा भी है, जिसकी देखभाल में और मेरे स्कूल के दोस्त करते हैं।
  10. मेरे स्कूल में मेरे शिक्षक हमें अलग-अलग खेल की जानकारी देते हैं और हर दिन नए खेल खेलना सिखाते हैं।

5 Lines On My School In Hindi


  1. मेरे विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही व्यक्तिमत्व विकास और शारीरिक विकास पर भी ध्यान दिया जाता है।
  2. मेरे स्कूल का रिजल्ट हमेशा अच्छा होता है, हमारे स्कूल के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ हमेशा पास होते हैं।
  3. मेरे स्कूल में दूसरे स्कूल के तरह ही विद्यार्थियों को खाना दिया जाता है ताकि कोई भी गरीब विद्यार्थी भूखा ना रहे।
  4. मेरा स्कूल काफी साफ और सुंदर है, जिसे सुंदर बनाए रखने में हमारे स्कूल के चपरासी रामू काका का सबसे बड़ा योगदान है।
  5. मुझे मेरे स्कूल, स्कूल के शिक्षक और इतर सदस्यों पर गर्व है, यह मेरी खुश किस्मत  है कि मैं आज इस स्कूल में पढ़ाई कर रहा हूं।

10 Lines On My School In English


  1. My school name is Vivekananda High School.
  2. My school is located 10 minutes away from my house.
  3. My school hours are from 10:00 am to 5:00 pm.
  4. Education is done in my school from class 1 to class 10.
  5. My school has a school bus, drinking water, sports grounds.
  6. Competitions are held every year in our school, in which I participate every year and also win the competition.
  7. In my school we are all taught to use computer. Our teachers take us to a computer class and teach us how to use a computer.
  8. My school has a total of 35 classrooms including the offices of teachers and other members of the school.
  9. My school also has a large garden, which I and my school friends take care of.
  10. My teachers at my school give us information about various sports and teach us to play new games every day.

5 Lines On My School In English


  1. Along with studying in my school, attention is also given to personality development and physical development.
  2. The result of my school is always good, all the students of our school always pass with good marks.
  3. In my school, like other schools, food is served to the students so that no poor student will go hungry.
  4. My school is quite clean and beautiful, for the beauty of which our school peon Ramu Kaka has contributed the most.
  5. I am proud of my school, school teachers and other members, it is my happy luck that I am studying in this school today.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया My School (मेरा विद्यालय) के बारे में। आशा करता हूं कि मेरा विद्यालय पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My School in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे बाकि लोगो के साथ social media पर जरूर शेयर करे।

Sharing is caring!