10 Lines On Myself In Hindi And English Language

आज हम अपने बारे में परिचय कैसे दे इस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on myself in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 lines class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

हम सबको कभी ना कभी खुद को दूसरे के सामने परिचय देना पड़ता है और कहते हैं ना पहला प्रभाव ही आखरी प्रभाव होता है।

यही नहीं कहीं बार हमे अपने विद्यालय और कॉलेज में अपने बारे में बताने या फिर लिखने के लिए कहा जाता है। हमारे पास बताने के लिए तो बहुत कुछ होता है, मगर हमें अपना अच्छा प्रभाव बनाने के लिए सही बातें अपने बारे में अपने परिचय में देनी चाहिए।

तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे 10 line में अपना अच्छा परिचय दे सकते हैं। यह 10 line का परिचय विद्यार्थियों (students) के लिए काफी उपयोगी है। तो अगली बार आप जब भी विद्यालय और कॉलेज में परिचय दें, तो इन 10 lines का इस्तेमाल जरूर कीजिए।

Note : दोस्तों नीचे दिए गए lines मैं color किए हुए जानकारी को अपने जानकारी से बदल दे। वहा आपको कोनसी जानकारी बदलनी है इसके बारे में () लिखा मिलेगा। हमने परिचय के दो set बनाये है जिसमे पहला set स्थायी विद्यार्थियों के लिए है और दूसरा set स्थलांतरित विद्यार्थी के लिए है। 

10 Lines On Myself In Hindi (Set 1)


  1. आप सभी से मिलकर मुझे अच्छा लगा, मेरा नाम अंकुश एकापुरे है। (आपका नाम)
  2. मैं भारत के महाराष्ट्र राज्य में पुणे जिले में रहता हूं। (आपका पता)
  3. अभी मैं कक्षा 5 में पढ़ाई कर रहा हूं। (आपका वर्ग)
  4. मेरे विद्यालय का नाम संत गाडगे महाराज है। (आपके विद्यालय का नाम)
  5. मेरी जन्म तारीख 10 मार्च 2009 है और अभी मैं उम्र से 10 वर्ष का हूं। (आपकी जन्म तारीख और उम्र)
  6. मुझे चेस खेलना, चित्र निकलना और गाने सुनना बहुत पसंद है। (आपके शौक)
  7. मुझे नए लोगों से मिलना और नए दोस्त बनाना बेहद अच्छा लगता है।
  8. मैं आगे चलकर बहुत बड़ा बिजनेसमैन बनना चाहता हूं। (आपका लक्ष्य)
  9. मेरे परिवार में मैं, मेरे माता-पिता और एक बड़ा भाई है। (आपके परिवार के सदस्य)
  10. मेरे पिता छोटी कंप्यूटर की दुकान चलाते हैं, जिसे मैं आगे जाकर एक बड़ी कंपनी बनाना चाहता हूं। (आपके पिता का पेशा)

10 Lines On My Introduction In Hindi (Set 2)


  1. आप सब से मिलकर मुझे खुशी हुई, मेरा नाम अंकुश एकापुरे है। (आपका नाम)
  2. मै महाराष्ट्र के पुणे शहर का मुख्य रहवासी है। (आपका मुख्य पता)
  3. मैंने पिछले वर्ष में कक्षा 5 की पढ़ाई पूरी की है और आजसे मैं आप सभी के साथ मेरी आगे की पढ़ाई पूरी करने वाला हूं। (आपका पिछला वर्ग)
  4. मेरे पिछले विद्यालय का नाम संत गाडगे महाराज है। (आपके पिछले विद्यालय का नाम)
  5. मेरा जन्मदिन जनवरी महीने की 10 तारीख को आता है। (आपकी जन्म तारीख)
  6. मुझे खेल खेलना बहुत पसंद है। मैंने मेरे पिछले विद्यालय में चेस के प्रतियोगिताओं को जीता था। (आपके शोक और उपलब्धि)
  7. मुझे खेल खेलने के साथ ही दोस्त बनाना अच्छा लगता है।
  8. मेरे जीवन में एक ही लक्ष्य है, कि मैं बड़ा होकर एक डॉक्टर बनू और लोगों की सेवा कर सकू। (आपका लक्ष्य)
  9. मेरे परिवार में मेरे माता-पिता मैं और मेरी एक छोटी बहन है। (आपके परिवार के सदस्य)
  10. मेरे पिता भी सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर है और मैं उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं। (आपके पिता का पेशा)

10 Lines On Myself In English (Set 1)


  1. It was nice meeting you all, my name is Ankush Ekapure. (your name)
  2. I live in Pune district in the state of Maharashtra, India. (Your address)
  3. Right now I am studying in class 5. (Your class)
  4. The name of my school is Sant Gadge Maharaj. (Name of your school)
  5. My date of birth is 10 March 2009 and currently I am 10 years of age. (Your date of birth and age)
  6. I love playing Chess, drawing pictures and listening to songs. (Your hobbies)
  7. I love meeting new people and making new friends.
  8. I want to become a big business man in future. (Your goal)
  9. In my family, there are my parents and an elder brother. (Your family members)
  10. My father runs a small computer shop, which I would like to make a big company going forward. (Your father’s profession)

10 Lines On My Introduction In English (Set 2)


  1. I am happy to meet you all, my name is Ankush Ekapure. (your name)
  2. I am the main resident of Pune city of Maharashtra. (Your main address)
  3. I have completed class 5 in the last year and today I am going to complete my further studies with all of you. (Your previous class)
  4. My previous school name is Sant Gadge Maharaj. (Name of your previous school)
  5. My birthday falls on the 10th of January. (Your date of birth)
  6. I love playing sports. I won chess competitions at my previous school. (Your hobby and achievement)
  7. I like to play sports and make friends.
  8. There is only one goal in my life, that I can grow up to become a doctor and serve people. (Your goal)
  9. I have My parents and a younger sister in my family. (Your family members)
  10. My father is also a doctor in a government hospital and I want to be like him. (Your father’s profession)

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया खुदके बारे में जो हमे अपने परिचय में देना चाहिए। आशा करता हूं कि मेरे परिचय पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on myself in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी।

Sharing is caring!