10 Lines On Republic Day In Hindi And English Language

नमस्कार दोस्तों, आज हम गणतंत्र दिवस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on republic day in Hindi and English) लिखेंगे. दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

अगर आप गणतंत्र दिवस पर पूरा निबंध लिखना चाहते हैं तो वह भी आपको हमारे इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। आज के इस गणतंत्र दिवस के लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं गणतंत्र दिवस के उन १० प्वाइंट्स के बारे में।

10 Lines On Republic Day In Hindi


  1. गणतंत्र दिवस भारत का त्यौहार है जिसे हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है.
  2. 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू किया गया था.
  3. गणतंत्र का मतलब होता है प्रजा का शासन।
  4. गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ दिल्ली मैं भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है.
  5. इस दिन भारत के प्रधानमंत्री सहित भारत के राष्ट्रपति और बाकी सदस्य भी राजपथ दिल्ली में होने वाले समारोह पर आते हैं.
  6. इस दिन अतिथि के रूप में दूसरे देशों से बड़ी हस्तियों को बुलाया जाता है.
  7. इस दिन देश के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं.
  8. 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाती है.
  9. 26 जनवरी के दिन हर साल राजपथ दिल्ली में मिल्ट्री के द्वारा परेड का आयोजन किया जाता है.
  10. 26 जनवरी के दिन हर राज्य अपने कल्चर की झलक परेड में दिखाता है.

5 Lines On Republic Day In Hindi


  1. गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर मिलिट्री के तीनों अंग (Indian Army, Indian Navy, Indian Air force) अपना शक्ति प्रदर्शन करते हैं.
  2. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन भारत के सभी स्कूल, कॉलेज और कार्यालयों में गणतंत्र दिवस को मनाया जाता है.
  3. गणतंत्र दिवस के दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है.
  4. इस दिन स्कूल में तरह-तरह के प्रतियोगिता भी रखे जाते हैं.
  5. और आखिर में बच्चों को मीठा देकर घर को रवाना कर दिया जाता है.

10 Lines On Republic Day In English


  1. Republic Day is the festival of India which is celebrated every year on 26 January.
  2. The Constitution of India was implemented on 26 January.
  3. Republic means a rule of the people.
  4. On Republic Day, a grand ceremony is held at Rajpath Delhi.
  5. On this day along with the Prime Minister of India the President of India and the rest of the members also attend the ceremony to be held at Rajpath Delhi.
  6. On this day, big personalities from other countries are called as guests.
  7. On this day, the President of the country hoists the flag.
  8. On the day of 26 January, the President is given a salute of 21 Cannons.
  9. The parade is organized by the Military at Rajpath Delhi every year on 26 January.
  10. On 26 January every state shows a glimpse of its culture in the parade.

5 Lines On Republic Day In English


  1. On this auspicious occasion of Republic Day, all the three parts of the military (Indian Army, Indian Navy, Indian Air force) demonstrate their power.
  2. Republic Day is celebrated on 26 January in all schools, colleges, and offices in India.
  3. Many cultural programs are also organized on Republic Day.
  4. On this day, different types of competitions are also held in the school.
  5. finally, the children are sweetened and sent home.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया गणतंत्र दिवस के बारे में। आशा करता हूं कि गणतंत्र दिवस पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on republic day in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Sharing is caring!