10 Lines On Basant Panchami In Hindi And English Language

आज हम बसंत पंचमी त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Basant Panchami Festival in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Basant Panchami Festival In Hindi


  1. बसंत पंचमी हिंदुओं के धार्मिक त्योहारों में से एक है और इस त्यौहारों का विशेष रूप से धार्मिक महत्व है।
  2. वसंत ऋतु के आगमन के स्वागत में बसंत पंचमी को हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं।
  3. बसंत ऋतु को ऋतुराज यानी कि ऋतुओ के राजा के नाम से जाना जाता है और इस ऋतु की अपनी अलग खूबसूरती होती है।
  4. बसंत पंचमी को लोग माघ मास के शुक्ल पक्ष के पांचवे दिन बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
  5. बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पूजा की जाती है।
  6. बसंत पंचमी के दिन सुबह के समय लोग नहा धोकर माता सरस्वती को गुलाल अर्पित करते हैं।
  7. वसंत ऋतु के मौके पर सभी लोग पीले वस्त्र पहनते हैं, क्योकि पीला वस्त्र मां सरस्वती को प्रिय होता है।
  8. बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की मूर्तियां स्थापित की जाती है और बड़े-बड़े पंडाल लगाए जाते हैं और पूजा के बाद प्रसाद वितरित किया जाता है।
  9. माता सरस्वती को आज के दिन पीला फूल चढ़ाया जाता है।
  10. स्वास्थ्य के लिहाज से वसंत ऋतु काफी उपयुक्त है, क्योंकि इस ऋतु में ना तो अधिक ठंड बढ़ती है और ना ही अधिक गर्मी होती है।

5 Lines On Basant Panchami Festival In Hindi


  1. बसंत पंचमी के आने से मनुष्य को ही लाभ नहीं पहुंचता, बल्कि अन्य जीव-जंतु, पेड़-पौधे और पशु- पक्षी भी खुश होकर झूम उठते हैं।
  2. बसंत पंचमी का त्यौहार आनंद और उत्साह से पूर्ण होता है और यही वजह है कि लोग इस पर्व का साल भर बेसब्री से इंतजार करते हैं।
  3. इस तरह बसंत पंचमी का त्यौहार आनंद और उत्साह के साथ पूर्ण होता है।
  4. बसंत पंचमी का पवित्र त्यौहार पूर्वी भारत, पश्चिम बंगाल और केरल में बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है।
  5. बसंत पंचमी के ऋतु में अधिकतर फसलें तैयार हो जाती है, जैसे कि गेहूं, मक्का, चना आदि और इसकी खुशी में भारत के सभी लोग इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं।

10 Lines On Basant Panchami Festival In English


  1. Basant Panchami is one of the religious festivals of Hindus and this festival has special religious significance.
  2. People of Hinduism celebrate Basant Panchami to welcome the arrival of spring.
  3. The spring season is known as Rituraj i.e. the king of the seasons and this season has its own unique beauty.
  4. People celebrate Basant Panchami with great pomp on the fifth day of Shukla Paksha of Magh month.
  5. On the day of Basant Panchami, worship is done to please Mata Saraswati, the goddess of learning.
  6. On the day of Basant Panchami, people take bath in the morning and offer Gulal to Goddess Saraswati.
  7. On the occasion of spring, everyone wears yellow clothes, because yellow clothes are dear to Goddess Saraswati.
  8. On the day of Basant Panchami, idols of Mata Saraswati are established and big pandals are set up and after the puja prasad is distributed.
  9. Yellow flowers are offered to Goddess Saraswati on this day.
  10. In terms of health, the spring season is quite suitable, because neither too much cold nor too much heat rises in this season.

5 Lines On Basant Panchami Festival In English


  1. The arrival of Basant Panchami not only benefits humans, but other animals, trees, plants and birds also jump with joy.
  2. The festival of Basant Panchami is full of joy and enthusiasm and that is why people eagerly wait for this festival throughout the year.
  3. In this way the festival of Basant Panchami is completed with joy and enthusiasm.
  4. The holy festival of Basant Panchami is celebrated with great enthusiasm in Eastern India, West Bengal and Kerala.
  5. Most of the crops are ready in the season of Basant Panchami, such as wheat, maize, gram etc. and in its joy, all the people of India celebrate this festival with great pomp.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया बसंत पंचमी त्यौहार के बारे में। आशा करता हूं कि बसंत पंचमी त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Basant Panchami Festival In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!