10 Lines On Durga Puja In Hindi And English Language

आज हम दुर्गा पूजा त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Durga Puja Festival in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Durga Puja Festival In Hindi


  1. दुर्गा पूजा मुख्य रूप से देवी दुर्गा पर समर्पित त्योहार है, जहा सबसे पहले कोलकाता में देवी की पूजा की जाती थी।
  2. दुर्गा पूजा को हिंदुओं के प्रमुख और पवित्र त्योहारों में से एक माना गया है और दुर्गा पूजा का त्यौहार नौ दिनों तक चलता है, जिनमे हर दिन अलग-अलग देवियों के ऊपर समर्पित होता है।
  3. दुर्गा पूजा में मां दुर्गा की विधि पूर्वक नौ दिनों तक पूजा अर्चना करते है और नौ दिन तक छोटी कन्याओ की पूजा की जाती है और उनके लिए तरह तरह के पकवान बनाए जाते है।
  4. दुर्गा पूजा में लोग बड़े-बड़े पंडाल लगाकर देवी मां की प्रतिमा रखते हैं, जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
  5. दुर्गा पूजा को बंगाल में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, यही नहीं आज भारत के अधिकांश हिस्से में इस पर्व को मनाया जाने लगा है।
  6. दुर्गा पूजा के दौरान लोग नए नए कपड़े पहनते है और बाजार में दिन भर भीड़ का जमावड़ा रहता है, दुर्गा पूजा के दौरान लोग अपने घरों की साफ सफाई भी करते है।
  7. हिन्दू मान्यता के अनुसार माँ दुर्गा ने 10 दिन और 10 रातो तक महिषासुर नामक राक्षस से युद्ध करके उसका संघार किया था।
  8. दुर्गा पूजा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई के विजय का त्योहार है, इस त्योहार को मानने के पीछे कई धार्मिक मान्यताए है।
  9. दुर्गा पूजा का त्योहार सभी स्त्रियों के सम्मान और देवी शक्ति के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।
  10. दुर्गा पूजा के दसवें दिन दशहरा त्यौहार भारत के कोने- कोने में मनाया जाता है। एक साथ दो त्यौहार मनाए जाने पर लोगो की खुशी और उत्साह की बढ़ोतरी हो जाती है।

5 Lines On Durga Puja Festival In Hindi


  1. त्यौहार के अंत में मां दुर्गा की प्रतिमा को नदी या पानी के टैंक में विसर्जित करते है और आने वाले वर्ष में दुर्गा पूजा के त्योहार का उत्सुकता से इंतजार करते है।
  2. हर वर्ष दुर्गा पूजा त्यौहार सितम्बर या अक्टूबर के महीने में मनाया जाता है।
  3. बंगाल में विसर्जन के समय श्रद्धालु दुर्गा मां से आशीर्वाद लेते है और विसर्जन के समय सिन्दूर खेला के आयोजन की परम्परा है।
  4. भारत के बहुत से गांवों में नाटक और रामलीला जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
  5. नवरात्रि पर्व के असल मायने देवी और राक्षस के बीच हुए युद्ध से है, जोकि नौ दिन और नौ रात चला था और अंत में मां दुर्गा की जीत हुई थी, जो बुराई पर अच्छाई की जित थी।

10 Lines On Durga Puja Festival In English


  1. Durga Puja is a festival primarily dedicated to Goddess Durga, the first to be worshipped in Kolkata.
  2. Durga Puja is considered one of the major and sacred festivals of Hindus and the festival of Durga Puja lasts for nine days, with each day dedicated to different goddesses.
  3. In Durga Puja, Goddess Durga is worshipped for nine days and small girls are worshipped for nine days and different types of dishes are prepared for them.
  4. In Durga Puja, people keep the idol of Mother Goddess by putting up big pandals, where devotees keep influx.
  5. Durga Puja is celebrated with great pomp in Bengal, not only this, today this festival is being celebrated in most parts of India.
  6. During Durga Puja people wear new clothes and the market is crowded throughout the day, during Durga Puja people also clean their houses.
  7. According to Hindu belief, Goddess Durga fought with a demon named Mahishasur for 10 days and 10 nights.
  8. The festival of Durga Puja is the festival of victory of good over evil, there are many religious beliefs behind celebrating this festival.
  9. The festival of Durga Puja is celebrated as a symbol of respect for all women and Goddess Shakti.
  10. Dussehra festival is celebrated in every corner of India on the tenth day of Durga Puja. People’s happiness and enthusiasm increases when two festivals are celebrated simultaneously.

5 Lines On Durga Puja Festival In English


  1. At the end of the festival, the idol of Maa Durga is immersed in a river or a water tank and eagerly awaits the festival of Durga Puja in the coming year.
  2. Every year the Durga Puja festival is celebrated in the month of September or October.
  3. At the time of immersion in Bengal, devotees take blessings from Durga Maa and there is a tradition of organising Sindoor Khela at the time of immersion.
  4. Programs like Natak and Ramlila are also organised in many villages of India.
  5. The real meaning of Navratri festival is the war between the goddess and the demon, which lasted for nine days and nine nights, and in the end Maa Durga was victorious, which was the victory of good over evil.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया दुर्गा पूजा त्यौहार के बारे में। आशा करता हूं कि दुर्गा पूजा त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Durga Puja Festival In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!