10 Lines On Cheetah In Hindi And English Language

आज हम चीता पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Cheetah in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Cheetah In Hindi


  1. चीता एक मांसाहारी जानवर है, जो मुख्य रूप से अफ्रीका के घने जंगलों में पाया जाता है।
  2. चीता बिल्ली की प्रजाति का जानवर है और संरचनात्मक रूप से भी यह बिल्ली की तरह ही होता हैं।
  3. मुख्य रूप से दो प्रकार के चीते पाए जाते हैं, जिनमें पहला एशियाई चीता और दूसरा अफ्रीकन चीता होता है और आज के समय में एशियाई चीता विलुप्त होने की कगार पर है।
  4. चीता की औसत आयु 20 वर्ष होती है, लेकिन अगर उसकी सही तरीके से देखभाल की जाए तो वह 25 वर्ष तक जीवित रह सकता है।
  5. चीते के शरीर पर धारियां बनी होती है, जिस वजह से वह छुपकर शिकार कर पाने के लिए समर्थ हो पाता है।
  6. चीते को रात में बहुत कम दिखाई देता है और यही वजह है कि वह अपना शिकार ज्यादा से ज्यादा दिन में करता है।
  7. चीता कभी भी अपने पंजों को मोड़ नहीं पाता है और इसीलिए वह पेड़ पर नहीं चढ़ पाता है।
  8. चीता 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है, जो अन्य किसी जानवर की अपेक्षा बहुत ज्यादा है।
  9. नर चीते का वजन 90 से 135 किलोग्राम तथा मादा चीते का वजन 65 से 170 किलोग्राम तक होता है।
  10. किसी भी चीते का जीवन चक्र तीन चरणों में पूरा होता है, जिसमे से पहला है शावक जो जन्म से लेकर 18 महीने तक होता है, दूसरा किशोरावस्था जो 18 महीने से 24 महीने का होता है और तीसरा व्यस्क अवस्था होती है, जिसमें 24 महीने से ज्यादा आयु वाले चीते शामिल होते हैं।

5 Lines On Cheetah In Hindi


  1. नर चीता, मादा चीता की अपेक्षा आकार में थोड़ा बड़ा होता है और यही वजह है कि नर एवं मादा में पहचान करना आसान हो जाता है।
  2. चीते की एक खासियत यह है कि वह कभी भी दहाड़ नहीं सकता है।
  3. जन्म लेने के बाद अधिकतर चीते के बच्चों की मृत्यु हो जाती है, जिनमें 100 में से सिर्फ पांच बच्चे ही किशोरावस्था तक पहुंचते हैं।
  4. चीते की पूंछ 3 फीट लंबी या फिर 180 सेंटीमीटर लंबी होती है।
  5. चीता हमेशा समूह में रहना पसंद करता हैं, जहां वह साथ में मिलकर शिकार करता हैं।

10 Lines On Cheetah In English


  1. Cheetah is a carnivorous animal, mainly found in the dense forests of Africa.
  2. The cheetah is an animal of the cat species and is structurally similar to the cat.
  3. There are mainly two types of cheetah, in which the first is the Asiatic cheetah and the second is the African cheetah and in today’s time the Asiatic cheetah is on the verge of extinction.
  4. The average lifespan of a cheetah is 20 years, but if properly cared for, it can live up to 25 years.
  5. The cheetah has stripes on its body, due to which it is able to hunt by hiding.
  6. The cheetah has very little sight at night and this is the reason why it hunts more and more during the day.
  7. The cheetah is never able to fold its claws and that is why it is unable to climb the tree.
  8. The cheetah can run at a speed of 120 kilometers per hour, which is much higher than any other animal.
  9. The weight of male cheetah ranges from 90 to 135 kg and that of female cheetah ranges from 65 to 170 kg.
  10. The life cycle of any cheetah is completed in three stages, the first of which is the cub which is from birth to 18 months, the second is the juvenile which is from 18 months to 24 months and the third is the adult stage.

5 Lines On Cheetah In English


  1. The male cheetah is slightly larger in size than the female cheetah and this is the reason why it is easier to distinguish between males and females.
  2. One of the characteristics of a cheetah is that it can never roar.
  3. Most cheetahs die once they are born, with only five out of 100 young reaching adolescence.
  4. The tail of the cheetah is 3 feet long or 180 cm long.
  5. The cheetah always prefers to live in a group, where they hunt together.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया चीता के बारे में। आशा करता हूं कि चीता पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Cheetah In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!