10 Lines On Cricket In Hindi And English Language

आज हम क्रिकेट पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Cricket in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Cricket In Hindi


  1. खेल के बिना हमारा जीवन बेरंग है, जिंदगी बोरिंग सी हो जाती है, इसलिए खेल को हमारे जीवन का मुख्य आधार माना गया है।
  2. क्रिकेट से हमारा मनोरंजन होता है और इससे हमारी सेहत भी लौटती है।
  3. मेरा पसंदीदा खेल क्रिकेट ही है।
  4. क्रिकेट का खेल जब शुरू हुआ था तब इसे “शाही खेल” माना और जाना जाता था।
  5. क्रिकेट का खेल दो समूह के खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है और दोनों समूह में निश्चित तौर पर 11-11 खिलाड़ी होते है।
  6. क्रिकेट का खेल खुले मैदान में बैट और बॉल की सहायता से खेला जाता है।
  7. क्रिकेट के कई प्रकार है, जिनमें एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट मैच और टी 20 क्रिकेट आज के समय में बहुत अधिक प्रचलित है।
  8. क्रिकेट के खेल में जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसी टीम को खेल का विजेता घोषित किया जाता है।
  9. भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, अफ्रीका आदि देशों में क्रिकेट का खेल काफी उत्साह के साथ खेला और देखा जाता है।
  10. क्रिकेट खेल का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक रन बना कर जीत हासिल करना होता है।

5 Lines On Cricket In Hindi


  1. क्रिकेट खेलने की तकनीक बेहद आसान है।
  2. क्रिकेट का खेल खेलने के लिए मैदान में एक पिच बनाया जाता है, जो कि क्रिकेटर के लिए काफी मायने रखता है।
  3. क्रिकेट के आम प्रारूपों में से एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट है, जिसे क्रिकेट के टर्म में ओडीआई भी कहा जाता है। इस प्रारूप में दो देश की टीम एक दूसरे के खिलाफ कुल पचास ओवर खेलते है।
  4. भारत में क्रिकेट का जूनून काफी ज्यादा देखने को मिलता है, यहाँ छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक क्रिकेट खेल पसंद करता है और यह भारत में सबसे ज्यादा देखे गए खेलों में से एक है।
  5. क्रिकेट का खेल बच्चो से लेकर बड़ों तक को एकजुट करता है, क्योकि जब भी भारतीय टीम का खेल टेलीविजन पर आ रहा होता है, तो हर किसी की नजर क्रिकेट स्कोर पर टिकी होती है और सब लोग इस खेल का आनंद साथ मिलकर लेते है।

10 Lines On Cricket In English


  1. Without sports our life is colourless, life becomes boring, so sports has been considered as the mainstay of our life.
  2. Cricket entertains us and also brings back our health.
  3. My favourite sport is cricket.
  4. When the game of cricket was introduced, it was considered and known as the “royal game”.
  5. The game of cricket is played between two groups of players and there are definitely 11-11 players in both the groups.
  6. The game of cricket is played in an open field with the help of bat and ball.
  7. There are many types of cricket, in which one day cricket, test match and T20 cricket is very much prevalent in today’s time.
  8. Whichever team scores the most runs in the game of cricket, that team is declared the winner of the game.
  9. Apart from India, the game of cricket is played and watched with great enthusiasm in countries like England, Australia, Pakistan, Afghanistan, Africa etc.
  10. The main objective of the game of cricket is to win by scoring as many runs as possible.

5 Lines On Cricket In English


  1. The technique of playing cricket is very simple.
  2. To play the game of cricket, a pitch is made in the ground, which means a lot to the cricketer.
  3. One of the common forms of cricket is One Day International cricket, also known as ODI in cricketing terms. In this format, teams of two countries play a total of fifty overs against each other.
  4. The passion for cricket is very much seen in India, the game of cricket is liked by young children to the elderly and it is one of the most watched sports in India.
  5. The game of cricket unites from children to adults, because whenever the Indian team game is coming on television, everyone’s eyes are fixed on the cricket score and everyone enjoys this game together.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया क्रिकेट के बारे में। आशा करता हूं कि क्रिकेट पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Cricket In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!