आज हम ईद त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Eid Festival in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Eid Festival In Hindi
- ईद का त्यौहार मुसलमानों का सबसे मुख्य त्यौहार है।
- ईद त्यौहार प्रत्येक साल रमजान महीने के बाद आता है, जिसमें सभी लोग 30 दिनों तक रोजा रखा जाता है।
- रोजे का समय सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक का होता है, जहा रोजा निर्जला रखा जाता है।
- रमजान के आखिरी दिन चांद देखने के बाद ही ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
- ईद का त्यौहार परस्पर भाई चारा और एकता का त्यौहार है, जिसे एक दूसरे के साथ गले मिलकर मनाया जाता है।
- ईद त्यौहार के दिन सभी मुसलमान संप्रदाय के लोग सुबह उठकर मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ते हैं और घर में मीठा पकवान बनाते हैं।
- ईद का त्यौहार साल में दो बार मनाया जाता है, जिसमे से पहली ईद उल फितर और दूसरी ईद उल जुहा है, जिसमे सामान्य रूप से ईद उल फितर को ‘’ईद’’ के नाम से और ईद उल जुहा को ‘’बकरीद’’ के नाम से जाना जाता है।
- ऐसा माना जाता है कि रोजा रखने का चलन काफी पहले से ही था, जिसे बाद में विशेष बल प्राप्त हुआ।
- ऐसा माना जाता है कि अरब के देशों में रमजान के महीने में, टीवी चैनलों में 30 दिन अलग–अलग कार्यक्रम दिखाये जाते है, जिनका प्रसारण मुख्य रूप से रात को किया जाता है।
- इस्लाम धर्म के अनुसार पहली ईद 624 ईस्वी में जंग–ए–बदर की लड़ाई के बाद मनाई गई थी।
5 Lines On Eid Festival In Hindi
- ईद के त्यौहार को बहुत ही पवित्र माना जाता है, जिसे सुख शांति के साथ मनाया जाता है और बरकत की दुआ की जाती है।
- ईद के दिन लोग नए नए कपड़े पहनते हैं और छोटे बच्चों को ‘’ईदी’’ दी जाती है।
- ईद के दिन मुख्य रूप से सेवई बनाई जाती है और इसे शौक के साथ खाया जाता है।
- मुसलमान संप्रदाय के लोग इस पवित्र त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते है और हमेशा आने वाले समय में हंसी खुशी रहने का प्रण लिते है।
- इस प्रकार से ईद के त्यौहार को बहुत ही पवित्र त्योहार के रूप में सद्भावना के साथ मनाया जाता है और बेहतर भविष्य की नींव रखी जाती है।
10 Lines On Eid Festival In English
- Eid festival is the main festival of Muslims.
- Eid festival comes every year after the month of Ramadan, in which everyone fasts for 30 days.
- The time of fasting is from sunrise to sunset, where the fast is kept waterless.
- The festival of Eid is celebrated with great pomp only after seeing the moon on the last day of Ramadan.
- The festival of Eid is a festival of mutual brotherhood and unity, celebrated by embracing each other.
- On the day of Eid festival, people of all Muslim communities wake up in the morning and go to the mosque to offer Namaz and prepare sweet dishes at home.
- The festival of Eid is celebrated twice a year, the first is Eid ul Fitr and the second is Eid ul Juha, in which Eid ul Fitr is commonly known as “Eid” and Eid ul Juha is known as “Bakrid”.
- It is believed that the practice of fasting was already there, which later got special emphasis.
- It is believed that in the month of Ramadan in the Arab countries, TV channels show 30 days of different programs, which are mainly broadcast at night.
- According to Islam, the first Eid was celebrated in 624 AD after the battle of Jang-e-Badar.
5 Lines On Eid Festival In English
- The festival of Eid is considered very sacred, which is celebrated with joy and peace.
- On the day of Eid people wear new clothes and small children are given “Edi”.
- Sevai is mainly made on the day of Eid and it is eaten with passion.
- The people of the Muslim community celebrate this holy festival with great pomp and take a vow to always live happily in the times to come.
- Thus the festival of Eid is celebrated as a very holy festival with goodwill and the foundation of a better future is laid.
इन्हे भी पढ़े :-
- ईद त्यौहार पर निबंध (Eid Festival Essay In Hindi)
- 10 Lines On Diwali / Deepawali In Hindi And English Language
- भारत के त्यौहार पर निबंध (Indian Festivals Essay In Hindi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया ईद त्यौहार के बारे में। आशा करता हूं कि ईद त्यौहार पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Eid Festival In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।