10 Lines On Diwali / Deepawali In Hindi And English Language

नमस्कार, आज हम दिवाली / दीपावली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Diwali in Hindi and English) लिखेंगे. दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।

अगर आप दिवाली पर पूरा निबंध लिखना चाहते हैं तो वह भी आपको हमारे इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। आज के इस दीपावली के लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं दिवाली के उन १० प्वाइंट्स के बारे में।

10 Lines On Diwali In Hindi


  1. दिवाली जिसे दीपावली भी कहा जाता है यह भारत का सबसे बड़ा पर्व है।
  2. दिवाली त्यौहार हिंदू धर्म के मुख्य त्यौहारो में से एक है।
  3. दिवाली / दीपावली प्रकाश का पर्व है।
  4. दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्ष के वनवास से लौटे थे।
  5. भगवान राम का स्वागत करने के लिए अयोध्या के लोगों ने घरों में दिए जलाए थे।
  6. दिवाली त्योहार को पूरे 5 दिन मनाया जाता है।
  7. दिवाली को दिवाली शुरू होने के तीसरे दिन मनाया जाता है, यह दिन दिवाली त्यौहार का मुख्य दिवस होता है।
  8. दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है।
  9. दिवाली के दिनों घरों और दफ्तर को लाइट लगाकर और रंगोली बनाकर सजाया जाता है।
  10. दिवाली के दिन लोग नए वस्तुएं खरीदते हैं और नए कपड़े पहनते हैं।

5 Lines On Diwali In Hindi


  1. दिवाली में लोग पटाखे जलाते हैं और आतिशबाजी का आनंद लेते हैं।
  2. दिवाली के दिनों में सभी विद्यालयों को 10 से 15 दिनों की छुट्टियां होती है।
  3. दिवाली के पावन पर्व को हर साल कार्तिक महीने में मनाया जाता है।
  4. दिवाली के त्यौहार से पहले सभी तरफ घरों की साफ-सफाई की जाती है।
  5. दीपावली के पांचवे दिन को भाई बीज का त्यौहार मनाया जाता है।

10 Lines On Diwali In English


  1. Diwali, also known as Deepawali, is the biggest festival of India.
  2. Diwali festival is one of the main festivals of Hinduism.
  3. Diwali is the festival of light.
  4. On the day of Diwali, Lord Rama returned from exile of 14 years.
  5. People of Ayodhya put lamps in homes to welcome Lord Rama.
  6. Diwali festival is celebrated throughout 5 days.
  7. Diwali is celebrated on the third day after the start of Diwali, this day is the main day of the Diwali festival.
  8. Goddess Lakshmi and Lord Ganesha are worshiped on Diwali.
  9. On the day of Diwali, houses and offices are decorated with lights and rangoli.
  10. On Diwali, people buy new items and wear new clothes.

5 Lines On Diwali In English


  1. In Diwali people burn firecrackers and enjoy fireworks.
  2. All schools have a holiday of 10 to 15 days during Diwali.
  3. The holy festival of Diwali is celebrated every year in the month of Kartik.
  4. All the houses are cleaned before the festival of Diwali.
  5. The festival of Bhai Beej is celebrated on the fifth day of Deepawali.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया दिवाली के बारे में। आशा करता हूं कि दिवाली पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Diwali in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।

Sharing is caring!