10 Lines On Elephant In Hindi And English Language

आज हम हाथी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Elephant in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Elephant In Hindi


  1. हाथी को इंग्लिश मे elephant कहा जाता है और हाथी का वैज्ञानिक नाम एलिफ्स मैक्सिमस है।
  2. हाथी के 4 पैर, दो लम्बे कान, दो छोटी आंखे तथा एक सुंड और एक लम्बी पूँछ होती है और हाथी एक बहुत ही बुद्धिमान और शांत जानवर होता है।
  3. हाथी ज्यादातर स्लेटी रंग के होते है और हाथी के 28 दाँत होते है, जिनमे से 2 दाँत बड़े होते है जो बाहर की ओर निकले हुए होते है।
  4. हाथी की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है और वह किसी भी चीज की सुगंध को 5 किलोमीटर दूर से ही सूंघ लेते है।
  5. हाथी शुद्ध शाकाहारी जानवर होता है और इसलिए यह ज्यादातर गन्ने और केले खाना पसंद करता है, यह गन्ने और केले की तलाश मे जंगलो मे दूर -दूर तक घूमता रहता है।
  6. हाथी ज्यादातर अपने झुण्ड मे रहना पसंद करते है और कभी -कभी अपने झुण्ड से बिछड़ भी जाते है।
  7. हाथी का औसतन जीवनकाल 70 वर्ष का होता है, वही मादा हाथी का गर्भकाल 22 महीनों का होता है और मादा हाथी ज़ब बच्चे को जन्म देती है तो उस बच्चे का वजन लगभग 104 किलो तक होता है।
  8. एशियान हाथी का वजन लगभग 4000 किलोग्राम होता है तथा अफ्रीकान हाथी का वजन 6000 किलोग्राम का हो सकता है, वही हाथी के सुंड का वजन लगभग 100 किलोग्राम होता है।
  9. हाथी खड़े -खडे ही सोते है बैठकर नहीं सोते है, हाथी दिन मे सिर्फ 2 से 3 ही घंटे सोते है और बाकी के 16 घंटे वह भोजन की तलाश मे इधर -उधर घूमते रहते है। 
  10. एक दिन मे एक हाथी औसतन 300 किलोग्राम खाना खाता है तथा एक दिन मे 160 लीटर पानी पीता है।

5 Lines On Elephant In Hindi


  1. हाथियों का शरीर गर्म और त्वचा कोमल होती है, इसलिए वह ज्यादातर पानी मे ही डूबे रहते है, वह नदी, तालाबों के पानी मे रोज नहाना पसंद करते है।
  2. हाथी की चलने की गति तेज होती है, हाथी एक दिन मे 10 से 20 किलोमीटर तेज गति से चलते है।
  3. प्राचीन काल मे राजा, महाराजा शिकार करने के लिए हाथियों के ऊपर ही बैठकर जंगल मे शिकार करने के लिए जाते थे।
  4. हाथी के शरीर की चमड़ी लगभग 1 इंच मोटी होती है और हाथी अपने सूड से लगभग 300 से 400 किलोग्राम तक वजन उठा सकते है।
  5. प्राचीन काल मे हाथियों का उपयोग भारी सामान उठाने के लिए किया जाता था।

10 Lines On Elephant In English


  1. Elephant is called Hathi in Hindi and the scientific name of elephant is Elephas maximus.
  2. Elephant has 4 legs, two long ears, two small eyes and a trunk and a long tail and elephant is a very intelligent and calm animal.
  3. Elephants are mostly gray in color and the elephant has 28 teeth, out of which 2 teeth are large which are protruding outwards.
  4. Elephant’s sense of smell is very strong and they can smell the aroma of anything from a distance of 5 kilometers.
  5. Elephant is a pure vegetarian animal and therefore it mostly likes to eat sugarcane and bananas, it roams far and wide in the forests in search of sugarcane and bananas.
  6. Elephants mostly like to live in their herds and sometimes they get separated from their herds.
  7. The average lifespan of an elephant is 70 years, the same female elephant’s gestation period is 22 months and when a female elephant gives birth to a child, the weight of that child is about 104 kg.
  8. The Asian elephant weighs about 4000 kg and the African elephant can weigh up to 6000 kg, while the elephant’s trunk weighs about 100 kg.
  9. Elephants sleep while standing, they do not sleep while sitting, elephants sleep only for 2 to 3 hours a day and for the remaining 16 hours they keep roaming here and there in search of food.
  10. An elephant eats an average of 300 kg of food in a day and drinks 160 liters of water in a day.

5 Lines On Elephant In English


  1. The body of elephants is warm and the skin is soft, so they mostly remain immersed in water, they like to bathe daily in the water of rivers and ponds.
  2. Elephant’s walking speed is fast, elephants walk at a speed of 10 to 20 kilometers in a day.
  3. In ancient times, kings and emperors used to go hunting in the forest sitting on top of elephants.
  4. The skin of the elephant’s body is about 1 inch thick and elephants can lift about 300 to 400 kg with their trunk.
  5. In ancient times, elephants were used to carry heavy loads.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया हाथी के बारे में। आशा करता हूं कि हाथी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Elephant In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!