10 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi And English Language

आज हम गाँधी जयंती पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Gandhi Jayanti in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

गांधी जयंती को महात्मा गांधीजी के सम्मान मैं मनाया जाता है। महात्मा गांधी कौन थे, उन्होंने इस देश के लिए क्या किया और क्या नहीं किया इसके बारे में शायद ही किसी को बताने की जरूरत होगी। 

महात्मा गांधीजी एक ऐसे व्यक्ति है जिन्हें पूरी दुनिया जानती है और उनके बारे में बातें करती है। ऐसे महान व्यक्ति के जयंती को हम हर वर्ष मनाते हैं, जिसके बारे में आज हम इस लेख के माध्यम से 10 लाइन मैं जानेंगे।

अगर आप महात्मा गांधी पर 10 लाइंस को पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप उस लेख को पढ़ सकते हैं। दोस्तों आज जो 10 lines हम गांधी जयंती पर लिखने वाले हैं, वह आपको इस लेख में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिल जायेंगे। 

इन्हे भी पढ़े :- 

10 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi


  1. गांधी जयंती को हर वर्ष 2 अक्टूबर को पूरे भारत में मनाया जाता है।
  2. गांधी जयंती को महात्मा गांधीजी के जन्मदिन के खुशी में मनाया जाता है।
  3. महात्मा गांधीजी सत्य और अहिंसा को मानते थे और दूसरों को भी अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा देते थे।
  4. महात्मा गांधीजी के अहिंसा के सोच के वजह से हर वर्ष 2 अक्टूबर को पूरा विश्व अहिंसा का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाता हैं।
  5. महात्मा गांधी जी को बापू, राष्ट्रपिता भी कहा जाता है और 2 अक्टूबर को उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए गांधी जयंती मनाई जाती है।
  6. गांधीजी को महात्मा का शीर्षक रवींद्रनाथ टैगोर जी ने शांतिनिकेतन आश्रम में दिया था।
  7. महात्मा गांधीजी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है।
  8. महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था।
  9. गांधी जयंती को हर वर्ष दिल्ली के राजघाट में मनाया जाता है।
  10. गांधी जयंती के दिन महात्मा गांधीजी के स्मारक के आगे प्रार्थना सभा की जाती है और इस सभा में भारत के प्रधानमंत्री भी मौजूद होते है।

5 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi


  1. गांधी जयंती के दिन रघुपति राघव राजा राम गीत को गांधीजी के याद में गाया जाता है।
  2. गांधी जयंती के दिन पूरे भारत के विद्यालय और दफ्तर में गांधी जयंती को मनाया जाता है।
  3. गांधी जयंती के दिन विद्यालयों में बहुत सी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
  4. आज जो आजादी हमें मिली है उसके लिए बहुत बड़ा योगदान गांधीजी का और उनके सत्य और अहिंसा के संदेश का है।
  5. महात्मा गांधी ने जो काम हमारे देश के लिए किये है, उसके लिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए और गांधी जयंती के दिन उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताये सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।

10 Lines On Gandhi Jayanti In English


  1. Gandhi Jayanti is celebrated every year on 2 October throughout India.
  2. Gandhi Jayanti is celebrated to celebrate the birthday of Mahatma Gandhi.
  3. Mahatma Gandhiji believed in truth and non-violence and used to teach others to follow the path of non-violence.
  4. Every year on October 2, the whole world celebrates the International Day of Non-Violence due to Mahatma Gandhi’s thinking of non-violence.
  5. Mahatma Gandhi ji is also known as Bapu, the Father of the Nation and Gandhi Jayanti is celebrated to pay tribute to him on 2 October.
  6. Gandhiji was given the title of Mahatma by Rabindranath Tagore in Santiniketan Ashram.
  7. The full name of Mahatma Gandhi is Mohandas Karamchand Gandhi.
  8. Mahatma Gandhi was born on 2 October in Porbandar, Gujarat.
  9. Gandhi Jayanti is celebrated every year at Rajghat in Delhi.
  10. On Gandhi Jayanti, a prayer meeting is held in front of the memorial of Mahatma Gandhi and the Prime Minister of India is also present in this meeting.

5 Lines On Gandhi Jayanti In English


  1. The song Raghupati Raghav Raja Ram is sung in memory of Gandhiji on Gandhi Jayanti.
  2. Gandhi Jayanti is celebrated on the day of Gandhi Jayanti in schools and offices across India.
  3. Many competitions are held in schools on Gandhi Jayanti.
  4. The great contribution to freedom we have received today is from Gandhiji and his message of truth and non-violence.
  5. For the work that Mahatma Gandhi has done for our country, we should respect him and pay tribute to him on Gandhi Jayanti and walk on the path of truth and non-violence that he has told us.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया गाँधी जयंती के बारे में। आशा करता हूं कि गाँधी जयंती पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!