नमस्कार दोस्तों, आज हम महात्मा गाँधी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई है।
अगर आप महात्मा गाँधी पर पूरा निबंध लिखना चाहते हैं तो वह भी आपको हमारे इस वेबसाइट पर मिल जाएगा। आज के इस लेख में हमने सभी महत्वपूर्ण जानकारी को 10 Lines में समावेश किया है। तो ज्यादा समय ना गवाते हुए चलिए जानते हैं महात्मा गाँधी के उन १० प्वाइंट्स के बारे में।
Table of Contents
10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi
- मोहनदास करमचंद गाँधी का जन्म 02 ओक्टोबर 1869 में गुजरात के पोरबंदर गाँव में हुआ था।
- भारत की स्वतंत्रता में गांधीजी का काफी अहम योगदान था।
- गांधीजी अहिंसा के पुजारी और प्रचारक थे, वे लोगों से आशा करते थे की वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाये।
- गांधीजी ने 1930 दांडी यात्रा करके नमक सत्याग्रह किया था।
- लोग गाँधीजी को प्यार से बापू कहते है।
- बापू ने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और बैरिस्टर (वकील) बने।
- “अंग्रेजों भारत छोड़ो” ये बापू का नारा था लेकिन बापू हिंसा के खिलाफ थे।
- अहिंसा का रास्ता अपनाते हुए भी बापू अंग्रेजों के लिए काफी बड़ी मुश्किल बने हुए थे।
- आजादी में बापू के योगदान के कारण उन्हे राष्ट्रपिता का ओहदा दिया गया।
- बापू साधारण जीवन जीना पसंद करते थे, वे चरखा चलाकर कर सूत बनाते थे और उसी से बनी धोती पहना करते थे।
5 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi
- बापू को कई बार कारावास में डाला गया लेकिन इससे बापू का आत्मविश्वास डगमगाया नहीं।
- 1920 में गांधीजी ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की बागडोर संभाली।
- सन 1936 में बापू महाराष्ट्र के सेवाग्राम में बस गए और इसे अपना मुख्यालय बनाया।
- सेवाग्राम का बापू कुटी आज भी सही सलामत है और उसकी देखभाल की जाती है, वहाँ बापू के अनुयायी स्वदेशी और खादी का प्रचार करते है।
- भारत पाकिस्तान के विभाजन के बाद देश में काफी अराजकता फैली हुई थी इस दौरान बापू पीड़ित इलाको में लोगों को समझाने जाते थे, उसी दौरान नाथुराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गोली मारकर बापू की हत्या कर दी।
10 Lines On Mahatma Gandhi In English
- Mohandas Karamchand Gandhi was born on 2nd October 1869 in Porbandar village of Gujarat.
- Mahatma Gandhi played an important role in Indian Independence.
- He believed in non-violence, he followed and promoted non-violence.
- He led the Dandi Salt March ( Namak Satyagrah) in 1930 protesting the heavy salt tax by British government.
- People lovingly call him “Bapu”.
- He studied law from London and became a Barrister.
- He led Quit India (Bharat Chhodo) moment.
- While Gandhiji followed non-violence still he challenged British Government in many ways.
- For his contribution in Independence he was awarded the title of National Father (Rashtrapita).
- He used to live a very simple lifestyle, he used to spin yarn and make his own dhoti.
5 Lines On Mahatma Gandhi In English
- Bapu was imprisoned multiple times but this did not break his faith and self-confidence.
- Mahatma Gandhi took leadership of Indian National Congress in 1920.
- While travelling across India Bapu decided to live in Sewagram, Maharashtra.
- Bapu Kuti in Sevagram is still intact, Bapu’s followers from there promote “swadeshi” and “khadi”
- Religion riots were rising after India-Pakistan partition. He went to visit people in affected areas, during one of his visits a Hindu activist shot him 3 bullets, he died on 30th January 1948.
इन्हे भी पढ़े :-
- 10 Lines On Gandhi Jayanti In Hindi And English Language
- राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर निबंध (Mahatma Gandhi Essay In Hindi)
- गाँधीजी की आत्मकथा निबंध (Autobiography Of Mahatma Gandhi Hindi Essay)
- गाँधी जयंती पर निबंध (Gandhi Jayanti Essay In Hindi)
तो यह थे वह 10 पंक्तिया महात्मा गाँधी के बारे में। आशा करता हूं कि महात्मा गाँधी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Mahatma Gandhi in Hindi and English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर कीजिए।