10 Lines On My Best Friend In Hindi And English Language

आज हम मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Best Friend in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

दोस्त यह शब्द हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। हम सबके जीवन में एक दोस्त होता है, जो हमारे लिए अपने सगे भाई के तरह होता है। वैसे तो दोस्त हमारे बचपन से लेकर जवानी तक बहुत से बनते हैं, मगर उनमें से कुछ ही दोस्त ऐसे होते हैं जिन्हें हम अपना best friend कहते हैं।

आज हम आपके और मेरे ऐसे ही किसी best friend के बारे में 10 line लिखेंगे। दोस्तों के साथ हमने इतना ज्यादा वक्त गुजारा होता है कि उसके बारे में अगर आप और में लिखने जाए तो एक किताब बन सकती है। 

लेकिन फिर भी आज हम मेरा सबसे अच्छा दोस्त इस विषय पर 10 लाइन लिखेंगे। आज मैं my best friend विषय पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में 10 लाइन लिखूंगा, आप अपने जरूरत के हिसाब से अपने पसंद की भाषा में इन 10 lines को पढ़ सकते हैं। 

10 Lines On My Best Friend In Hindi For Kids


  1. मेरा नाम अंकुश है और मेरे सबसे अच्छे दोस्त का नाम तुषार है।
  2. मैं दूसरी कक्षा में पढ़ता हूं और मेरे कक्षा में मेरा सबसे अच्छा दोस्त तुषार भी पढता है।
  3. तुषार और मेरी दोस्ती होने के बाद से हम विद्यालय में हमेशा साथ बैठते हैं।
  4. तुषार और मैं हर दिन स्कूल में साथ मिलकर खाना खाते हैं और एक दूसरे का टिफिन बांटते हैं।
  5. तुषार पढ़ाई में काफी अच्छा है और वह मुझे पढ़ाई में भी हमेशा मदद करता रहता है।
  6. मेरा दोस्त तुषार मुझे हमेशा अपने घर बुलाता है, जहां हम ढेर सारे खेल खेलते हैं।
  7. मेरा दोस्त तुषार पढ़ाई के साथ ही खेल में भी अच्छा है।
  8. तुषार और मेरी दोस्ती इतनी गहरी है कि हमारी दोस्ती के बारे में हमारे शिक्षक भी दाद देते हैं।
  9. जब किसी दिन तुषार विद्यालय में नहीं आता तो मुझे उसकी बहुत याद आती है।
  10. मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि तुषार जैसा अच्छा दोस्त भगवान सबको दे।

10 Lines On My Best Friend In Hindi For Students


  1. दोस्त हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला व्यक्ति होता है।
  2. ऐसा ही महत्वपूर्ण व्यक्ति है जो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है, जिसका नाम राहुल है।
  3. मै और राहुल बचपन से पक्के दोस्त है, लगभग पिछले 15 साल से राहुल के साथ मेरी दोस्ती है।
  4. राहुल और मै साथ पढ़े और बड़े हुए, यही नहीं राहुल और मैं हमेशा से एक ही विद्यालय में पढ़ते आए हैं।
  5. राहुल के घर के सदस्य और मेरे घर के सभी सदस्य हम दोनों को एक दूसरे के परिवार का हिस्सा मानते हैं।
  6. राहुल मेरा ऐसा दोस्त है जिस पर मैं आंख बंद करके भी भरोसा कर सकता हूं।
  7. राहुल और मैं हमेशा साथ खेले, पड़े और साथ-साथ हर मुसीबतों से लड़ते आए, राहुल मेरा सबसे अच्छा दोस्त है जिसे मै मेरे जीवन में घड रही सभी बातो को बताता हु।
  8. मेरा दोस्त मेरे लिए मेरे सगे भाई के तरह है, जब भी मैं किसी परेशानी में होता हूं तो वह मेरी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
  9. आज भी राहुल और मेरी दोस्ती जय और वीरू के दोस्ती की तरह मजबूत है।
  10. आज मैं कॉलेज में पढ़ता हूं और मेरे और राहुल के कई नए दोस्त बने हैं, लेकिन आज भी राहुल मेरे जीवन में बहुत बड़ा महत्त्व रखता है और शायद ही राहुल जैसे सच्चे और अच्छे दोस्त की जगह कोई ले सकेगा।

10 Lines On My Best Friend In English For Kids


  1. My name is Ankush and my best friend’s name is Tushar.
  2. I study in second grade and my best friend Tusshar also studies in my class.
  3. Since Tusshar and my friendship, we always sit together in school.
  4. Tusshar and I eat together every day at school and share each other’s tiffin.
  5. Tusshar is very good in studies and he always helps me in my studies too.
  6. My friend Tusshar always calls me to his house, where we play a lot of games.
  7. My friend Tushar is good at studies as well as sports.
  8. Tusshar and my friendship are so deep that even our teachers know about our friendship.
  9. When Tushar does not come to school someday, I miss him a lot.
  10. I will pray to God that God should give everyone a good friend like Tusshar.

10 Lines On My Best Friend In English For Students


  1. Friend is a person who plays a very important role in our life.
  2. One such important person is my best friend, whose name is Rahul.
  3. I and Rahul are close friends since childhood, I have a friendship with Rahul for the last 15 years.
  4. Rahul and I studied and grew up together, not only this, Rahul and I have always been studying in the same school.
  5. Members of Rahul’s house and all members of my house consider us both to be part of each other’s family.
  6. Rahul is my friend on whom I can trust even with my eyes closed.
  7. Rahul and I always played together, fell and fought each and every problem together, Rahul is my best friend whom I tell all the things that are going on in my life.
  8. My friend is like my real brother to me, he is always ready to help me whenever I am in trouble.
  9. Even today, Rahul and my friendship are as strong as Jai and Viru’s friendship.
  10. Today I study in college and many new friends of mine and Rahul have been made, but even today, Rahul is very important in my life and hardly anyone can replace a true and good friend like Rahul.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया मेरा सबसे अच्छा दोस्त विषय के बारे में। आशा करता हूं कि मेरा सबसे अच्छा दोस्त पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On My Best Friend In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे social media पर जरूर शेयर करे।

Sharing is caring!