10 Lines On My Mother In Hindi And English Language

आज हम मेरी माँ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on My Mother in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

माँ यह एक ऐसी व्यक्ति है जो हर किसी को भगवान से मिला हुआ तोहफा है। माँ भगवान का एक रूप है जो सभी के जीवन में होता है। माँ ममता का सागर है और उसके बच्चों के लिए वरदान।

माँ एक ऐसी व्यक्ति है जो अपने हितों को अलग रखकर अपने बच्चों और परिवार की चिंता पहले करती है। वह अपने परिवार के लिए और बच्चों के लिए अपनी सारी खुशियां कुर्बान कर देती है, ऐसी होती है माँ।

माँ पूरे दुनिया में आप की सबसे बड़ी शुभचिंतक है, क्योंकि पूरी दुनिया आप के खिलाफ क्यों ना हो जाए मगर माँ हमेशा आपके लिए आपके साथ रहेगी और आज हम उसी माँ के बारे में 10 लाइन लिखने वाले हैं।

आज हम मेरी माँ विषय के ऊपर 10 लाइन लिखेंगे आपको इस पोस्ट में यह 10 लाइंस इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में मिलेंगे।

10 Lines On My Mother In Hindi


  1. मेरी माँ का नाम रमा है और वह मुझसे बहुत प्यार करती है।
  2. मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है जिसके साथ में अपनी सभी बातों को शेयर करती हूं।
  3. मेरी माँ मेरा और मेरे परिवार का पूरा ख्याल रखती है, वह हमेशा परिवार के हित में सोचती रहती है।
  4. मेरी माँ सुबह सबसे पहले उठ जाती है और घर के सभी काम करती है।
  5. मेरी माँ हमें विद्यालय में जाने के लिए तैयार करती है और अच्छा नाश्ता भी कराती है।
  6. मेरी माँ मेरे विद्यालय से वापस आने का इंतजार करती है और मेरे स्कूल से आते ही मेरे साथ ढेर सारी बातें करती है।
  7. मेरी माँ मेरे स्कूल से घर आने के बाद मुझे खाना खिलाती है, वह एक अच्छे दोस्त की तरह मेरे साथ बातें करती है।
  8. मेरी माँ शाम को मुझे पढ़ाई करने में भी मदद करती है, मेरी माँ मेरा होमवर्क पूरा करने मैं मदद के साथ ही नई बातें सिखाती है।
  9. मेरी माँ सुबह से लेकर शाम तक घर के काम करती है और पूरे परिवार का ख्याल रखती है, लेकिन कभी भी किसी बात के लिए शिकायत नहीं करती।
  10. मुझे मेरे माँ पर बहुत गर्व है और भगवान मेरे माँ जैसी माँ सबको दे, जो अपने परिवार से इतना प्यार करती हो।

5 Lines On My Mother In Hindi


  1. मेरी माँ मेरे लिए और मेरे परिवार के हर सदस्य के लिए त्याग करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
  2. मेरी माँ मेरी और मेरे परिवार के स्वास्थ्य की भी देखभाल करती है।
  3. अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो मेरी माँ उसका पूरा ख्याल रखती है।
  4. मैं यह दावे के साथ कह सकती हु कि मेरी माँ की तरह ही सभी की माँ अपने परिवार का निस्वार्थ भाव से देखभाल करती है।
  5. माँ एक ऐसी व्यक्ति है जिसे भगवान ने दूसरों का दर्द हरने के लिए भेजा है, अगर वह खुद तकलीफ में होती है तो किसी को बिना बताए सारी तकलीफें सह लेती है ताकि किसी को परेशानी ना हो।

10 Lines On My Mother In English


  1. My mother’s name is Rama and she loves me very much.
  2. My mother is my best friend with whom I share all my things.
  3. My mother takes full care of me and my family, she always thinks in the interest of family.
  4. My mother gets up early in the morning and does all the household chores.
  5. My mother prepares us to attend school and also provides a good breakfast.
  6. My mother waits for me to come back from school and does a lot of things with me as soon as I come from school.
  7. My mother feeds me food after I come home from school, she talks with me like a good friend.
  8. My mother also helps me to study in the evening, my mother teaches me new things along with help in completing my homework.
  9. My mother does housework from morning to evening and takes care of the whole family, but never complains about anything.
  10. I am very proud of my mother.

5 Lines On My Mother In English


  1. My mother is always ready to make sacrifices for me and for every member of my family.
  2. My mother also looks after the health of me and my family.
  3. If a family member becomes ill, my mother takes full care of her.
  4. I can say with the claim that like my mother, everyone’s mother takes care of her family selflessly.
  5. Mother is a person whom God has sent to overcome the pain of others, if she is in trouble herself, she will bear all the suffering without telling anyone so that no one gets in trouble.

इन्हे भी पढ़े :-

तो ऐसी होती है माँ, दोस्तों हमेशा अपने माँ का सम्मान करें और उसे खुश रखें एक माँ अपने बच्चों और परिवार के लिए अपनी सारी खुशियां त्याग देती है। यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि ऐसे ममता की मूर्ति को कभी दुखी ना होने दें और उसका हमेशा ख्याल रखें।

तो यह थे वह 10 पंक्तिया मेरी माँ विषय पर। आशा करता हूं कि मेरी माँ पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On My Mother In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो आप इसे social media पर जरूर शेयर करे और हमे आपके सुझाव comment के माध्यम से जरूर बताये।

Sharing is caring!