10 Lines On Prime Minister Of India In Hindi And English Language

आज हम भारत के प्रधानमत्री पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Prime Minister Of India in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

भारत के प्रधानमंत्री एक ऐसे व्यक्ति और एक ऐसा पद है, जो कि भारत के सर्वोच्च पद में से एक है। आप में से कई लोग प्रधानमंत्री के काम और पद के बारे में तो जानते होगे, लेकिन आपने से कई लोग आज भी Prime minister और president में क्या फर्क होता है, Prime minister के काम क्या होते है यह नहीं जानते। 

तो आज के इस लेख में हम 10 Lines प्रधानमंत्री के पद के बारे में लिखेंगे। आपने पहले कई लेख पढ़े होगे, जिनमें आपको हमारे देश के प्रधानमंत्री के बारे में बताया गया होगा। तो इसलिए आज हम उन बातों की जगह प्रधानमंत्री पद के बारे में 10 Lines लिखेंगे और यह 10 lines आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में मिलेगी।

10 Lines On Prime Minister Of India In Hindi


  1. भारत के प्रधानमंत्री का पद भारतीय संघ के शासन प्रमुख का पद होता है।
  2. प्रधानमंत्री हमारे देश के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार होते हैं।
  3. सैद्धांतिक रूप में भारत के प्रधानमंत्री को संविधान भारत का शासन प्रमुख घोषित करता है और भारत के राष्ट्रपति को राष्ट्र प्रमुख घोषित करता है।
  4. प्रधानमंत्री का पद लोकसभा में बहुमत सिद्ध करने से मिलता है, जो भी राजनीतिक पार्टी लोकसभा में अपना बहुमत सिद्ध करती है, प्रधानमंत्री का पद उसी पार्टी के सदस्य को दिया जाता है।
  5. प्रधानमंत्री के पद के लिए बहुमत वाले पार्टी से किसी एक व्यक्ति का चुनाव भारत के राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।
  6.  प्रधानमंत्री पद की वैधता पूरे 5 वर्ष की होती है और 5 वर्ष समाप्त होने के बाद फिर से वोटिंग की प्रक्रिया से किसी पार्टी के प्रधानमंत्री का चयन किया जाता है। 
  7. प्रधानमंत्री को प्रतिवर्ष 20 लाख तक वेतन मिलती है।
  8. वैसे तो देश के प्रमुख देश के राष्ट्रपति होते हैं, मगर सभी महत्वपूर्ण अधिकार प्रधानमंत्री के पास होते है।
  9. प्रधानमंत्री लोकसभा के चुनाव के बाद जब चुने जाते हैं, तो उनके पास अपने मुताबिक मंत्री और उनके पद का चुनाव करने के अधिकार होते हैं।
  10. भारत के प्रधानमंत्री को भारत के अधिकारी के पद जैसे CAG, RBI Governor जैसे पदों के संबंध में सुझाव देने का अधिकार होता है।

5 Lines On Prime Minister Of India In Hindi


  1. प्रधानमंत्री भारत के मंत्रिमंडल के प्रमुख होते हैं, तो उन्हें किसी भी मंत्री के फैसले को बदलने का अधिकार होता है।
  2. भारत के प्रधानमंत्री भारतीय सेना के राजनीतिक प्रमुख होते हैं, जो भारतीय सेना से जुड़े किसी भी राजनीतिक फैसले को ले सकते हैं। 
  3. भारत के प्रधानमंत्री का काम होता है कि वह भारत सरकार द्वारा बनाए किसी भी योजना को लोगों के सामने घोषणा करें, उदाहरण के लिए स्वच्छ भारत अभियान।
  4. भारत के प्रधानमंत्री का काम होता है कि वह मंत्रियों द्वारा किए गए कामों की रिपोर्ट राष्ट्रपति को भेजें।
  5. भारत के प्रधानमंत्री को अंतरराष्ट्रीय योजनाओं की रिपोर्ट भी भारत के राष्ट्रपति को देने का कार्य करना होता है।

10 Lines On Prime Minister Of India In English


  1. The post of Prime Minister of India is the post of the Head of Governance of the Indian Union.
  2. The Prime Minister is the Chief Advisor to the President of our country.
  3. In principle, the Constitution declares the Prime Minister of India as the Head of Government of India and the President of India as the Head of the Nation.
  4. The post of Prime Minister is obtained by proving majority in the Lok Sabha, whichever political party proves its majority in the Lok Sabha, the post of Prime Minister is given to the member of that party.
  5. For the post of Prime Minister, one person is appointed from the majority party by the President of India.
  6. The validity of the post of Prime Minister is for a full 5 years and after the end of 5 years the Prime Minister is selected from a party by the voting process again.
  7. The Prime Minister gets salary up to 20 lakhs per year.
  8. Although the head of the country is the President of the country, but the Prime Minister has all the important powers.
  9. When the Prime Minister is elected after the Lok Sabha elections, he has the authority to elect the Minister and his post.
  10. The Prime Minister of India has the right to make suggestions regarding posts of officer of India like CAG, RBI Governor.

5 Lines On Prime Minister Of India In English


  1. The Prime Minister is the head of India’s cabinet, so he has the right to change the decision of any minister.
  2. The Prime Minister of India is the political head of the Indian Army, who can take any political decision related to the Indian Army.
  3. It is the job of the Prime Minister of India to announce to the public any scheme formulated by the Government of India, for example the Swachh Bharat Abhiyan.
  4. It is the job of the Prime Minister of India to report the work done by the ministers to the President.
  5. The Prime Minister of India also has to undertake the report of international plans to the President of India.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया भारत के प्रधानमत्री के बारे में। आशा करता हूं कि भारत के प्रधानमत्री पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Prime Minister Of India In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!