आज हम नरेंद्र मोदी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Narendra Modi in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।
Table of Contents
10 Lines On Narendra Modi In Hindi
- नरेंद्र मोदी जी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर मे हुआ था।
- नरेंद्र मोदी जी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद्र मोदी है तथा उनकी माता जी का नाम हीराबेन मोदी है।
- नरेंद्र मोदी जी उनके बचपन के दिनों में गुजरात के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।
- नरेंद्र मोदी जी को गुजरात के लोगो द्वारा वर्ष 2001 मे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप मे चुना गया था और वह गुजरात के 14 वें मुख्यमंत्री थे।
- सर्वप्रथम 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी जी भारत के 15 वे प्रधानमंत्री के रूप मे चुने गये थे।
- नरेंद्र मोदी जी ने अपनी स्कूली शिक्षा गुजरात के वड़नगर से की थी और सन 1980 में गुजरात विश्वविद्यालय से उन्होंने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर परीक्षा देकर स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल कि थी।
- नरेंद्र मोदी जी हमेशा सादगी भरा जीवन जीते है और वह शाकाहारी भोजन करना पसंद करते है तथा नियमित योग और व्यायाम को भी अपने जीवन में बहुत महत्व देते हैं|
- प्रधानमंत्री मोदी जी की शादी 17 वर्ष की आयु में जशोदा बेन चमनलाल जी के साथ हो गयी थी।
- नरेंद्र मोदी जी हमारे देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक माने जाते हैं, उन्हें बच्चो से लेकर बड़े सभी पसंद करते है और उनका काफी सम्मान करते है।
- दस वर्षो से अधिक समय तक नरेंद्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री के रूप मे गुजरात मे कार्य किया है।
5 Lines On Narendra Modi In Hindi
- दुनिया के अन्य नेताओं की तुलना मे नरेंद्र मोदी जी के ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर सबसे अधिक फलोवर्स है।
- भारत मे नरेंद्र मोदी जी जब प्रधानमंत्री के रूप मे चुने गये, तो उन्होंने भारत मे स्वच्छता अभियान, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे कई अभियान चलाये।
- भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विश्व स्थल पर अलग ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और भारत की छवि विश्व में और भी अच्छी हुई है।
- नरेंद्र मोदी जी अन्य नेताओं की तुलना मे सबसे बहादुर नेता माने जाते है, क्योंकि उन्होंने कोरोनाकाल मे भी हार ना मानते हुये अपने देश के हर एक नागरिक की मदद की, उन्होंने गरीबो को आर्थिक मदद दी, गरीबो को कोरोना के समय में मुफ्त राशन दिया।
- नरेंद्र मोदी जी को देश की सेवा करने के अलावा किताबें पढने का भी बहुत शौक है।
10 Lines On Narendra Modi In English
- Narendra Modi was born on 17 September 1950 in Vadnagar, Gujarat.
- Narendra Modi’s father’s name is Damodardas Moolchandra Modi and his mother’s name is Hiraben Modi.
- Narendra Modi used to sell tea at the railway station in Gujarat during his childhood days.
- Narendra Modi was elected as the Chief Minister of Gujarat in the year 2001 by the people of Gujarat and he was the 14th Chief Minister of Gujarat.
- Narendra Modi was first elected as the 15th Prime Minister of India on 26 May 2014.
- Narendra Modi did his schooling from Vadnagar in Gujarat and in 1980 he obtained his post graduate degree in political science from Gujarat University.
- Narendra Modi ji always lives a simple life and he likes to eat vegetarian food and also gives great importance to regular yoga and exercise.
- Prime Minister Modi ji was married at the age of 17 with Jashoda Ben Chamanlal ji.
- Narendra Modi ji is considered to be one of the most popular Prime Ministers of our country, everyone likes him from children to elders and respects him a lot.
- For more than ten years, Narendra Modi has worked in Gujarat as the Chief Minister.
5 Lines On Narendra Modi In English
- Compared to other leaders of the world, Narendra Modi has the maximum number of followers on social media sites like Twitter and Instagram.
- When Narendra Modi ji was elected as the Prime Minister in India, he started many campaigns like Swachh Bharat Abhiyan, Digital India, Make in India.
- After becoming the Prime Minister of India, Narendra Modi has taken India to different heights on the world stage and the image of India has become even better in the world.
- Narendra Modi is considered the bravest leader as compared to other leaders, because he helped every citizen of his country by not giving up even during the Corona period, he gave financial help to the poor, gave free ration to the poor in the time of Corona. .
- Apart from serving the country, Narendra Modi ji is also very fond of reading books.
इन्हे भी पढ़े :-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध (Narendra Modi Essay In Hindi)
- 10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi And English Language
- 10 Lines On Pandit Jawaharlal Nehru In Hindi And English Language
- 10 Lines On Prime Minister Of India In Hindi And English Language
- 10 Lines On Sardar Vallabhbhai Patel In Hindi And English Language
तो यह थे वह 10 पंक्तिया नरेंद्र मोदी जी के बारे में। आशा करता हूं कि नरेंद्र मोदी जी पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Narendra Modi In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।