10 Lines On Ramayana In Hindi And English Language

आज हम रामायण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines on Ramayana in Hindi and English) लिखेंगे। दोस्तों यह 10 पॉइंट class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए लिखे गए है।

10 Lines On Ramayana In Hindi


  1. भारतीय संस्कृति में रामायण को महाकाव्य के रूप में माना जाता है, जो मुख्य रूप से दो शब्दों से मिलकर बना है, राम + अयनजिसका मतलब होता है राम की यात्रा।
  2. रामायण में भगवान श्री राम के जीवन के बारे में वर्णन किया गया है, जिसमें भगवान राम को भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में माना गया है।
  3. ऐसा माना जाता है कि रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथ में हमें अपने जीवन का सार प्राप्त होता है और जिसका हम उपयोग कर सकते हैं।
  4. रामायण में लगभग 7 कांड हैं, जिनमें 24000 श्लोक शामिल हैं, जिसे महा कवि वाल्मीकि जी के द्वारा लिखा गया था।
  5. रामायण को संस्कृत भाषा में लिखा गया था, लेकिन उस का हिंदी रूपांतरण तुलसीदास जी के द्वारा किया गया है।
  6. रामायण से हमें रिश्ते निभाने की प्रेरणा मिलती है और साथ ही साथ बुराई पर अच्छाई की जीत की सीख भी मिलती है।
  7. रामायण में मुख्य रूप से सात कांड शामिल हैं, जिनमें क्रमशः बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड और उत्तरकांड है।
  8. रामायण से धैर्य और विश्वास की प्रेरणा मिलती है, जो आज के समय में मुश्किल नजर आता है।
  9. रामायण ग्रंथ में भगवन श्री राम जी को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाना जाता है, जहां उन्होंने अपनी प्रजा को हमेशा खुश रखने की कोशिश की और उन्होंने हमेशा अपने भाइयों भरत, शत्रुघ्न और लक्ष्मण से बिना भेदभाव के प्रेम बनाए रखा।
  10. माता सीता के स्वयंवर में, भगवान शिव के जिस धनुष के माध्यम से स्वयंबर किया गया था, उसका नामपिनाकथा।

5 Lines On Ramayana In Hindi


  1. रामायण के माध्यम से हम विविधता में एकता को समझ सकते हैं, क्योंकि इस महाकाव्य में महाराजा दशरथ की तीन रानियां और चार बेटे थे और सभी में उन्होंने बराबरी से प्रेम भाव बनाए रखा था।
  2. रामायण के मुख्य पात्रों के रूप में हमे राजा दशरथ, कौशल्या, सुमित्रा, केकई, भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान जी, विश्वामित्र, बाली, सुग्रीव और जटायु के बारे में जानकारी हासिल होती है और उनसे हम अच्छी सीख लेते हुए अपने जीवन में भी चरितार्थ कर सकते हैं।
  3. ऐसा माना जाता है कि रामायण के हर एक हजार श्लोक के बाद आने वाले पहले अक्षर से गायत्री मंत्र बनता है।
  4. रामायण में भगवान राम को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है, साथ ही साथ लक्ष्मण जी को शेषनाग और भरत और शत्रुघ्न जी को भगवान विष्णु द्वारा हाथों में धारण किए गए सुदर्शन चक्र और शंख शैल का अवतार माना जाता है।
  5. रामायण ग्रंथ का हम सभी के जीवन में बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है, जहां हम रामायण के अनमोल वचनों को अपने जीवन में लाने की कोशिश करते हैं।

10 Lines On Ramayana In English


  1. Ramayana is considered as an epic in Indian culture, which is mainly composed of two words, Ram + Ayan, which means journey of Rama.
  2. The Ramayana describes the life of Lord Shri Ram, in which Lord Rama is considered as the seventh incarnation of Lord Vishnu.
  3. It is believed that in a religious text like Ramayana, we get the essence of our life and which we can use.
  4. There are about 7 Kandas in Ramayana, consisting of 24000 verses, which was written by the great poet Valmiki.
  5. Ramayana was written in Sanskrit language, but its Hindi version has been done by Tulsidas ji.
  6. Ramayana inspires us to maintain relationships and at the same time we learn about the victory of good over evil.
  7. The Ramayana mainly consists of seven Kandas, namely Balakand, Ayodhyakanda, Aranyakand, Kishkindhakanda, Sundarakand, Lankakand and Uttarkand respectively.
  8. Ramayana inspires patience and faith, which is difficult to see in today’s time.
  9. Lord Shri Ram is referred to as Maryada Purushottam in the Ramayana, where he always tried to keep his subjects happy and he always maintained love for his brothers Bharata, Shatrughna and Lakshmana without discrimination.
  10. In the Swayamvara of Mother Sita, the bow of Lord Shiva through which the swayambar was performed was named “Pinaka”.

5 Lines On Ramayana In English


  1. Through Ramayana we can understand the unity in diversity, because in this epic, Maharaja Dasharatha had three queens and four sons and in all he maintained equal love.
  2. As the main characters of Ramayana we get information about King Dasharatha, Kaushalya, Sumitra, Kekai, Lord Rama, Mata Sita, Lakshmana, Bharata, Shatrughna, Hanuman ji, Vishwamitra, Bali, Sugriva and Jatayu, which helps us in life to do better.
  3. It is believed that the Gayatri Mantra is formed from the first letter that comes after every thousand verses of Ramayana.
  4. In the Ramayana, Lord Rama is believed to be an incarnation of Lord Vishnu, as well as Lakshmana as Sheshnag and Bharat and Shatrughna as an incarnation of the Sudarshan Chakra and conch shell.
  5. There is a huge impact of Ramayana Granth in the life of all of us, where we try to bring the precious words of Ramayana into our lives.

इन्हे भी पढ़े :-

तो यह थे वह 10 पंक्तिया रामायण के बारे में। आशा करता हूं कि रामायण पर हिंदी और इंग्लिश में 10 पंक्तिया (10 Lines On Ramayana In Hindi And English) आपको पसंद आयी होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है, तो इस लेख को सभी के साथ शेयर करे।

Sharing is caring!